सीसीएल के 10वें सीजन के लिए लॉन्च हुई भोजपुरी दबंग की जर्सी

० संत कुमार गोस्वामी ० 
वाराणसी - सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के 10वें सीजन के लिए भोजपुरी दबंग की जर्सी वाराणसी में रिलीज कर दी गई है। इस अवसर पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) के साथ सुपरस्टार व गायक खेसारी लाल यादव और भोजपुरी दबंग की ब्रांड एंबेसडर अक्षरा सिंह व पाखी हेगड़े के साथ ऑनर निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा और विकास सिंह उपस्थित रहे। 
 इस बार भोजपुरी दबंग की टीम नए अंदाज नई फ्रेंचाइजी भारत राइजिन के साथ नजर आने वाली है, जो तेजी से बढ़ते भारतीय खेल और मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है। इसलिए इस बार भोजपुरी दबंग की जर्सी पर भारत राइजिन की मुहर लगी है।

 मौके पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) ने कहा कि सीसीएल के 10वें सीजन में भोजपुरी दबंग के लिए खास होने वाला है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस कड़ी में नई जर्सी भी आ गई है, जो हमारी टीम के मनोबल को ऊंचा करने का काम करेगी। उम्मीद करता हूं कि नई फ्रेंचाइजी के साथ इस बार सीसीएल में हम नया कीर्तिमान स्थापित करें। सीसीएल के इस सफर में हमसफ़र बनने के लिए हम भारत राइजिन के शुक्रगुजार हैं। 

अभिनेता खेसारीलाल यादव ने इस अवसर पर भोजपुरी दबंग की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी टीम पूरी तैयारी के साथ यह सीजन खेलेगी। हम आभार व्यक्त करते हैं भारत राइजिन का, जिनका साथ हमारी टीम को इस बाद मिला है और यह हम सबों को उत्साहित करता है। हमारी कामना है कि हम उनके उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे।

 पाखी हेगड़े ने कहा कि भारत राइजिन के साथ मिलकर भोजपुरी दबंग इस बार सीसीएल में ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए मैदान में उतरेगी। इसके लिए हमारे खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। अक्षरा सिंह ने कहा कि सीसीएल में साल दर साल भोजपुरी दबंग का प्रदर्शन निखरा है। इस बार हारी कोशिश ट्रॉफी जीतने की होगी, इसके लिए हम संकल्प के साथ मैदान में उतरेंगे। भोजपुरी दबंग में दम है और भारत राइजिन उसके जज्बे को फौलाद बनाने का काम करेगी। यह भोजपुरी दबंग के लिए और भारत राइजिन के लिए बेहतरीन अवसर है।

 सीसीएल 10 में इस बार भोजपुरी दबंग के साथ भारत राइजिन का समन्वय चर्चा में है, जहां भारत राइजिन खेल और मनोरंजन इंडस्ट्री में अपना कदम रख चुकी है, वहीं भोजपुरी दबंग को भारत राइजिन के रूप में एक मजबूत फ्रेंचाइजी मिला है, जिसके ऑनर निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा, सुशील मलिक और राहुल मिश्रा हैं, जिन्होंने टीम के जर्सी लॉन्च पर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस