बेगम बतूल ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न में राजस्थान की संस्कृति को करेंगी साकार

० आशा पटेल ० 
जयपुर। भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त बेगम बतूल राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव द्वारा 20 अप्रैल को आस्ट्रेलिया मेलबॉर्न में आयोजित गणगौर उत्सव में प्रस्तुति देंगी। इस भव्य आयोजन में बेगम बतूल के साथ उनके ग्रुप बसंत द्वारा राजस्थान के लोक गीत, भजन, मांड और संस्कृति की छटा बिखेरी जाएगी। उनके साथ अनवर हुसैन डायरेक्टर बॉलीवुड महाराजा, आबिद हुसैन, फरहान, साहिल , इंदु, इत्यादि कलाकार रहेंगे। बेगम बतूल को भारत का सर्वोच्च नागरिक महिला सम्मान नारी शक्ति पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा 2022 को दिया जा चुका है।
हाल ही मे बेगम बतूल प्राण प्रतिष्ठा राममंदिर में राम उत्सव में भी प्रस्तुति दे चुकी है । उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अवध महोत्सव में भी इनका कार्यक्रम औऱ सम्मान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के बाद बतूल का यूरोप में सबसे बडे होली का कार्यक्रम फ्रांस में होगा पेरिस में जहा लगभग 25000 से ज्यादा लोग फागुन धुनों और राजस्थानी संगीत का आनंद लेंगे। बेगम बतूल ने संगीत की शिक्षा नहीं ली परंतु बचपन के शौक के कारण और उनकी लगन के कारण वो इतनी ऊंचाइयों तक पहुच चुकी है। 

आप गाने के साथ तबला, ढोल, डफ और स्पेनिश साज दरबुगा भी बाजा लेती है। आपके कला के समर्थक स्वयं प्रधानमंत्री मोदी रहे है जब उन्होंने इन्हें पुरस्कार देने से पहले पीएम हाउस में बुलाया था और वहां इनके द्वारा गजानन देवा भजन भी सुना था। वे यूरोप के लगभग सभी देशों और ट्यूनीशिया में भी कार्यक्रम दे चुकी है। वे अपने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश के भजन से करती हें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर