संदेश

दिसंबर 13, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

KHORI VILLAGE समर्थन में पैदल मार्च Social Activist March { Qutub Mail }#

चित्र

दीपिका पादुकोण होगी पॉटरी बार्न की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली :  दुनिया भर में पॉटरी बार्न को होम फर्निशिंग इंडस्ट्री क्षेत्र में अपनी सेवा और गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जाना जाता है। ऐसे उत्पाद जो लंबे समय तक चलते हैं और वनों को भी नुकसान नहीं पहुंचाते। पॉटरी बार्न की उत्पाद श्रृंखला में फर्नीचर, बिस्तर, स्नान, कालीन, पर्दे, टेबलटॉप, लाइटिंग और सजावटी सामान शामिल हैं। दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल-फर्स्ट, डिज़ाइन-आधारित और सस्टेनेबल होम रिटेलर ‘पॉटरी बार्न’ ने प्रतिष्ठित इंटरनेशनल सेलिब्रिटी दीपिका पादुकोण को ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर साइन किया है। ब्रांड एम्बेसडर होने के साथ दीपिका, पॉटरी बार्न के साथ मिलकर एक कलेक्शन लाने की तैयारी में भी हैं। पॉटरी बार्न, विलियम्स-सोनोमा, इंक. का एक पोर्टफोलियो ब्रांड है और इसी सितंबर में कंपनी ने रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में पहला स्टोर दिल्ली में खोला था। दीपिका पादुकोण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में पॉटरी बार्न की इन-हाउस डिज़ाइन टीम के साथ मिलकर एक नए कलेक्शन पर काम करेंगी जिसे 2023 में लॉन्च किया जाएगा। दीपिका पादुकोण ने इस साझेदारी पर खुशी...

नाटक 'मुगल बच्चा' में दी अहंकार न करने की सीख

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः जवाहर कला केंद्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत नाटक ‘मुगल बच्चा’ का मंचन किया गया। इस व्यंग्यात्मक नाटक ने न केवल दर्शकों को हंसाया, बल्कि कई जगह भावुक करते हुए अहंकार न करने की सीख भी दी। महमूद अली ने इस्मत चुगताई की कहानी का नाट्य रुपांतरण कर न केवल निर्देशक की भूमिका निभाई बल्कि इस एकल नाट्य प्रस्तुति में 11 किरदारों को मंच पर बखूबी साकार किया। नाटक के नाम में ही इसका सार छिपा है। यह कहानी है काले मियां और उसकी पत्नी गौरी बी की। दोनों मुगल खानदान से ताल्लुक रखते हैं। दोस्तों के मजाक से आहत होकर अपने अहंकार की संतुष्टि के लिए काले मियां पत्नी का घूंघट ना उठाने की कसम खा लेता है। वह गौरी बी को घूंघट उठाने को कहता है, इससे दोनों में ठन जाती है। काले मियां की इस बचकाना हरकत के चलते वह अपनी पत्नी का चेहरा भी नहीं देख पाता। जीवन के आखिरी पड़ाव पर जब गौरी बी घूंघट उठाने को राजी होती है तो काले मियां का इंतकाल हो जाता है। नाटक में प्रकाश परिकल्पना गगन मिश्रा व मंच परिकल्पना अभिषेक झांकल की रही। अनीस कुरैशी ने नृत्य परिकल्पना तो शाहरुख खान ने संगीत संचालन की भूम...

इंडियन टेली अवार्ड' में छाया पाखी हेगड़े ग्लैमरस अंदाज में आयी नजर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई -भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद अब टीवी जगत में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में अवार्ड शो में पहुंची . टीवी के सबसे पॉपुलर अवार्ड शो 'इंडियन टेली अवार्ड' का आयोजन रविवार को मुंबई के फिल्म सिटी में किया गया . इस मौके पर कई तमाम फिल्म और टीवी जगत के कलाकार शामिल हुए . इसी बीच पाखी हेगड़े और उनके शो 'रज्जो' से जुड़े कई कलाकार भी शामिल हुए . इस अवार्ड शो को लेकर पाखी काफी उत्साहित दिखी . पाखी ने बताया 'यह अवार्ड शो का इंतजार हर कलाकार को पुरे साल रहता है. शो के दौरान हम कई कलाकारों से मिलते है और अवार्ड शो में होने वाले परफॉरमेंस को एन्जॉय करते है ."

जयरंगम 2022 - सिने सितारों की चमक से रोशन होगा जयपुर

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः 18 से 24 दिसंबर तक होने वाला 11वां जयरंगम जयपुर थिएटर फेस्टिवल कई मायनों में खास रहेगा। महोत्सव में हिस्सा लेने वाली सिने जगत की हस्तियों की फेहरिस्त काफी लंबी है। 7 दिन तक जवाहर कला केंद्र अभिनेता, गीतकार, कहानीकार, निर्देशकों से आबाद रहने वाला है। जयरंगम के दौरान जवाहर कला केंद्र में तीन पारियों में कुल 20 नाटक होंगे। इनमें से 16 नाटक ऐसे हैं जो जयपुर में पहली बार देखने को मिलेंगे। इस दौरान 7 दिवसीय ‘द अपस्टेज प्रोजेक्ट’ वर्कशाॅप में अतुल सत्य कौशिक समेत अन्य थिएटर विशेषज्ञों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कृष्णायन में विनय शर्मा के निर्देशन में नाटक ‘दोष’ से कार्यक्रम का आगाज होगा। इसमें अभिनेता हर्ष खुराना व अभिनेत्री सारिका सिंह अपना हुनर दिखाएंगे। हर्ष खुराना ने कई टीवी सीरियल व फिल्मों में किरदार निभाया है। वहीं सारिका सिंह बाॅम्बे वेलवेट, जग्गा जासूस जैसी फिल्मे की है। 18 दिसंबर को दोपहर 4 बजे रंगायन में विकास बाहरी के निर्देशन में दरारें नाटक होगा। वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स में बंटी का किरदार निभाने वाले जतिन सरना इस नाटक म...

आम्रपाली दुबे और आर के शुक्ला की फिल्म 'धर्म-अधर्म' का मुहूर्त

चित्र
  ० संवाददाता द्वारा ०  मुम्बई - शिवराम फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'धर्म-अधर्म का मुहूर्त मुंबई में किया गया। फिल्म में भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आएगी। फिल्म के मुहूर्त के मौके पर आम्रपाली दुबे सहित फिल्म से जुड़े कई सदस्य शामिल हुए।  फिल्म के निर्माता शिवराम और लेखक निर्देशक आर के शुक्ला भी इस खास मौके पर मौजूद थे। मुहूर्त के मौके पर आम्रपाली दुबे ने बात करते हुए अपनी इस फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की। साथ ही कई दिनों बाद एक कांसेप्ट पर काम कर रही है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक के साथ अपनी फिल्म 'धर्म-अधर्म' को लेकर अपनी खास प्रतिक्रिया भी शेयर की।  फिल्म निर्माता शिवराम ने फिल्म के मुहूर्त पर अपनी टीम से जुड़े लोगो के बारे में बताया और साथ ही फिल्म को लेकर अपनी खास सोच प्लानिंग के बारे में भी बाते की। वही लेखक निर्देशक आर के शुक्ला ने फिल्म की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और अपनी टीम से जुड़े बाकि कलाकारों के नाम से भी परदा हटाया और बताया की इस फिल्म में अभी तक मुख्य अभिनेता का चयन नहीं किया गया है...

राजनीति में कायस्थों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगा जीकेसी : राजीव रंजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पटना । ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस राजनीति में कायस्थों की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने और उन्हें शिक्षा, व्यापार , उद्योग , रोजगार, कला - संस्कृति , क्रीड़ा आदि के क्षेत्र में अग्रणी स्थान दिलाने के लिए वर्ष 2023 में व्यापक कार्यक्रम चलाएगा । जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने जीकेसी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि एकजुटता के अभाव में कायस्थ आज राजनीति में हाशिए पर आ गए हैं और जीकेसी कायस्थों के सभी मंचों तथा घटकों को एक साथ लाकर राजनीति में भागीदारी को सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास करेगा ।  उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में जीकेसी राजस्थान के उदयपुर में इस सप्ताह के अंत में 17-18 दिसंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित कर रहा है । इस अधिवेशन में अगले साल के लिए सभी कार्यक्रम तय करने के अलावा 24 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले कायस्थ राजनीति हिस्सेदारी महासम्मेलन की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा |  प्रसाद ने कहा कि दो वर्षों से भी कम की छोटी सी आयु में इस संगठन ने विश्व के दो दर्जन देशों ए...

17 देशो के 44 प्रतिनिधियों की विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी से मुलाकात

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी से राजस्‍थान विधानसभा में 17 देशों के 44 प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। यह दल लोकसभा सचिवालय में 36 वें संसदीय इन्‍टर्नशिप कार्यक्रम में भाग लेने आया है। कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतन्‍त्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्‍थान (प्राइड) द्वारा किया जा रहा है। दल में बांग्‍लादेश, कम्‍बोडिया, गाम्बिया, घाना, गोनिया, ईराक, कजाग्स्तिान, मेसेडोनिया, मालदीव्‍पस, म्‍यांमार, नेपाल, सियाचिल्‍स, श्रीलंका, ताजिकिस्‍तान, तंजानिया, उरूग्‍वे और जिम्‍बाबे के संसदों के अधिकारीगण शामिल थे। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने राजस्‍थान विधानसभा की कार्य प्रणाली के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। डॉ. जोशी ने कहा की विधानसभा की कार्यवाही का संचालन संविधान, विधानसभा के नियमों व नियमावली और समृद्ध परम्‍पराओं के तहत् किया जाता है। उन्‍होंने कहा की विधानसभा के सदस्‍यों की जवाबदेही जनता के प्रति होती है। विधानसभा में जन कल्‍याण के विभिन्‍न विषयों पर सार्थक चर्चा होती है। लोकतन्‍त्र में विभिन्‍न विचारधाराओं के प्रतिनिधि मिलकर जनहित में कार्य क...

केंद्र सरकार की “एक जिला एक उत्पाद” पहल पर जयपुर में कार्यक्रम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "आत्म निर्भर भारत" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" ( एक जिला एक उत्पाद ) विषय पर जागरूकता फैलाने और देश व विदेश के उपभोक्ताओं को राजस्थान में बने उत्पादों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को भारतीय मानक ब्यूरो के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पत्र सूचना कार्यालय की निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने बताया की र्विश्व स्तर पर भारत के उत्पादों की सफलता की कहानियों को आगे लाने के लिए देश के 35 शहरों में वाणिज्य मंत्रालय और पत्र सूचना कार्यालय द्वारा इस तरह के 'ओडीओपी मीडिया इवेंट' आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में कारीगरों और उत्पादकों ने अपने उत्पाद, सरकार ही ओर से उपलब्ध कराई जा रही सहायता व मार्गदर्शन के बारे में भी अपने विचार साझा किए।  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “एक जिला एक उत्पाद” के तहत कार्यक्रमों के बारे में जनता और कारीगरों के बीच जागरूकता फैलाने और देश भर में उपभोक्ताओं को भारतीय उत्पादो...