जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट द्वारा ग्रेजुएशन कांग्रेशनल समारोह 2024 का आयोजन

० संवाददाता द्वारा ० 
Kolkata : जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट विद्या मंदिर सोसाइटी की एक इकाई जादवपुर विश्वविद्यालय ने कोलकाता के विद्या मंदिर सभागार में बैच 2020-2023 (यूजी) तथा 2021-2023 (पीजी) के छात्रों के लिए अपने स्नातक दीक्षांत समारोह 2024 की मेजबानी की। जेडीबीआई ने विभिन्न विषयों में 456 स्नातकों को डिग्री प्रदान की। प्रदान की गई डिग्रियों में एम.एससी, एम.कॉम, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डाइटेटिक्स एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन (पीजीडीडीएएन), बी.एससी, बी.कॉम और बीबीए शामिल हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि, डॉ. अमिथ सिंघी, निदेशक - आईबीएम रिसर्च इंडिया और सीटीओ - आईबीएम इंडिया/साउथ एशिया के साथ-साथ सम्मानित गणमान्य व्यक्ति प्रो.अमिताव दत्ता, प्रो-वाइस-चांसलर, जादवपुर विश्वविद्यालय, डॉ. स्नेहा मंजू बसु रजिस्ट्रार, जादवपुर विश्वविद्यालय और मेजर जनरल वी एन चतुर्वेदी महासचिव विद्या मंदिर सोसाइटी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त संस्थान की प्रिंसिपल डॉ. दीपाली सिंघी, संस्थान के प्रोफेसर डॉ. तपोब्रता रे और डॉ. श्राबोनी दत्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ग्रेजुएशन कांग्रेशनल सेरेमनी 2024 में, जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट ने शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक कौशल और योगदान को मान्यता देते हुए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल और सुशीला देवी मेमोरियल मेडल से सम्मानित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर