रियलमी ने सबसे तेज स्मार्टफोन, रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी पेश किया

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -  रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी 12,000 रुपये से कम मूल्यवर्ग में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 45 वॉट के सुपरवूक चार्ज के साथ आ रहा है। इसमें 120 हर्ट्ज़ का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। इसमें वीसी कूलिंग के साथ डायमेंसिटी 6100+ 6एनएम 5जी प्रोसेस है। यह सेगमेंट में सबसे थिन 7.69 मिमी की अल्ट्रा स्लिम बॉडी में होराईज़न डिज़ाईन और 50 मेगापिक्सल एआई कैमरा के साथ उपलब्ध होगा। रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी दो आकर्षक रंगों: मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू में दो स्टोरेज वैरिएंट्स: 4जीबी+128जीबी में 11,999 रुपये में और 6जीबी+128जीबी में 13,499 रुपये में मिलेगा।

रियलमी नार्ज़ो 70 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट और सेगमेंट का सबसे बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। इसमें 120 हर्ट्ज़ का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 45 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 7.97 मिमी के होराईज़न डिज़ाईन के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है। रियलमी नार्ज़ो 70 5जी दो आकर्षक रंगों: मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू तथा दो स्टोरेज वैरिएंट्सः 6जीबी+128जीबी में 15,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी में 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

 रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी 4जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए ग्राहकों को 1000 रुपये का कूपन और 6जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 1500 रुपये का कूपन मिलेगा। रियलमी नार्ज़ो 70 5जी (6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी) वैरिएंट्स के लिए ग्राहकों को रियलमी.कॉम और अमेज़न.इन पर 1000 रुपये के कूपन मिलेंगे। सेल के दौरान रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी 4जीबी+128जीबी 10,999 रुपये और 6जीबी+128जीबी 11,999 रुपये में मिलेगा।

 रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी की अर्ली बर्ड रियलमी.कॉम और अमेज़न.इन पर चलेगी। साथ ही, रियलमी नार्ज़ो 70 5जी की अर्ली बर्ड सेल रियलमी.कॉम और अमेज़न.इन पर चलेगी। इस सेल के दौरान रियलमी नार्ज़ो 70 5जी 6जीबी+128जीबी 14,999 रुपये में और 8जीबी+128जीबी 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इन दोनों स्मार्टफोंस की फ्लैश सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी।  सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने रियलमी नार्ज़ो श्रृंखला में रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी का लॉन्च किया। इस सीरीज़ में दो अत्याधुनिक स्मार्टफोनः रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी और रियलमी नार्ज़ो 70 5जी पेश किए गए हैं।

रियलमी नार्ज़ो स्टाईलिश स्मार्टफोंस की सीरीज़ है, जो यूज़र्स को विस्तृत अनुभव प्रदान करती है। भारत में स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के भविष्य का प्रतिनिधित्व करने वाली रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ का उपयोग करने वाले यूज़र्स की संख्या 16 मिलियन से ज्यादा है। इन डिवाईसेज़ को आधुनिक टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ डिज़ाईन किया गया है, ताकि यूज़र्स अपने अद्वितीय स्टाईल का प्रदर्शन करते हुए ट्रेंड में सबसे आगे रह सकें। ग्राहकों को शॉपिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करते हुए रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ उपलब्ध कराने के लिए रियलमी और अमेज़न ने गठबंधन किया है। 

इस गठबंधन के अंतर्गत यूज़र्स को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ केवल अमेज़न.इन पर मिलेगी। रियलमी की ड्युअल-प्लेटफॉर्म रणनीति के अंतर्गत रियलमी ने अपना पहला ऑनलाईन स्टोर मार्च, 2023 में अमेज़न पर शुरू किया था। इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी के लॉन्च की घोषणा करने की खुशी है। यह यूज़र्स को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं प्रीमियम फीचर्स प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह सीरीज़ स्मार्टफोन के भविष्य का प्रतिनिधित्व करती है, 

जो यूज़र्स को लगातार विकसित होते हुए डिजिटल परिदृश्य में संपूर्ण अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन की गई है। अपनी आधुनिक और शक्तिशाली विशेषताओं के साथ रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी स्मार्टफोन के अनुभव को बदल देगी। भारत में 16 मिलियन से ज्यादा यूज़र्स तक पहुँचकर अपने कदमों का विस्तार करते हुए हमें विश्वास है कि रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी स्मार्टफोन उद्योग में नए मानक स्थापित कर देगी। रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी के साथ कनेक्टिविटी और परफॉर्मेंस का नया युग शुरू करने की तैयारी कर लीजिए।’’

रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी में 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। यह तीव्र चार्जिंग और लंबी बैटरी लाईफ के लिए 45 वॉट के सुपरवूक चार्ज को सपोर्ट करता है। इसका 120 हर्ट्ज़ का स्मूथ डिस्प्ले जीवंत कलर्स और गहरा कॉन्ट्रैस्ट प्रदान करता है ताकि बेहतरीन विज़्युअल अनुभव प्राप्त हो सके। इस स्मार्टफोन में केवल 188 ग्राम वजन की लाईट बॉडी के साथ सेगमेंट का सबसे पतला 7.69 मिमी का अल्ट्रा-स्लिम होराईज़न डिज़ाईन है। साथ ही, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 6एनएम 5जी चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है, जिसमें गहन उपयोग के दौरान भी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वीसी कूलिंग सिस्टम और हीट डिसीपेशन सिस्टम दिया गया है।

 रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, ताकि आप आसानी से हाई रिज़ॉल्यूशन इमेज कैप्चर कर सकें। रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी दो आकर्षक रंगोंः मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू में दो स्टोरेज वैरिएंटः 4जीबी+128जीबी में 11,999 रुपये और 6जीबी+128जीबी में 13,499 रुपये में मिलेगा। रियलमी नार्ज़ो 70 5जी में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट कैमरा, और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे बेहतरीन इमेज क्वालिटी और क्रिस्टल क्लियर एवं खूबसूरत फोटो प्राप्त होते हैं। इस फोन में 7.97 मिमी का होराईज़न डिज़ाईन और केवल 188 ग्राम की लाईटवेट बॉडी है।

 इसमें 120 हर्ट्ज़ का एमोलेड डिस्प्ले जीवंत कलर्स और डीप ब्लैक के साथ बहुत ही शानदार विज़्युअल अनुभव प्रदान करता है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है, और इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है, जो बहुत ही तेज परफॉर्मेंस के साथ हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस के लिए 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ तेज चार्जिंग के लिए 45 वॉट सुपरवूक चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है,

 और एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 से बहुत ही स्मूथ और समझदार यूज़र इंटरफेस मिलता है, जिसमें ज्यादा उपयोगिता के लिए अनेक कस्टमाईज़ेशन विकल्प एवं फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी नार्ज़ो 70 5जी दो खूबसूरत रंगोंः मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू में दो स्टोरेज वैरिएंट्सः 6जीबी+128जीबी, 15,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी, 16,999 रुपये में उपलब्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर