RAJSTHAN कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 में मिलेगा गैस सिलेण्डर तथा महिला को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये
० संवाददाता द्वारा ० अग्निपथ योजना लागू कर केन्द्र सरकार ने किसान के बेटों के साथ जो धोखा किया है उसका बदला लेने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने तीन काले कृषि कानून लाकर 15 महिने तक किसानों को खून के आंसू रूलाये व सड़कों पर बैठने को मजबूर किया, इस नुकसान की भरपाई करने के लिये भाजपा से बदला लेने हेतु 25 नवम्बर को मशीन पर हाथ के निशान को दबाकर कांग्रेस को वोट देने का कार्य करना होगा । जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पद्मश्री स्व. शीशराम ओला की मूर्ति अनावरण एवं इस अवसर पर अरडावता, तहसील चिड़ावा, जिला झुन्झुनूं में आयोजित विशाल जनसभा को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सम्बोधित किया तथा मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने स्वागत भाषण दिया। सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से वादा करते हुये दो गारंटी दी है कि प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने पर एक करोड़ पांच लाख परिवारों को रूपये 500 में गैस सिलेण्डर मिलेगा तथा एक करोड़ से अधिक र...