चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट

० आशा पटेल ० 
जयपुर । 17 एवं 18 जून को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की संभावना को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलक्टर प्रकाश राज पुरोहित ने आमजन से संभावित तूफान से सतर्क एवं सुरक्षित रहने के साथ साथ किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर- 0141-2204475, 0141-2204476 एवं टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना देने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की घड़ी में आमजन प्रशासन का सहयोग करें। तेज हवा एवं मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर ही रहें। इस दौरान पेड़ों के नीचे अथवा कच्ची दीवार के सहारे ना खड़े होवें। बिजली के खंबों के नीचे या पास वाहर खड़ा ना करें। टीन शेड वाले घरों दरवाजे एवं खिड़कियां बंद रखें। बड़े हॉर्डिंग्स, विद्युत खंबों तारों व ट्रांसफॉर्म्स से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। पानी के तेज बहाव में वाहन ना उतारें। पशुओं को भी आपदा से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर रखें। डूब क्षेत्र में बसे हुए परिवार चक्रवात से उत्पन्न आपदा के दौरान प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर शरण लेवें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन