ऊर्जा स्वराज फाउंडेशन का जयपुर अध्याय का हुआ शुभारंभ
० आशा पटेल ० जयपुर । राष्ट्रीय उद्यमिता केंद्र, जयपुर में आयोजित ऊर्जा स्वराज फाउंडेशन ने जयपुर अध्याय का शुभारंभ किया। अपने विशेषज्ञ के साथ, भारत के सोलर मैन के रूप में प्रसिद्ध प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस पल को अत्यधिक शौर्य और सम्मान से गोरवान्वित किया । ऊर्जा स्वराज जयपुर टीम, जो ऊर्जा संरक्षण को समर्पित व्यक्तियों से समृद्ध हमारा गौरवशाली परिचय कराती है, इस दौरान चेपटर की अध्यक्ष बनी डॉ सुदिप्ति अरोड़ा - डॉ. बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नॉलॉजी के अनुसंधान वैज्ञानिक और सहायक निदेशक, जो अब इसके अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हो चुकी हैं, मिस राशि जैन- पत्रिका फाउंडेशन की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, और डॉ श्रेया अग्रवाल 'हैपी कॉलर' की संस्थापिता, जो अब उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हो चुकी हैं, डॉ सुमित झालानी पिनाका सोलर पावर के सह-संस्थापक, जो सचिव के पद पर रहेंगे, और डॉ सोनिका सक्सेना डॉ. बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नॉलॉजी की उपाध्यक्ष, जो इसके कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हो गई हैं। सम्मानित मेहमानों में श्र...