10 मार्च को महिला दिवस पर शिमर मिसेज ग्रैंड फिनाले में दिखेंगी बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप

० आशा पटेल ० 
जयपुर ./ खुद की शक्ति को पहचान दूसरे को भी मोटिवेट करना, ऐसे जज्बे को सलाम करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं की छुपी प्रतिभा को पहचान देने के उद्देश्य से एंटरप्रेन्योर वूमेन आर्गेनाइजेशन की ओर से सशक्त महिला, सशक्त समाज की थीम पर ब्यूटी पेजेंट शिमर मिसेज राजस्थान का आयोजन नारायणा हॉस्पिटल, ज्योति विद्यापीठ यूनिवर्सिटी और एजुकेट गर्ल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसका ग्रैंड फिनाले बिरला सभागार में 10 मार्च शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शिबानी कश्यप क्राउनिंग और परफॉर्म करेंगी।
इस ग्रेंड फिनाले की आयोजिका अलका अग्रवाल ने प्रेस वार्ता मे बताया की राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई एंट्रीज में से 15 महिलाओं को चयनित किया गया, जिनके लिए 10 दिन के ग्रूमिंग सेशंस जिसमें ब्यूटी एंड स्किन केयर - पूर्णिमा गोयल, डायट एंड वैलनेस डॉक्टर- सुरभि पारीक, इमेज पर्सनालिटी, वॉक एंड ग्रूमिंग कुलदीप वर्मा, कैमरा फेसिंग ऑल अबाउट एक्टिंग स्टूडियो, पब्लिक स्पीकिंग - आर. जे देवांगना द्वारा एक्सपर्ट सेशन लिए जाएंगे। 
वैलनेस पार्टनर न्यूट्री आर्ग और कबीरा ऑयल्स द्वारा गुडनेस एंड वैलनेस ब्रांड एंबेसेडर भी इनमें से चयनित किए जाएंगे जो की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना के मुख्य उद्देश्य से लीडरशिप, फिटनेस, एजुकेशन, सीनियर सिटीजन, ऑटिज्म और गर्भवती महिलाओं जैसे सामाजिक मुद्दों के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रतिभागियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। 7 मार्च को प्री फिनाले का आयोजन एम आई रोड स्थित नाइट जार रेस्टोरेंट में किया जाएगा। जिसमें सब टाइटलस और टैलेंट राउंड की जजिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित ग्रैंड फिनाले में बतौर जज गुजरात से मिसेस इंडिया वेस्ट नेहा चावड़ा, आर्च अकादमी की अर्चना सुराणा, सीए अनिल यादव, एसोचैम महिला विंग कि अध्यक्ष श्वेता चोपड़ा उपस्थित रहेंगे।

अलका अग्रवाल ने बताया कि राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के मुख्य उद्देश्य से हर साल राजस्थान के जिलों की टेक्सटाइल्स को शोकेस किया जाता है। इस बार भी खास आर्च अकादमी के खादी इंस्पायर्ड डिजाइनर आउटफिट्स प्रतिभागी द्वारा रैंप पर शोकेस किए जाएंगे। साथ ही ट्रायबल धरोहर को सहेजने के लिए माउंट आबू और गरासिया कम्युनिटी की महिलाएं खुद के परिधान पहनकर रैंप पर उतरेंगी।

 महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और साथ ही उन्हें अवसर देना जिससे हर उम्र, हर उमंग, हर समाज, हर जाति को एक मंच पर एक साथ देखने का अवसर मिले। अलग-अलग क्षेत्र से आई विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत, हर उम्र की महिलाओं का मेल मिलाप हो और त्यौहार जैसा सेलिब्रेशन होगा इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित शिमर मैसेज राजस्थान के मंच पर l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर