घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले

० आशा पटेल ० 
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेहनतकश कल्याण एवं संदर्भ केंद्र संस्था की ओर से जयपुर के बनीपार्क स्थित गुलाब उद्यान पार्क में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व समझाया गया और महिला सशक्तिकरण के गाने, कविता और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में विभिन्न असंगठित क्षेत्रों में काम कर रही लगभग 500 संघर्षशील महिलाएं शामिल हुईं।
मेहनतकश कल्याण एवं संदर्भ केंद्र संस्था की सचिव मेवा भारती ने बताया कि इस अवसर पर संघर्षशील घरेलू कामगार महिलाओं की पुस्तक का द्वितीय संस्करण " बेटी की कलम: मां की जुबानी" पुस्तक का कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रीतम पाल, शिक्षिका व समाजसेवी सीमा खत्री के द्वारा विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान असंगठित महिला कामगार यूनियन की सचिव रामवती चौधरी ने कहा कि घरेलू कामगार महिलाओं के लिए कानून होना चाहिए। इस अवसर पर मेहनतकश संस्था की ओर से स्नेहलता पारिक, बासना चक्रवर्ती, कल्याणी विश्वास, मीनू , रहिमा , फुलबाला, मनीषा शर्मा , रितु बर्मन आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन मीना शर्मा ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस