अगले 90 दिन में गोगामेड़ी के हत्यारो को सजा मिल जायेगी ?

० आशा पटेल ० 
जयपुर / पिंकी सिटी प्रेस क्लब में शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पत्रकारों से रूबरू हुई और बताया की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद सर्व समाज में आक्रोश पैदा हो गया था, जिसे वर्तमान भाजपा सरकार के प्रतिनिधियों ने बखूबी सम्भाल लिया और संघर्ष समिति द्वारा रखी गयी सभी मांगों को भी स्वीकार कर के लिखित वादा पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ द्वारा किया गया था, आज उन्ही मांगों के लिए सुखदेव गोगामेड़ी परिवार व अजित राजावत परिवार को यह साफ़ नहीं हो पा रहा है कि वो न्याय की गुहार ले कर किस जगह जाए!
उनकी प्रमुख मांगो में हत्याकांड के प्रत्येक पहलु को उजागर करना था, इसके लिए NIA द्वारा जाँच अवशय की जा रही है, लेकिन अभी तक इस जांच की दिशा साफ़ नहीं हो पाई है, जबकि NIA द्वारा अभी 90 दिवस का समय कोर्ट में माँगा गया है, क्या इन अगले 90 दिन में गोगामेड़ी के हत्यारो को सजा मिल जायेगी ?
इसके अलावा पीड़ित परिवारों को तुरन्त प्रभाव से आर्थिक सहायता एंव आश्रित को एक सरकारी नौकरी के वादे को किये हुए आज 80 दिन बीत चुके है, लेकिन इस सम्बन्ध में आज दिन तक उनसे अथवा उनके परिवार से ना कोई मिलने आया और ना ही किसी ने उन्हें आश्वासन दिया है, ये आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी का वादा पूरा होने में और कितना समय और 
लगेगा?

उन्होंने बताया कि सुखदेव सिंह लगातार अपनी सुरक्षा की मांग पिछले लम्बे समय से तत्कालीन सरकार, पुलिस और प्रशासन से कर रहे थे उनको सुरक्षा किस के कहने पर नहीं दी गयी, यह जांच का विषय है इसके लिए विशेष जांच समिति का गठन सरकार द्वारा किया जाना था, लेकिन आज दिन तक उस समिति के गठन का जिक्र भी नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और मीडिया के माध्यम से वो वर्तमान प्रदेश एंव केंद्र की भाजपा सरकार को अवगत करवाना चाहती है कि क्या यह सब सरकार के संज्ञान में है अथवा आज दिन तक ये बाते सरकार से छुपी हुई थी? क्या सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के लिए दृढ संकल्प है या फिर उस वक्त कि स्थिति को देखते हुए मात्र राजनीतिक वादे किये गए थे? क्या सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को न्याय दिलवाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ेगा ?

यदि आगामी 3 मार्च तक सरकार द्वारा मांगों पर कोई सकारात्मक पहल करते हुए निश्चित समय सीमा तय नहीं की जाती है तो उनके द्वारा सर्व समाज को साथ ले कर गोगामेड़ी पैतृक आवास से मुख्यमंत्री आवास तक एक पैदल न्याय यात्रा के माध्यम से सरकार और उनके प्रतिनिधियों को याद दिलवाएंगी की सरकार द्वारा गोगामेड़ी और अजित राजावत परिवार को लिखित में उनके हक़ देने का वादा किया गया था जो एक वादा मात्र था यदि उनको अपने हक़ के लिए लिए सड़को पर संघर्ष करना पड़ेगा तो ये अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और अजित राजावत की शहादत का अपमान होगा जिसे सर्व समाज कभी सहन नहीं करेगा।

प्रेस वार्ता में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर का प्रयोग किया गया था तथा शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अलावा राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेंद्र सिंह कटार, प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सिंह घोड़ीवारा, कानूनी सलाहकार चतर सिंह नरुका, गोगामेड़ी परिवार से श्रवण सिंह (गोगामेड़ी के भाई) अभय राज सिंह (गोगामेड़ी का छोटा भाई) अजित राजावत परिवार से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेनू कँवर व संगठन के अन्य पदाधिकारी एंव करणी सैनिक उपस्थित रहे और शीला का समर्थन करते नजर आये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन