एडलवाइस टोकियो लाइफ ने लिगेसी प्लस लॉन्च किया

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस ने, ग्राहकों के लिए एक पारिवारिक जरूरतों से प्रेरित होकर, लिगेसी प्लस लॉन्च किया है। यह ऐसा अभिनव उत्पाद है, जो एक ही उत्पाद के माध्यम से 2 लोगों के लिए लाइफ कवर और 3 पीढ़ियों तक मिलने वाली आय प्रदान करता है। यह उत्पाद अपने कार्यकाल के दौरान बच्चों के लिए वित्तीय प्लानिंग, लिगेसी प्लानिंग और किसी भी आकस्मिक जरूरत सहित ग्राहकों की अनेक जरूरतें पूरी करने का एक कारगर तरीका उपलब्ध कराता है। लचीलापन और तरलता प्रदान करने की दृष्टि से, इस उत्पाद में एक्रुअल ऑफ सर्वाइवल बेनिफिट (वैकल्पिक) फीचर और प्रारंभिक आय शामिल की गई है।

 एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक सुभ्रजीत मुखोपाध्याय ने कहा, " आम तौर पर एक औसत व्यक्ति की 3-4 बुनियादी चिंताएं होती हैं - बच्चे का भविष्य, सेवानिवृत्ति, विरासत (लिगेसी), कोई संभावित आकस्मिकता आदि। ऐसे लोग इन सारी जरूरतों को पूरा करने वाला एक सरल और लचीला वित्तीय समाधान चाहते हैं। लिगेसी प्लस के माध्यम से, ग्राहक को एक ऐसा समाधान प्रदान करना हमारा उद्देश्य था, जिसमें उन्हें अपनी कई तमन्नाओं को कारगर ढंग से पूरा करने के साधन मिल सकें, और पूरे परिवार को इस बात की मानसिक शांति दे सके कि एक ही उत्पाद के माध्यम से उनकी तमाम वित्तीय जरूरतों का खयाल रखा गया है।”

 लिगेसी प्लस अपने वैकल्पिक फीचर एक्रुअल ऑफ सर्वाइवल बेनिफिट के माध्यम से संपूर्ण परिवारिक इकाई को वैयक्तीकरण प्रदान करता है, जिसमें कोई पॉलिसीधारक अपनी जरूरतों के मुताबिक या तो आय को निकाल सकता है या उसका संचय कर सकता है। यह उत्पाद पॉलिसीधारक या परिवार की वित्तीय जरूरतों के अनुसार संचित राशि को आंशिक रूप से निकालने की अनुमति भी देता है। यह उत्पाद प्रारंभिक आय वाले विकल्प के जरिए तरलता का दावा करता है, जो पॉलिसीधारक को पॉलिसी के पहले वर्ष की समाप्ति से ही प्रदान करने लगता है।

यह उत्पाद 100 वर्ष की आयु तक आय प्रदान करने वाले लाभ के माध्यम से सही मायने में लिगेसी का दावा करता है। यह प्लान पॉलिसी की अवधि के अंत तक आय प्रदान करता है, यहां तक कि प्राथमिक या द्वितीयक बीमाधारक की मृत्यु हो जाने के मामले में भी। इससे यह गारंटी मिलती है कि किसी परिवार की कम से कम 3 पीढ़ियां इस प्लान की आय के भुगतान से लाभान्वित हो सकती हैं।

“हमारे पास बाजार में अभिनव और प्रासंगिक उत्पाद उतारने का एक आजमाया हुआ इतिहास मौजूद है, जो ग्राहकों को अच्छी तरह से समझ में आ गया है। निवेश में हमारी गहरी विशेषज्ञता इन उत्पादों के पीछे पूरी ताकत से खड़ी है, जो लगातार पिछले 10 वर्षों से बोनस का भुगतान करने के हमारे ठोस रिकॉर्ड के जरिए परिलक्षित होती है,” – यह कहना है मुखोपाध्याय का।

लिगेसी प्लस, आधार प्लान के 2 विकल्प पेश करता है : आजीवन आय का विकल्प: 100 वर्ष की आयु तक आय, वार्षिक नकद बोनस (यदि घोषित हो), और एक सर्वाइवल/मृत्यु लाभ। पारिवारिक सुरक्षा का विकल्प: एक संयुक्त लाइफ कवर, जिसमें प्राथमिक बीमाधारक कोई वयस्क और द्वितीयक बीमाधारक कोई बच्चा हो, के लिए 2 मृत्यु लाभ भुगतान किए जाएंगे, 100 वर्ष की आयु तक आय मिलेगी, वार्षिक नकद बोनस (यदि घोषित किया गया हो) भी प्राप्त होगा। 

प्राथमिक बीमाधारक की मृत्यु के मामले में, प्रीमियम माफ कर दिया जाता है, पॉलिसी चालू रहती है और प्राथमिक बीमाधारक की आयु 100 वर्ष दर्ज होने तक आय जारी रहती है। एक्रुअल ऑफ सर्वाइवल बेनिफिट तथा प्रीमियम की छूट, पेओर वेवर बेनिफिट जैसे अतिरिक्त राइडर जैसी वैकल्पिक सुविधाएँ जोड़कर, इस प्लान को और ज्यादा मजबूत बनाया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर