संदेश

Delhi झिलमिल डाकघर : विभाजन की विभीषिका प्रदर्शनी JHILMIL POST OFFICE { ...

चित्र

जय हिंद कॉलेज में हुआ इकोनॉमिक्स फेस्टिवल 'आर्थेनॉमिक्स' का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई । बिजनेस और इकोनॉमिक्स फेस्टिवल में से एक, 'आर्थेनॉमिक्स' का आयोजन जय हिंद कॉलेज, मुंबई द्वारा किया गया। इस फेस्टिवल ने शहर के 25 से अधिक कॉलेजों के 350 से ज्यादा युवा प्रतिभागियों को एक अनूठा मंच प्रदान किया। फेस्टिवल में 5000 से अधिक विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। 'बियॉन्ड द बॉटम लाइन' की थीम पर आयोजित यह फेस्टिवल कॉलेज का एक सफल प्रयास रहा। विभिन्न क्षेत्रों के 20 से अधिक प्रायोजकों के साथ, 'आर्थेनॉमिक्स' उल्लेखनीय ऊंचाइयां हासिल करने और पूरे कॉलेज को गौरवान्वित करने वाला फेस्टिवल रहा। जय हिंद कॉलेज का वार्षिक इकोनॉमिक्स फेस्टिवल 'आर्थेनॉमिक्स', वर्ष 2014 में द इकोनॉमिक्स एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया था। यह एक ऐसा फेस्टिवल है, जो युवा और उभरते हुए अर्थशास्त्रियों को वास्तविक दुनिया में अर्थशास्त्र से संबंधित विविध मुद्दों और घटनाओं का अनुभव करने का मौका देता है। अपनी स्थापना के बाद से, यह हमेशा कॉलेज के छात्रों के लिए अर्थशास्त्र के प्रति अपना जुनून प्रदर्शित करने का एक मंच रहा है

टर्की में डॉ. लता सुरेश को नवाजा गया राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  इस्तांबुल , टर्की में नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में जयपुर की डॉ. लता सुरेश को सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता से कार्य करने के लिए दिया गया। गौरतलब है कि डॉ लता सुरेश पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं । डॉ. लता सुरेश पिछले बारह वर्षों से कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन एक संस्थान में एचओडी के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही हैं। पुणे विश्वविद्यालय से पीएचडी डॉ. लता को शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी , ऑस्ट्रेलिया दवा्रा मानद उपाधि भी प्रदान की जा चुकी है। सृजनात्मकता और नवाचार के क्षेत्र में इससे पूर्व भी उन्हें एपीजे नेशनल अवॉर्ड, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन नेशनल अवॉर्ड , वूमेन ऑफ द फ्यूचर अवार्ड, नारी श्री, वूमेन इन्फ्लुएंसर जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। ये कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शांति परिषद और अभिज्ञान फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया था।

उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क मानसिंह मीणा का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित जिला कलक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया। इस मौके पर जिला प्रशासन एवं जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला कलक्टर ने उल्लेखनीय कार्य संपादित करने के लिए  जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक मानसिंह मीणा सहित विभिन्न विभागों के 40 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। कलक्टर ने कहा कि इस सम्मान से ना केवल अधिकारियों के मनोबल में अभिवृद्धि होगी साथ ही अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर कौशल एवं प्रतिभा से काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

अपने ही देश में रेफ्यूजी होने का दर्द दर्शाती कहानी=रावी पार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जवाहर कला केंद्र, जयपुर में दो नाटकों के मंचन के साथ ही कलंदर सोसायटी, जयपुर और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के सयुंक्त तत्वावधान में 40 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के समापन पर मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष रमेश बोराणा , राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू व वरिष्ठ रंगकर्मी देवेंद्रराज अंकुर जो कि NSD के निदेशक रहेऔर कहानी के रंगमंच प्रणेता है , उपस्थित रहे। निदेशक रुचि भार्गव नरूला ने बताया कि पहले सत्र में नाटक उद्धव की गाथा का व दूसरे सत्र में नाटक रावी के पार* दोनों नाटक 'विकसित से विभाजित' शीर्षक के अंतर्गत प्रस्तुत । गुलजार लिखित नाटक रावी पार में भारत विभाजन की त्रासदी को बहुत ही संवेदनशील ढंग से दर्शाया गया। दोनो नाटकों के बीच में गुलजार की कहानी दादी और दस पैसे की एकल प्रस्तुति भी हुई।   वर्ल्ड माइम आर्गेनाइजेशन के सदस्य कुणाल मोटलिंग और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित एवं मेटा बेस्ट थिएटर एक्टर अवार्ड विजेता अजीत सिंह पालावत, राजस्थान के वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल आचार्य, ईश्वर दत्त माथुर एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से सौति

उत्तराखंड में हर छात्र के घर और हर शिक्षक के हाथ में लैपटॉप पहुंच गया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  वर्ष 2020 में, दुनिया लगातार महामारी की चपेट में थी और उस कठिन समय के दौरान हमने डिजिटल नवाचार की उल्लेखनीय शक्ति देखी। भारत एक विशाल और विविधतापूर्ण देश है जिसे डिजिटल क्रांति की लहर ने बदल दिया है। शिक्षा, मनोरंजन और यहां तक ​​कि नौकरियां भी सब कुछ ऑनलाइन हो गया। लेकिन इस तेजी से बदलाव में, हमें एक कड़वी सच्चाई का भी सामना करना पड़ा - डिजिटल अंतर जिसने शहरी और ग्रामीण भारत को अलग कर दिया। एक गहरे उद्देश्य से प्रेरित एकरूपे फाउंडेशन ने इस अंतर को पाटने के लिए अपना पहला कदम उठाया। हमारी यात्रा एक छोटी लेकिन हार्दिक पहल के साथ शुरू हुई। 27 दिसंबर, 2021 को प्रोजेक्ट शगुन बावन का जन्म  हमने उत्तराखंड के सुंदल गांव में बच्चों के एक समूह को वाई-फाई वाला एक लैपटॉप प्रदान करके शुरुआत की। यह सरल कार्य इन युवा दिलों में नए अवसर लाने का वादा था। जैसे-जैसे समय बीतता गया, हमें एहसास हुआ कि हमारा मिशन केवल प्रौद्योगिकी के बारे में नहीं था। यह इन युवा मनों में आशा और जिज्ञासा जगाने के बारे में था। हमने कैरम और शतरंज जैसे इनडोर खेल और फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन

समाजसेवी यशोदा सिंह स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : ७७वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रिएटिव्स वर्ल्ड मीडिया एकाडमी के संस्थापक अध्यक्ष एस.एस.डोगरा ने विशेष रूप से समाजसेवी यशोदा सिंह को उनके पचासवें जन्मदिन पर समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए ट्राफी एवं तिरंगा-पटके से सम्मानित किया। गौरतलब है कि यशोदा कई वर्षों से हजारों लावारिश एवं निर्धन व्यक्तियों के शवों को विधिवत दाह-संस्कार सहित उनकी अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित करने का अनोखा कार्य कर रही हैं।  जिला मंडी हिमाचल की मूल निवासी यशोदा के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए प्रमुख समाज सेवी संजय राणा परिवार ने विशेष रूप से बर्थडे पार्टी आयोजित की जिसमें हिमाचल प्रदेश के कई व्यक्तियों ने शिरकत करते हुए यशोदा को शुभकामनाएं दी।