स्मृति आयोजन : यादों की खिड़कियों से सुरेश सलिल : पंद्रह सौ लोकार्पित पुस्तकों के कक्ष का उद्घाटन
० ओम पीयूष ० उन्नाव : विश्वंभर दयालु त्रिपाठी राजकीय जिला पुस्तकालय के सभागार में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ। विगत बाइस फरवरी को कवि, लेखक, अनुवादक, संपादक, समीक्षक सुरेश सलिल की प्रथम पुण्य तिथि पर स्मरण सुरेश सलिल आयोजन के साथ उनकी तकरीबन पंद्रह सौ लोकार्पित पुतकों के कक्ष का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन रंग सस्था "अनुष्ठान" ने किया था। रंग सस्था के आयोजक द्वय मृदुला पंडित और विजय पंडित की विशिष्ट भागीदारी और उनके सहयोगी सदस्यों की सक्रिय भूमिका ने आयोजन को बेहद शानदार - जानदार बना दिया। कार्यक्रम स्मरण सुरेश सलिल की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार - कवि डॉ महेश चंद्र मिश्र विधु, मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी, उन्नाव नम्रता सिंह, विशिष्ट अतिथियों प्रोफेसर डॉ. रश्मि दीक्षित, लखनऊ, इतिहासकार लेखक सुधीर विद्यार्थी बरेली, पूर्व विशेष कार्याधिकारी पुस्तकालय प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश शासन डॉ मृदुला पंडित लखनऊ, सलिल जी के सुपुत्र नाट्य आलोचक संगम पांडेय जनकवि कमल किशोर श्रमिक कानपुर कवयित्री एक्टिविस्ट रेणु शुक्ला पूर्व प्राचार्य, साहित्यकार डॉ रामनरेश, लेखक नाट्य न...