क्रेडाई राजस्थान रियल एक्सपो लक्की ड्रॉ में विजिटर्स ने जीते मैकबुक एयर,आधा किलो चांदी, एसी और ढाई लाख का कैशबैक

० आशा पटेल ० 
जयपुर, 6 अप्रैल: क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित क्रेडाई रियल एक्सपो शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीकेंड पर प्रॉपर्टी ऑप्शन देखने की चाहत लोगों को एक्सपो में खींच लाई। एक्सपो के तीसरे दिन बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी प्रेमी यहां पहुंचे और डिस्काउंट रेट पर मिल रही बेस्ट प्रॉपर्टी डील्स का फायदा उठाते दिखे। 10 से ज्यादा विजिटर्स लक्की ड्रॉ में मैकबुक एयर जीत चुके हैं। वहीं विजिटर्स ने आधा किलो चांदी और एसी जैसे गिफ्ट्स भी अपने नाम किए हैं। ऑन स्पॉट थ्री बीएचके फ्लैट बुक कर एक विजिटर ने 2.50 लाख रुपए का कैश बेक भी हासिल किया।
किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने भी अपनी टीम के साथ एक्सपो विजिट किया। प्रदेशभर के बिल्डर्स को एक मंच पर लाने के क्रेडाई राजस्थान के प्रयास की उन्होंने सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि क्रेडाई रियल एक्सपो में मनपसंद लोकेशन पर प्रॉपर्टी लेने की विजिटर्स की इच्छा जरूर पूरी होगी। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि बेहतरी की ओर कदम बढ़ाते हुए इस बार एक्सपो से प्रदेशभर के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी जुड़े हैं। 

क्रेडाई राजस्थान के सेक्रेटरी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक्सपो में सभी रेरा रजिस्टर्ड बिल्डर है जिनकी प्रॉपर्टी खरीदने में किसी तरह की फैसिलिटी और कानून से जुड़ी कोई अड़चन नहीं है। एक्सपो में प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी की बेस्ट डील्स मिल रही है। एक्सपो कन्वीनर श्री गिर्राज अग्रवाल ने बताया कि एक्सपो बंपर डिस्काउंट, प्रॉपर्टी लोन सुविधा और आकर्षक ऑफर्स का फायदा उठाने का अवसर है।

एक्सपो को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता ने बताया कि रविवार को एक्सपो का आखिरी दिन है। विजिटर्स प्रॉपर्टी की स्पॉट बुकिंग पर टाटा टियागो हैचबैक के साथ क्रेडाई की ओर से 6 लाख रुपए तक के निश्चित उपहार भी अपने नाम कर सकते हैं। 100 विजिटर्स को निश्चित उपहार भी दिए जाएंगे विजेताओं की घोषणा भी होगी। एक्सपो को-कन्वीनर अमित विजयवर्गीय ने देशवासियों से बढ़चढ़कर एक्सपो में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि एक्सपो में कोई प्रॉपर्टी पसंद आने पर ऑन साइट विजिट भी करवाया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस