संदेश

मार्च 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्मृति आयोजन : यादों की खिड़कियों से सुरेश सलिल : पंद्रह सौ लोकार्पित पुस्तकों के कक्ष का उद्घाटन

चित्र
० ओम पीयूष ०  उन्नाव : विश्वंभर दयालु त्रिपाठी राजकीय जिला पुस्तकालय के सभागार में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ। विगत बाइस फरवरी को कवि, लेखक, अनुवादक, संपादक, समीक्षक सुरेश सलिल की प्रथम पुण्य तिथि पर स्मरण सुरेश सलिल आयोजन के साथ उनकी तकरीबन पंद्रह सौ लोकार्पित पुतकों के कक्ष का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन रंग सस्था "अनुष्ठान" ने किया था।  रंग सस्था के आयोजक द्वय मृदुला पंडित और विजय पंडित की विशिष्ट भागीदारी और उनके सहयोगी सदस्यों की सक्रिय भूमिका ने आयोजन को बेहद शानदार - जानदार बना दिया। कार्यक्रम स्मरण सुरेश सलिल की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार - कवि डॉ महेश चंद्र मिश्र विधु, मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी, उन्नाव नम्रता सिंह, विशिष्ट अतिथियों प्रोफेसर डॉ. रश्मि दीक्षित, लखनऊ, इतिहासकार लेखक सुधीर विद्यार्थी बरेली, पूर्व विशेष कार्याधिकारी पुस्तकालय प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश शासन डॉ मृदुला पंडित लखनऊ,  सलिल जी के सुपुत्र नाट्य आलोचक संगम पांडेय जनकवि कमल किशोर श्रमिक कानपुर कवयित्री एक्टिविस्ट रेणु शुक्ला पूर्व प्राचार्य, साहित्यकार डॉ रामनरेश, लेखक नाट्य न...

Dasna Ghaziabad एड बाबर मुख़्तार बने "ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी" के नए...

चित्र

शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत निगम ने बनाया नया कीर्तिमान पीएम को महिलाओं ने चिट्ठी लिखने का रिकोर्ड बनाने पर अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतिम दिन नगर निगम ग्रेटर द्वारा नया कीर्तिमान बन गया । गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड की टीम ने महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह अवार्ड शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत अभी तक प्रधानमंत्री को महिलाओं द्वारा लिखी गई चिट्ठी के अन्तर्गत कीर्तिमान बनाने के लिये दिया गया है। इस अवसर पर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने कहा की यह जीत आप सब की है कहा कि विकसित भारत की संकल्पना तभी साकार होगी जब नारी सशक्त होगी। कार्यक्रम में  मातृ शक्ति का भारत निर्माण में योगदान विषय पर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ एवं आईएएस श्रेया गुहा एवं जेडीसी मन्जू राजपाल ने अपने विचार रखे। सत्र को आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने माड्रेट किया। आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह पहला कदम है जिससे एक नारी सक्षम हो सकती है। आईएएस श्रेया गुहा ने बताया कि बेटी को उड़ान का मौका दे उन्हें सर्पोट करे और उन्हें...

गीतांजलि ने दिल्ली में अपना अल्ट्रा-लक्जरी सैलून लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत के अग्रणी हाई-स्ट्रीट ब्यूटी डेस्टिनेशन, गीतांजलि सैलून -जिसकी पूरे भारत में 170 से अधिक सैलून की श्रृंखला है, उन्होंने एंबिएंस मॉल, वसंत कुंज में अपने अल्ट्रा-लक्जरी आउटलेट का अनावरण किया। प्रबंध निदेशक और सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट, सुमित इसरानी ने कहा, “हम एंबिएंस मॉल, वसंत कुंज में अपने नए और बेहतर गीतांजलि सैलून के लॉन्च की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हैं। 4,000 वर्ग फुट में फैला सैलून अब ऊंचे और विस्तारित अंदरूनी हिस्सों के साथ पेश किया गया है। पिछले 35 वर्षों में, गीतांजलि सैलून हमेशा पेशेवर सुंदरता में अग्रणी रहा है, चाहे वह बालों का रंग हो, बालों की और त्वचा की देखभाल हो। हम अनुकूलन में विश्वास करते हैं और ग्राहकों को सर्वोत्तम श्रेणी की सेवाएँ और उत्पाद प्रदान करना जारी रखेंगे।'' उद्घाटन समारोह का नेतृत्व करने वाले बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल है। इस अवसर पर, देओल ने कहा, “मुझे गीतांजलि सैलून की यात्रा का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है क्योंकि वे सौंदर्य उद्योग में विलासिता और उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करते हैं।  एंबिएंस मॉल में पुनर्नि...

राष्ट्रिय संस्कृत संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो के के मिश्र नहीं रहे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली । कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने अपने तथा समस्त केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिवार की ओर से प्रो के के मिश्र (प्रो कमला कान्त मिश्र) ,पूर्व निदेशक, राष्ट्रिय संस्कृत संस्थान, दिल्ली ( वर्तमान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली) के देहावसान पर दु:ख प्रकट करते कहा है कि मूलतः मिथिला निवासी ( मधुबनी, बिहार) प्रो मिश्र ने केवल राष्ट्रिय संस्कृत संस्थान ,अपितु एनसीईआरटी के संस्कृत प्रकल्प के अध्यक्ष के रूप में भी संस्कृत के विकास में महनीय योगदान दिया है ।  साथ ही साथ तत्कालीन मानव विकास मन्त्रालय ,भारत सरकार के भाषा विभाग के संस्कृत सलाहकार के रुप में भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया । इसके अतिरिक्त दक्षिण के सरकारी संस्थान में भी उन्होंने अपनी सेवा दी । इस तरह संस्कृत विद्या तथा कुशल आकादमिक प्रशासन के क्षेत्रों में उनके योगदानों को स्मरण किया जाएगा । हम संस्कृत परिवार इस शोक के क्षण में श्रद्धांजली अभिव्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें देवलोक में स्थान दें तथा कुटुम्ब जनों को दु:ख सहने का संबल भी । उनके देहा...

एड बाबर मुख़्तार बने ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी के नए सदर

चित्र
० इरफ़ान राही ०  डासना , उत्तर प्रदेश : होटल कृष्ण सागर डासना गाजियाबाद में ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमे कमेटी के आजीवन सदस्यों (लाईफ टाइम मेंबर्स) और सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आग़ाज़ इक़बाल असद सैफ़ी द्वारा क़ुरआन शरीफ की तिलावत और इरफान राही सैदपुरी द्वारा नबी पाक स० की नात शरीफ़ से हुआ। मीटिंग का संयोजन मुबीन सैफी, इमरान सैफ़ी और नाज़िम सैफ़ी द्वारा किया गया। मंच से सैफ़ी सरनेम देने वाले सभी मरहूम बुजुर्गों को ख़िराजे अक़ीदत पेश की गई। आए सभी मेहमानों का बैज लगा कर इस्तकबाल किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैफी रत्न अवार्ड से सम्मानित मास्टर अली शेर सैफी ने की।मुख्य अथिति हाजी मुहम्मद अख्तर सैफी रिटायर्ड DSP रहे। मंच संचालन इरफान राही सैदपुरी ने किया। सदारती ख़ुत्बा मास्टर अली शेर सैफी ने बड़े जोशो खरोश के साथ पेश किया। एड. सरवर आलम सैफी ने दूर दराज से आए मेहमानों का शायरी अंदाज़ में इस्तकबाल किया। एड. बाबर मुख्तार सैफी ने ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी के अब तक गुजरे शानदार सफर पर रोशनी डाली जिसमें सैफ़ी ...