भोजपुरी फिल्म,महिमा सत्यनारायण देव का मुहुर्त और शुटिंग शुरु

 ० संत कुमार गोस्वामी ० 
मुंबई - रेड स्काई इंन्टरटेनमेन्ट एण्ड ब्रदर्स मिडिया इंन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म '''महिमा सत्यनारायण देव की जिस फिल्म के निर्माणकर्ता बी एन तिवारी, मनीष कुमार,रोमेश नारंग व निर्देशक बी एन तिवारी,एसोसिएट निर्देशक रवि तिवारी,संजय तिवारी  , स्क्रिप्ट राइटर राकेश मिश्रा,डिओपी,कृष्णा पाण्डेय, संगीत शेखर मधुर ,नीरज कुमार ,कला निर्देशक रामबाबू ठाकुर , रूप सज्जा विकास कुमार,स्पोर्ट्स इंचार्ज, हनुमंत पाठक,लाईट,राजवंत पाठक,प्रचारक अमित तिवारी व पब्लिसिटी डिजाइन अजय कुमार है।

भोजपुरी फिल्म '''महिमा सत्यनारायण देव की ''शुटिंग महाशिव रात्रि में मौके पर शुरू कर दी गई है । मुहुर्त के साथ उत्तर प्रदेश के रमणीय दृश्य वाले स्थान जिला बस्ती में फिल्म की शुटिंग शुरू हो गई है।
फिल्म निर्माणित प्रोडक्शन कंपनी से खास बातचीत में जानकारी प्राप्त हुई है कि भोजपुरी फिल्म ''महिमा सत्यनारायण देव की '' फिल्म की शूटिंग आरंभ कर दिये है हमारी पूरी टीम आज बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान शिव,और सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना करते हुए फिल्मको कैमरा एक्शन के मोड़ ला दिया है ।

फिल्म निर्देशक बी एन तिवारी अपने सिनेमा की कड़ी को एक बार फिर से सनातन धर्म व संस्कृति को नई दिशा देने की तैयारी कर चुके हैं जिसका नाम है ''महिमा सत्यनारायण देव की'' अगर इस कहानी पर प्रकाश डाले तो विल्कुल साफ है कि कल्युग मे अगर कोई मनुष्य को मोक्क्ष प्राप्त करना है और निरंतर सफल होना चाहता है तो वह ,भोजपुरी फिल्म,महिमा सत्यनारायण देव की,अमृतमयी कथा पर आधारित बन रही हमारी फिल्म महिमा सत्यनारायण देव की,फिल्म को दर्शक बंन्धु अवश्य देखेगे जो मानव जीवन मे बेहतर काल्याणकारी साबित होता है।

 निर्देशक बी एन तिवारी ने बताया कि मैं पहले कई अच्छी सामाजिक फिल्मों का निर्माण कर चुका हूं बतौर मुख्य निर्माता बनकर लेकिन अब कुछ बेहतर करने के लिए नया परिवर्तन मुझे करना पड़ा है क्यों कि जिस फिल्म को लेकर मेरी तैयारी चल रही है वह किसी दूसरे निर्देशक के ब्रह्माण्ड में,मेरी कहानी प्रवेश नही करती क्योंकि उसका सोच- सीधे पूर्ण रूप से मनोरंजन,एक्शन,को मुख्य केन्द्र में रखते इस कहानी में जितने भी कैरेक्टर है सभी अपनी कला को लेकर काफी उत्साहित हैं कि मुझे अपनी सनातनधर्मी कहानी में एक्टिंग करने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। मुख्य कलाकार, विनोद मिश्रा,अंशू तिवारी ,राकेश मिश्रा, सन्नी दूबे, राघवेन्द्र पांण्डेय, देवेन्द्र कुमार,नीतू चौहान, मोहिनी मिश्रा,नकूल बाबा, चन्द्र प्रकाश शर्मा इत्यादि अन्य कलाकार हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर