बड़े कलाकारों की प्रताड़ना नए कलाकारों को झेलना ही पड़ता है : अभिषेक खन्ना
० संत कुमार गोस्वामी ० स्टार भारत पर हिंदी सीरियल अजुनी का प्रसारण हो रहा है । इसमें अभिषेक खन्ना मांगी राम का किरदार निभा रहे है ।एक्टर अभिषेक खन्ना से अजूनी सीरियल में उनके अभिनय को लेकर बातचीत हुई इन्होने बहुचर्चित कलाकारों के साथ 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। 300 से ज्यादा एड फिल्म कर चुके हैं । क्रिकेटर महेंद सिंह , विराट कोहली, शाहरुख खान , सलमान खान ,धोनी के साथ भी काम कर चुके है । नेक इरादे सच्ची लगन कुछ कर गुजरने की ललक आज सफल एक्टर की राहों में कामयाबी की दस्तान , दर्शको की बन रहे पहली पसंद , इन्होंने अबतक बहुचर्चित टीवी सीरियल सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, सी आई डी , प्रीतम प्यारे और वो, रामदेव बाबा, जेजे ,फेयर फाइल, आहट,आदि में अभिनय कर चुके हैं । हिंदी फिल्म संजू एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ भी अभिनय कर अपनी पहचान बुलंदियों तक सफर कर चुके है । अभिषेक का कहना है कि हर के साथ जिंदगी में चैलेंज होता है पर डट कर सामना करना पड़ता है । सिंघम रिटर्न हिंदी फिल्म अजय देवगन और करीना कपूर के साथ काम कर चुके हैं । इस फिल्म में शूटिंग के दौरा...