राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के फिल्मों की पहली लिस्ट जारी
० आशा पटेल ० जयपुर । राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 11वां संस्करण, 1 से 5 फरवरी 2025 तक जोधपुर के INOX PVR, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ किले में आयोजित किया जाएगा। इस साल का फेस्टिवल "सिनेमास्थान - अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान " थीम पर आधारित होगा इसके साथ ही, यह आयोजन RIFF की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है। 11वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 की पहली सूची जारी की गई, जिसमें कुल 28 फिल्मों का चयन हुआ है, जिनमें 14 फीचर फिल्म और 14 नॉन-फीचर फिल्में शामिल हैं। फीचर फिल्म श्रेणी में मलयालम फीचर फिल्म रॉटन सोसाइटी (निर्देशक: एस एस जिष्णु देव, निर्माता: जिनू सेलिन, स्निहल राव), असमिया फीचर फिल्म शिकार (निर्देशक: देबांगकर बोरगोहेन, निर्माता: शैम भट्टाचार्य , मित्रा भट्टाचार्य ), पंजाबी फीचर फिल्म जहांकीला (निर्देशक: विक्की कदम, निर्माता: सतिंदर कौर), फ्रांसीसी-तमिल-इंग्लिश फीचर फिल्म रेटॉर अ पोंडीचेरी (निर्देशक: डॉ. रघुनाथ मानेट, निर्माता: रघुनाथ मानेट और डिडीयर बेलोक), कन्नड़ फीचर फिल्म सुमा द फ्लावर (निर्देशक: रश्मि ...