संदेश

सरकार के दोहरे मापदंड महिला आजादी में बाधक : नारी चेतना मंच

चित्र
० आशा पटेल ०  रीवा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी चेतना मंच के तत्वावधान में संगठन की अध्यक्ष वाणी मंजरी दास पटनायक भूवनेश्वर उड़ीसा की अध्यक्षता में सामाजिक राजनीतिक सवालों पर काल कान्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन लोकतंत्र सेनानी नारी चेतना मंच के संयोजक अजय खरे ने किया। देश के संविधान में महिलाओं को बराबरी का दर्जा प्राप्त है लेकिन व्यवहार में आज भी महिलाओं को उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है।  आए दिन महिलाओं के साथ होने वाली घटनाएं बताती हैं कि उनकी सुरक्षा का सवाल काफी चिंताजनक है। समतामूलक समाज के लिए अभी लोगों की सोच बदलने की जरूरत है। साल के 364 दिनों तक उपेक्षित नारी के लिए महिला दिवस का आयोजन महज़ रस्म अदायगी नजर आता है। समाज में महिलाओं को दबाकर रखने की सोच बदलनी होगी। सास और बहू के बीच बिगड़ी सोच को दुरुस्त करना होगा। कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि एक तरफ बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की बात होती है ,  वहीं दूसरी तरफ रीवा जैसे स्थान में नर्सिंग छात्राओं को शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की मान्यता को तकनीकी कारणवश रद्द कर दिए जाने के बाद अध्ययन से वं

महिला दिवस पर महिला मीडिया का स्नेह मिलन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / जयपुर में अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस की अवसर पर मिडिया स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं ने अपने विचार महिला पत्रकारों के साथ साझा किया। पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि इस विचार गोष्टी का उद्देश्य अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि और योगदान देने वाली महिलायों के अनुभवों को साझा करना है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि इनकी प्रेरणादायी उद्धबोधन से नई पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलेगा। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष पदम श्री से सम्मानित हुई डॉ माया टंडन ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा वे पेशे से पीडियाट्रिक एनेसथेसिस्ट हैं। वे जयपुर में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल जेके लोन हास्पिटल की अधीक्षक पद से 1995 में रिटायर हुईं और उसके बाद से उन्होनें पूरा जीवन लोगों में सड़क सुरक्षा और सड़क दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षा के उपाय बताने में समर्पित कर दिया। उन्होने कहा कि आज 87 वर्ष की उम्र में भी वे उसी सक्रियता के साथ स्कूलों, कालेजों और विभिन्न स्थानों पर जा कर लोगों को सड़क दुर्घटना की स्थित

आज के समय में नीर, नदी और नारी ही नारायण हैं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण जयपुर के कलवाड़ा पंचायत में बैरवों की ढाणी में किसान जाग्रति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिंद्रा वर्ल्ड सिटी, जयपुर के CSR सहयोग से सामाजिक संगठन तरुण भारत संघ द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जलपुरुष राजेंद्र सिंह मौजूद थे। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा किए जा रहे वर्षा-जल संरक्षण द्वारा पेय-जल सुरक्षा एवं कृषि-जल सुरक्षा के प्रयासों को सराहा। उन्होंने इस अवसर पर अपने घरों और खेतों पर वॉटर-टैंक एवं फार्म-पॉण्ड बनवाने वाली महिलाओं, किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में नीर, नदी और नारी ही नारायण का रूप हैं। कलवाड़ा क्षेत्र में पानी की कमी, एवं गुणवत्ता की समस्या बड़ा रूप लेती जा रही है। हम सब को मिलकर ही वर्षा-जल संरक्षण कर इस समस्या का समाधान करना होगा। उन्होंने कहा:  हर घर में वर्षा-जल वॉटर टैंक बनाने की आवश्यकता है ताकि सभी को शुद्ध, मीठे और सुरक्षित पानी उपलब्ध हो सके। • सभी खेतों पर फार्म-पॉन्ड का निर्माण भी आवश्यक है क्योंकि हम भूजल पर हमेशा क

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेहनतकश कल्याण एवं संदर्भ केंद्र संस्था की ओर से जयपुर के बनीपार्क स्थित गुलाब उद्यान पार्क में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व समझाया गया और महिला सशक्तिकरण के गाने, कविता और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न असंगठित क्षेत्रों में काम कर रही लगभग 500 संघर्षशील महिलाएं शामिल हुईं। मेहनतकश कल्याण एवं संदर्भ केंद्र संस्था की सचिव मेवा भारती ने बताया कि इस अवसर पर संघर्षशील घरेलू कामगार महिलाओं की पुस्तक का द्वितीय संस्करण " बेटी की कलम: मां की जुबानी" पुस्तक का कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रीतम पाल, शिक्षिका व समाजसेवी सीमा खत्री के द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान असंगठित महिला कामगार यूनियन की सचिव रामवती चौधरी ने कहा कि घरेलू कामगार महिलाओं के लिए कानून होना चाहिए। इस अवसर पर मेहनतकश संस्था की ओर से स्नेहलता पारिक, बासना चक्रवर्ती, कल्याणी विश्वास, मीनू , रहिमा , फुलबाला, मनीषा शर्मा , रितु बर्मन आदि उपस्थित रहे। मंच

फिक्की फ्लो चेयरपर्सन नेहा ढड्डा द्वारा फिनाले में चेंज ऑफ़ गार्ड का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / जयपुर के आईटीसी राजपुताना शेरेटन में फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन - कार्यकाल 23-24 की चेयरपर्सन नेहा ढड्डा ने एक काव्य विराम का आयोजन किया। महिला दिवस के अवसर पर चेयरपर्सन नेहा ढड्डा ने एक काव्य कलाकार जो अपनी कविता के माध्यम से लोगों को हील करने में विश्वास करती हैं, द्वारा एक बहुत ही मजबूत लेकिन रचनात्मक कविता सत्र का आयोजन किया। श्रीमती नेहा ढड्डा ने पूरी फ्लो बिरादरी के साथ-साथ अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की उनके कार्यकाल में आउटरीच कार्यक्रमों, व्यवसाय-उन्मुख कार्यशालाओं, ग्लैमर और लगभग सभी शेलियों को छूने का एक अद्भुत प्रयास सामने आया जो महिलाओं के दिल के करीब हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं। इस वर्ष उनका ध्यान सदस्य केंद्रित कार्यक्रमों, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के साथ-साथ ठोस सामाजिक कार्यों पर था। फिनाले कार्यक्रम में एक साल की खूबसूरत यात्रा की झलक देखने को मिली, जिसे सभी फ्लो सदस्यों के लिए एक वीडियो प्रस्तुति के रूप में संकलित किया गया। आईटीसी राजपुताना शेरेटन में सुहावने मौसम और कविता का आनंद लेने के लिए आउटडोर में कार्यक्रम की यो

राज्यपाल द्वारा बाल यौन अपराधों और सुशासन के लिए भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधित पुस्तकों का लोकार्पण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में सरदार पटेल, सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर की यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित राजस्थान पुलिस अधिकारियों के शोध अध्ययन आधारित पुस्तक "बालिकाओं के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों के कारण एवं रोकथाम" और विश्वविद्याल के "काउंटर करप्शन केंद्र" द्वारा प्रकाशित" सुशासन के अंतर्गत भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान" से संबंधित संपादित पुस्तक का लोकार्पण किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के वैधानिक नियमों, नीतियों और कानून के संबंध में जागरूकता के साथ ही सुशासन के लिए भ्रष्टाचार की प्रभावी रोकथाम करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने का आह्वान किया। बाल यौन अपराध समाज विकास का बड़ा अवरोध है। उन्होंने ऐसे अपराधों को रोके जाने के लिए कारगर और प्रभावी प्रयास किए जाने पर जोर दिया।  मिश्र ने 'बच्चों का संरक्षण कानून' पोस्को की चर्चा करते हुए कहा कि बाल यौन अपराधों के संबंध में सजा के लिए स्पेशल कोर्ट की भी व्यवस्था है। ऐसे अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने

सीएमए जयपुर चैप्टर में हुआ कैट कोर्स का समारोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर में सर्टिफिकेट इन अकाउन्टिंग टैक्नीशियन्स (कैट) कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स आर्मी, नेवी व एयरफोर्स सैनिकों के पुनर्वास महानिदेशालय, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत सेवानिवृत सशस्त्र बल कार्मिकों को अकाउन्टस फील्ड में प्रशिक्षण हेतु आयोजित किया गया था जिससे कि सेवानिवृति के अवसर उपलब्ध हों। इस कोर्स को अब गुरुवार को पूरा होने पर समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सर्व प्रथम चैप्टर के चेयरमेन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने सभी कार्मिकों को सफलता पूर्वक कोर्स पूरा करने पर बधाई दी तथा होने के लिए शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में सभी कार्मिकों को सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गये। समारोह में मैनेजमेंट कमेटी से वाइस चेयरपरसन पूर्णिमा गोयल, सैक्रेटरी डा. दीपक कुमार खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य वर्तिका ताडी व डाइरेक्टर कोचिंग सीएमए पी.डी. अग्रवाल व फेकल्टीज ने भी सभी कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।