कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने किया नए आईएनआईएफडी कैम्पस का उद्घाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । कमला पोद्दार ग्रुप के 25वें स्थापना दिवस के साथ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन  के नए डिजाइन-केंद्रित एज्यूकेशनल कैम्पस का मानसरोवर स्थित नए कैम्पस का उद्घाटन महिला एवं बाल कल्याण, बाल अधिकारिता कैबिनेट मंत्री, ममता भूपेश बैरवा ने किया। इस दौरान मंत्री ममता भूपेश बैरवा ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी से राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं से जुड़ने और राजस्थान की प्रगति में अपना योगदान देने की बात कही।
उद्घाटन समारोह में आईएनआईएफडी ग्लोबल सीईओ, अनिल खोसला; मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी के चांसलर,प्रवेश दुदानी; बॉलीवुड अभिनेता और सेलिब्रिटी होस्ट, अमन वर्मा; सीएमडी, फर्स्ट इंडिया न्यूज़, जगदीश चंद्र; चीफ मेंटर (आईएनआईएफडी) और स्टार सेलिब्रिटी डिजाइनर, एशले रेबेलो और सेलिब्रिटी ज्योतिष और मोटिवेशनल स्पीकर, संदीप कोचर जैसी कई डिजाइन उद्योग, शिक्षा जगत और सरकारी क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं।
इस अवसर पर कमला पोद्दार ग्रुप की चेयरपर्सन कमला पोद्दार ने बताया कि इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन जयपुर लगातार डिजाइन उद्योग में उभरते ट्रैड्स के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के अनुरूप, केपीजी द्वारा आईएनआईएफडी का नया कैम्पस शुरू किया गया है। यह कैम्पस फैशन/इंटीरियर डिजाइन और कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित होगा।

लॉन्च समारोह में आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स के रचनात्मक कौशल को उनकी डिजाइनों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इन डिज़ाइनों को न्यूयॉर्क, लंदन और लैक्मे में प्रतिष्ठित फैशन वीक में भी प्रदर्शित किया गया है, जो आईएनआईएफडी के इनोवेटिव पाठ्यक्रम, अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ आईएनआईएफडी और मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी के बीच सफल कोलेबौरेशन पर रोशनी डालती हैं। इस अवसर पर मेधावी स्किल और एनएसडीसी प्रोग्राम्स भी लॉन्च किए गए। इस दौरान मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रवेश दुदानी ने यूनिवर्सिटी और प्रोग्राम्स के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

 उत्तर भारत का एक प्रमुख समूह, कमला पोद्दार ग्रुप (केपीजी), जो कि कैरियर शिक्षा, स्वास्थ्य कल्याण और जीवनशैली में विशेषज्ञता रखता है, अपनी स्थापना के 25वें वर्ष का जश्न मना रहा है। शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ, कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स ने 30,000 से अधिक छात्रों के करियर पथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर