निर्माण श्रमिकों का राज्य सम्मेलन आयोजित, सफर 27 साल के इतिहास की पुस्तक का हुआ विमोचन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान निर्माण एवं जनरल मजदूर यूनियन की ओर से गुलाब उद्यान जयपुर के प्रांगण में निर्माण श्रमिकों के राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में निर्माण श्रमिकों के संघर्षमय से जुड़ी पुस्तक " सफल 27 साल का" का विमोचन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रेमकृष्ण शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट, धर्मपाल सिंह, अतिरिक्त श्रम आयुक्त श्रम विभाग राजस्थान सरकार, चंद्रभान राठौर पूर्व अतिरिक्त श्रम आयुक्त श्रम विभाग जयपुर राजस्थान शामिल हुए।
सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों एवं जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 200 निर्माण श्रमिक व अन्य असंगठित श्रमिक शामिल हुए। राजस्थान निर्माण एवं जनरल मजदूर यूनियन के महामंत्री हरकेश बुगालिया ने बताया कि यह पुस्तक 1996 से 2023 के संघर्ष के सफर का संक्षिप्त सार है। सम्मेलन में धर्मपाल , प्रेम कृष्ण शर्मा, चंद्रभान राठौड़ ने पुस्तक का विमोचन किया व संघर्ष के साथियों का सम्मान करते हुए मोमेंटो भेंट किया।
धर्मपाल अतिरिक्त श्रम आयुक्त महोदय ने कार्यक्रम में आए सभी श्रमिकों को भारत सरकार की ई-श्रम कार्ड की योजनाएं एवं बीओसीडब्लयु बोर्ड की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया।कार्यक्रम में गौरव लाडना, मनोहर लाल , नंदकिशोर, परमानंद, हनुमान फौजी, महावीर पांचाल, विश्राम चौधरी, सुरेश वर्मा, बीना देवी खटीक शामिल हुईं। कार्यक्रम का संचालन मोहित आजाद ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन