संदेश

जनवरी 1, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

1 लाख से भी अधिक फास्‍टैग प्रतिदिन जारी किए जा रहे हैं

चित्र
फास्‍टैग को अपनाने में काफी आसानी होने से राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहन चालक पहले से ही काफी अच्‍छा महसूस कर रहे हैं, जिससे टोल प्‍लाजा पर बाधाओं को कम करने और वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने में काफी मदद मिल रही है। फास्‍टैग रिचार्ज कराने को काफी आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने हाल ही में रिचार्ज के कई अन्‍य तरीकों में भीम यूपीआई एप को भी शामिल कर लिया है। इसने किसी भी यूपीआई पंजीकृत बैंक के जरिए फास्‍टैग को रिचार्ज कराने का मुद्दा सुलझा लिया है। 15 दिसम्‍बर 2019 से 'फास्‍टैग' के जरिए इलेक्‍ट्रॉनिक टोल संग्रह पर अमल के साथ ही फास्‍टैग की बिक्री ने काफी तेजी पकड़ ली है। 1.15 करोड़ से भी अधिक फास्‍टैग तो पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जबकि‍ 1 लाख से भी अधिक फास्‍टैग प्रतिदिन जारी किए जा रहे हैं। फास्‍टैग वाहन चालकों को राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्‍लाजा से गुजरने में काफी सहूलियत प्रदान करता है। यह राजमार्गों पर एक त्‍वरित एवं सुविधाजनक टूल या साधन के रूप में काफी मददगार साबित हुआ है, जो डिजिटल इंडिया के सच्‍चे प्रतीक को दर्शाता है। क्षेत्रीय अधिकारियो...

विश्व के फिल्म फेस्टीवल्स की हिस्ट्री में पहली बार नॉन फिक्शन [डाक्यूमेंटरी] फिल्म से फेस्टीवल का आगाज़

चित्र
जयपुर । वर्ष 2020 की भव्य शुरुआत या यूं कहें सिनेमाई आगाज़ होने को है। पांच दिनों तक सिलसिलेवार दुनिया भर से आई फिल्मों का प्रदर्शन, संवाद, चर्चाएं और सिनेमाई जगत् से जुड़ा बहुत कुछ होने जा रहा है। अपनी ख़ास पहचान स्थापित कर चुके जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [जिफ] 2020 का भव्य शुभारम्भ होने जा रहा है और गुलाबी नगरी ही नहीं, विश्व भर के सिनेप्रेमियों में इसे लेकर अति उत्साह और रोमांच है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ इस वर्ष 17 से 21 जनवरी को आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जी.टी. सेन्ट्रल में होने जा रहा है।   जिफ 2020 की ओपनिंग सेरेमनी 17 जनवरी को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम पांच बजे से होगी ,  जहां फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्मों का प्रदर्शन होगा। डॉक्यूमेंट्री फिल्म   अमेरीकन मिरर :  इंटीमेशंस ऑफ इमॉर्टेलिटी   से उठेगा जिफ 2020 का पर्दा सफलता के नए प्रतिमानों के साथ, अपने 12वें वर्ष में प्रवेश कर रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म...

हर्ष भरा – वर्ष नया

चित्र
हर्ष भरा – वर्ष नया जग में नया वर्ष आया   दिशाओं में रव हर्ष है गूंजा l उम्मीदों को जगाने  उमंगों को भरने  फिर से सोत्साह आया l छिपे जन - मन में बीज आस्था के  पुनः अंकुरित करने आया l  जीवन में आशाओं के नव तरंग  आलोड़ित करने आया l  अतीत के पतझड़ को भुलाकर  वर्तमान के नव वसंत को भरने आया l दुःख के अंधियारे को दूर कर  सुख के नवल किरण बिखेरने आया l समता समभाव को बढ़ाकर  मनुष्यता का संचार जन मन में करने आया l  नारी स्वाभिमान की रक्षा कर जग में  नारी सुरक्षा का भाव बढाने आया l असुरक्षा अन्याय अत्याचार आदि से त्रस्त जन मन को सुस्थिर आश्वासन देने आया l  आतंक की अति से पीड़ित जग को - आतंक का उन्मूलन कर जग से – जग में  शान्ति - सुमन विकसित करने आया l                         *****//*****