राजस्थान के लोगों की प्यास बुझाने वाली महत्वकांक्षी परियोजना पर केन्द्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया
० संवाददाता द्वारा ० " केन्द्र की भाजपा सरकार राजस्थान से 25 में से 25 सांसद जिताने के बावजूद राजस्थान की जनता से किये गये वादे की अनदेखी कर रही है तो केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहम को झुकाने के लिये केन्द्र के विरूद्ध आन्दोलन करने के अलावा कोई रास्ता शेष नहीं रहा है"। जयपुर । पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों का सम्मेलन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश की महत्वकांक्षी परियोजना ईआरसीपी से संबंधित तथ्यों की जानकारी प्रदान करने हेतु इस योजना से लाभान्वित होने वाले समस्त 13 जिलों के जनप्रतिनिधियों ए...