संदेश
जून 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन के जीवित सेनानी एकत्रित हुए
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० बापू के सेवाग्राम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के 5 जून 1974 के सम्पूर्ण क्रांति के आह्वान के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन के जीवित सेनानी एकत्रित हुए और दो दिनों तक आंदोलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, विषयवस्तु , चुनौतियां, सफलताएं और विफलताओं पर सघन चर्चा की तथा आज देश के समक्ष उत्पन्न राजनीतिक , आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक , सांस्कृतिक तथा अन्य गंभीर चुनौतियों का सामना करने का आत्म आह्वान के साथ जन आह्वान का प्रस्ताव पारित किया । इस अवसर पर सम्पूर्ण क्रांति घोषणा के 50 वर्ष : मूल्य,लक्ष्य और मुक्त चिंतन ( व्याख्यान संकलन) का लोकार्पण भी हुआ । इस समागम में तरुण शांति सेना, छात्र युवा संघर्ष वाहिनी, सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी, सर्व सेवा संघ, सर्वोदय मंडल, लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान, जे पी फाउंडेशन तथा अन्य संगठनों ने भागीदारी की ।