संदेश

हाइफा प्रतियोगिता में 'फांस-47' चुनी गई सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म : मीनाक्षी पांचाल ने जीता बेस्ट सिंगर का पुरस्कार

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  रोहतक। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने अपनी तृतीय लघु फिल्म प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी। हाइफा के वाइस प्रेसीडेंट एवं प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री वर्ष 2023 में बनी फ़िल्म और वीडियो गीत के लिए मंगवाई गई थी। ज्यूरी कमेटी में फिल्म क्षेत्र से विशिष्ट हस्तियां राजीव भाटिया, प्रतिभा शर्मा, मनु गौतम, विजेता दहिया और संदीप गोयल शामिल रहे। यशपाल शर्मा ने बताया कि ज्यूरी कमेटी के अनुमोदन पर सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म आकाश सिंह निर्देशित 'फांस-47' को चुना गया। वहीं, अभिमन्यु यादव निर्देशित फिल्म 'ऊक-चूक' और राजू मान निर्देशित 'अहसास' को द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राजकुमार धनखड़ (फिल्म -ऊक चूक) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सोनम सैनी (फिल्म -ऊक चूक) रहे। इसी प्रकार, वीडियो गीत 'आनंद काया' पहले स्थान पर रही तथा 'आपा दोनों जने' व 'याद पुरानी' क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर चुने गए। सर्वश्रेष्ठ गायक संयुक्त रूप

Delhi Inderlok नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिस ने पीछे से मारी लात

चित्र

15 मार्च को रिलीज होगी फिल्म 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी'

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा की मुख्य भूमिका है। मेकर्स ने 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी ' के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा को अपने बेजोड़ अंदाज में देखा जा सकता है। आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म के ट्रेलर में नक्सलियों द्वारा 'सीआरपीएफ' जवानों को मारने की दिल दहला देने वाली झलक है,  इसके अलावा इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से अलगाववादियों के द्वारा देश के जवानों की मौत का जश्न मनाया जाता है। इंसानों को काटने के सीन से लेकर राष्ट्रगान गाने पर बच्चों को जलाए जाने, राजनीतिक हस्तियों की गोली मारकर हत्या करने और निर्दोष लोगों को फांसी पर लटकाए जाने के सीन्स तक ने इस ट्रेलर को जबरदस्त बना दिया है। सिने दर्शकों को लुभाने वाले सभी एलिमेंट से भरपूर यह फिल्म उन्हें एंटरटेन करने की क्षमता रखती है। 

भोजपुरी फिल्म,महिमा सत्यनारायण देव का मुहुर्त और शुटिंग शुरु

चित्र
 ० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - रेड स्काई इंन्टरटेनमेन्ट एण्ड ब्रदर्स मिडिया इंन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म '''महिमा सत्यनारायण देव की जिस फिल्म के निर्माणकर्ता बी एन तिवारी, मनीष कुमार,रोमेश नारंग व निर्देशक बी एन तिवारी,एसोसिएट निर्देशक रवि तिवारी,संजय तिवारी  , स्क्रिप्ट राइटर राकेश मिश्रा,डिओपी,कृष्णा पाण्डेय, संगीत शेखर मधुर ,नीरज कुमार ,कला निर्देशक रामबाबू ठाकुर , रूप सज्जा विकास कुमार,स्पोर्ट्स इंचार्ज, हनुमंत पाठक,लाईट,राजवंत पाठक,प्रचारक अमित तिवारी व पब्लिसिटी डिजाइन अजय कुमार है। भोजपुरी फिल्म '''महिमा सत्यनारायण देव की ''शुटिंग महाशिव रात्रि में मौके पर शुरू कर दी गई है । मुहुर्त के साथ उत्तर प्रदेश के रमणीय दृश्य वाले स्थान जिला बस्ती में फिल्म की शुटिंग शुरू हो गई है। फिल्म निर्माणित प्रोडक्शन कंपनी से खास बातचीत में जानकारी प्राप्त हुई है कि भोजपुरी फिल्म ''महिमा सत्यनारायण देव की '' फिल्म की शूटिंग आरंभ कर दिये है हमारी पूरी टीम आज बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान शिव,और सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना

अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आफलाइन/आनलाइन आयोजित किया गया। इसमें में ब्रिगेडियर सुखबीर सिंह अत्री , वैदिक विद्वान आचार्य प्रगति , प्रोफेसर जानकी पवार,प्रो देवेश भट्ट सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेक समाज सेवियों ने भाग लिया। आचार्या प्रगति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह के द्वारा पिछले 16 वर्षों से चलाया जाने वाला निःशुल्क आरोग्य चेतना अभियान एक सशक्त अभियान है।  इससे माताओं अपने बच्चों को जरूर जोड़ना चाहिए। प्रो जानकी पवार ने उत्कर्ष योग मिशन के नारे "उत्कर्ष योग का एक ही नारा घर घर हो स्वस्थ शिक्षित संगठित एवं संस्कारवान हमारा" का जिक्र करते हुए कहा डॉ सत्येन्द्र सिंह का यह प्रतिदिन चलने वाला आरोग्य उत्सव सचमुच में एक ऐसा उत्सव है, जिसकी महक अब काफी लोगों तक पहुंच रही है। देखा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में महिलाएं ज्यादा संख्या में जुड़ी हैं  उन्होंने कहा कि पुरुष एवं महिला में कोई अंतर नहीं है। दोनों समाज निर्माण में बराबर के भागीदार हैं। अनेक वक्ताओं न

रुचि रत्ना थपलियाल "Lifetime सर्वश्रेष्ठ PR Professional अवार्ड" से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,PRSG (पब्लिक रिलेशन सोसाईटी, दिल्ली) द्वारा देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कम्पनी NTPC की पूर्व महाप्रबंधक (GM - PR) रुचि रत्ना थपलियाल को "Lifetime सर्वश्रेष्ठ PR Professional अवार्ड" देकर सम्मानित किया गया। रुचि रत्ना ने पिछले वर्ष NTPC के PR डिपार्टमेंट के इतिहास में पहली बार,महाप्रबंधक (GM -PR & CC) के पद पर प्रथम महिला नियुक्त होने का रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में NTPC के दिल्ली हेड ऑफिस के अलावा NTPC के कई बड़े प्रोजेक्ट्स और रीजनल हेडक्वार्टर पर अत्यंत कर्मठता के साथ लगभग 30 वर्षों तक कार्य किया है। जिस समय नवंबर 2017 में NTPC के ऊँचाहार स्थित पॉवर प्रोजेक्ट पर बहुत बड़ी दुर्घटना घटी थी, ऐसी भयानक आपदा के समय लखनऊ रीजन के पब्लिक रिलेशन विभाग की इंचार्ज की भूमिका में महीने भर से अधिक समय तक "मीडिया और आपदा प्रबंधन" के लिए रात दिन NTPC के लिए सम्पूर्ण निष्ठा एवं लगन से सफ़लतापूर्वक कार्य संपन्न करने के कारण विशेष ख्याति प्राप्त की।

अपोलो हॉ​स्पिटल्स द​क्षिण ए​शिया में पहला जैप एक्स,ब्रेन ट्यूमर केयर उपचार में लाएगा क्रांति

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : महज 30 मिनट में ब्रेन ट्यूमर का इलाज संभव है। यह एक ऐसी अत्याधुनिक तकनीक से मुमकिन हुआ है जिसे पूरे द​क्षिण ए​शिया में पहली बार भारत में अपोलो हॉ​स्पिटल्स ने लॉन्च किया है। 30 मिनट के सत्र में मरीज को इस प्रक्रिया के तहत न कोई दर्द और न किसी तरह का दुष्प्रभाव होने वाला है। जैप एक्स नामक यह तकनीक सीधे तौर पर ट्यूमर को तोड़ने का काम करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह तकनीक आने वाले दिनों में ब्रेन ट्यूमर के उपचार में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।  अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने जैप-एक्स जाइरोस्कोपिक रेडियोसर्जरी प्लेटफॉर्म का अनावरण किया है। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह दक्षिण एशिया में पहली बार उपलब्ध हुई है। जैप एक्स के साथ अपोलो हॉस्पिटल्स न सिर्फ भारत ब​ल्कि दुनिया भर में मरीजों के लिए विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल समाधान प्रदान करने के लिए नवाचार और प्रतिबद्धता की अपनी विरासत को जारी रखे हुए है। जैप-एक्स तकनीक ब्रेन ट्यूमर के इलाज में एक नए युग की शुरुआत कर रही है। यह मरीजों को केवल 30 मिनट तक चलने वाले सत्र के साथ एक गैर-आक्रामक, दर्द-मुक्त