संदेश

जून 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिफ़्फ़ मुंबई पाँचवें सीज़न में ओमपुरी फाउंडेशन के साथ मिलकर करेगा धमाल

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  मुंबई - बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का नया सीज़न एक बार फिर आरंभ हो चुका है। इस बार बिफ़्फ़ मुंबई का पाँचवाँ सीज़न ओमपुरी फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वधान मे संपन्न होगा। ओमपुरी फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मरहूम ओमपुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने इसकी घोषणा मुंबई में हुए चौथे बिफ़्फ़ फेस्टिवल के मंच से की थी। बिफ़्फ़ फाउंडर और चेयरपर्सन प्रतिभा शर्मा ने बताया कि इस बार बिफ़्फ़ मुंबई ओमपुरी फाउंडेशन के साथ मिलकर फेस्टिवल करने जा रहा है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा अचीवमेंट है। इसकी घोषणा मुंबई में संपन्न हुए चौथे फेस्टिवल में नंदिता पुरी द्वारा की जा चुकी है।  प्रतिभा शर्मा ने यह भी बताया अभी तक बिफ़्फ़ मुंबई के चार फेस्टिवल हो चुके हैं जो उम्मीद से बहुत अधिक सफल रहे हैं। इन चार सालों में फेस्टिवल में जिन ऊंचाइयों को छुआ है वह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि बेशक अन्य बड़े फेस्टिवल के मुकाबले हमारा फेस्टिवल नया है लेकिन जिस लगन और प्रतिभा के साथ वह आगे बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब इसका शुमार भी बड़े-बड़े फेस्टिवल में होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया क...

कलानेरी में उभरते कलाकारों का शो "रंगकोश. कला की खुशबू" का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | कलानेरी आर्ट गेलरी में एक बहुउद्देशीय कला शो "रंगकोश... कला की खुशबू " का उद्घाटन हुआ । उद्घाटन यशवन्त व्यास, श्रीगोपाल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, गैलरी ओनर सौम्या विजय शर्मा, प्रमोद शर्मा रिटायर्ड बैंकर एवं  महेश शर्मा जर्नलिस्ट ने कई प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में किया। यह शो उन युवा नवोदित कलाकारों को मंच देगा जिन्हें लोगों तक पहुंचने की जरूरत है और वे अपना काम बेच सकते हैं। पहले संस्करण में केशव कश्यप, जयपुर जिनकी छह कृतियाँ प्रदर्शन पर हैं और उन्होंने हाल ही में राज्य पुरस्कार जीता है।  कपिल खन्ना, अजमेर जो एक मूर्तिकार हैं कलाकृतियों को बनाने के लिए ग्रेनाइट वेस्ट पर काम करते हैं।  अभिषेक सैनी, जयपुर ने अपनी तीन पेंटिंग्स में राजस्थान की संस्कृति को दर्शाया है। सुश्री आरुषि राणा, वनस्थली ने अपनी शैली में समकालीन कार्य किया है। प्रतीक पांचाल, मुंबई ने भगवान राम और कृष्ण पर एक साथ काम किया और कुछ खूबसूरत भूमि परिदृश्य भी चित्रित किए। लक्ष्मीकांत शर्मा, जयपुर जो प्रकृति और उसके जानवरों के लिए हमारी लुभावनी कला को आकार देने के...

गांधी जयंती के दिन दिल्ली में आयोजित होगी "पानी पंचायत"

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - तरुण भारत संघ के स्वर्णिम 50वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर तरुण आश्रम, भीकमपुरा अलवर, राजस्थान में "पाणी पंचायत" का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी 48 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी पानी के मुद्दे पर देशभर से 150 से अधिक लोग शामिल हुए। देश में बढ़ रहे सुखाड़ - बाढ़ की मुक्ति की युक्ति ढूढने के लिए यह पंचायत कारगर साबित हुई। यह पानी पंचायत तीन सत्रों में आयोजित की है । जिनका संचालन भारत के प्रख्यात पर्यावरण जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने किया।  इसके प्रथम सत्र में  प्रो. राणा प्रताप सिंह, डॉ. विनोद कुमार मिश्र, अनिल शर्मा, इबाहिम खान, डॉ. संजय सिंह के पानी पंचायत में 16 वादियों ने पानी पंचायत के समक्ष अपनी-अपनी मौखिक याचिकाऐं दर्ज करायीं। इन तमाम बयानों और बहसों के आधार पर निम्नलिखित निणर्य लिए गए कि,अभी तक नदियों के सुधार के लिए बनाये गये विभिन्न योजनाओं पर हुए खर्च के विवरण के लिए सीएजी रिर्पोट एक महिने में सार्वजनिक किया जाये। नदियों और तालाबों को संरक्षित करते हुए इन पर होने वाले हर तरह के अतिक्रमण को सरकार शीघ्र मुक्त कराये और इसकी जिम्मेदारी तय की जाये...

हरे कृष्ण कल्चर कैंप में आयोजित हुआ टेलेंट हंट और पुरस्कार वितरण सामरोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - बच्चों को अपनी संस्कृति, संस्कारों से जोड़ने के लिए और उनकी गर्मियों की छुट्टियों को सार्थक बनाने के लिए हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर हर साल कल्चर कैंप का आयोजन करता है, जिसमे बच्चों को तरह तरह की आध्यात्मिक और कलात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाता है| कल्चर कैंप मे बच्चों ने भारतीय म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कत्थक नृत्य , भगवद्गीता श्लोक, ड्रामा, कीर्तन, आर्ट क्राफ्ट, थिएटर, ड्राइंग, पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण लिया | कल्चर कैंप के पहले बैच का समापन बच्चों के भव्य टैलेंट हंट समारोह के साथ संपन्न हुआ जिसमे प्रतिभागी बच्चों ने स्टेज पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियां दी  | हरे कृष्ण कल्चर कैंप के टैलेंट हंट के मुख्य अतिथि थे प्रो. डा. टी. एन. माथुर, वाईस चांसलर, आई आई एस यूनिवर्सिटी | हरे कृष्ण मूवमेंट के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास जी भी समारोह में उपस्थित थे उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| टैलेंट हंट में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही जीवन में आध्यात्मिक प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया गया | स्टेज पर परफॉर्म करन...