द्वारका में देखरेख की कमी से आए दिन सीवर जाम से बुरा हाल

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली । दिल्ली के द्वारका सेक्टर पांच , धौलाधार अपार्टमेंट,प्लॉट न 15 के पास सीवर जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इसे तत्काल संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है। डीडीए के अधिकारी अपना काम कार्यालय तक ही सीमित रखने को मजबूर है । फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन
रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि द्वारका उपनगर के सड़कों पर आए दिन कही न कहीं सीवर का पानी ओवर फ्लो होता रहता है जिसका कारण है नियमित सीवर की सफाई का न होना। उन्होंने कहा ही इस बाबत वे कई बार अधिकारियों से लिखित निवेदन कर चुके है। सोलंकी ने डीडीए के मुख्य अभियंता से निवेदन किया है कि तत्काल सीवर जाम को ठीक कराया जाय ताकि लोगों को परेशानी से छुटकारा मिले।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन