अयोध्या रामजन्मोत्सव के लिये राजयपाल को निमंत्रण

० आशा पटेल ० 
जयपुर। प्राचीन मन्दिर ठिकाना श्रीरामचन्द्रजी, चांदपोल बाजार में 22 जनवरी को अयोध्या रामलला प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले विशाल कार्यक्रम के अंतर्गत रामनवमी एवं दीपावली की तरह ही विशेष उत्सव की तरह मनाया जाएगा। मन्दिर महन्त नरेंद्र तिवाड़ी, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी गोकुल दास माहेश्वरी, सुरेंद्र तिवाड़ी, व कोस्तुभ दाधीच ने राज्यपाल कलराज मिश्र से विशेष रूप से मुलाक़ात कर 22 जनवरी को अयोध्या रामलला प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाली विशेष झांकी तथा विशाल आरती के लिये मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

 राज्यपाल ने कार्यक्रम में पधारने का आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहां की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होना हम सब भारतीयों के लिए गर्व की बात हैं। मंदिर के महंत ने बताया की इस अवसर पर 108 बालिकायें राम स्तुति की नृत्य नाटिका करेंगी। 101 हवाइयों की गर्जना के साथ विशेष भव्य आरती होगी। मन्दिर समाज द्धारा बधाई महोत्सव होगा। रामदरबार का अलौकिक रत्नों से श्रृंगार होगा। विदेशी फूलों के गजरे धारण करेंगे और फूल बंगले में ठाकुरजी महाराज विराजेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन