पायलट की रुपिन्दर सिंह के समर्थन में पदमपुर ( श्री गंगानगर ) में चुनावी सभा में जुटी भारी भीड़

० आशा पटेल ० 
 श्री गंगानगर-सचिन पायलट ने करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रूपिन्द्र सिंह कुन्नर के समर्थन में पदमपुर (श्रीगंगानगर) में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकुर मिगलानी , पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ,विधायक  डूंगरराम गेदर जी, विधायक श्री विनोद गोढवाल जी, विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया जी, विधायक शिमला नायक  , विधायक सोहनलाल नायक , पूर्व विधायक  जगदीश जांगिड़ , एआईसीसी सचिव कुलदीप इंदौरा , कांग्रेस प्रत्याशी  रूपिंद्र सिंह कुन्नर एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान, नौजवान मौजूद रहे।
सचिन ने सम्बोधित करते हुए कहा की जिस पार्टी की राजस्थान में सरकार हैं । यह वह पार्टी है जो न किसान की है और न ही नौजवान की है.. यह सिर्फ चंद उद्योगपतियों की है और उनके लिए पूरे देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हवाई अड्डे, रेलवे लाइन, गोदाम, खान सब औने-पौने दाम में बेच कर चंद लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।’’ श्री पायलट ने कहा,‘‘किसानों को कमजोर करने का काम किसी ने किया है तो वह भाजपा की सरकार ने किया है।’’

 उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार आज भाजपा की बन गई लेकिन गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में नौजवानों और किसानों में कांग्रेस की जो मजबूती थी वह पहले से ज्यादा हुई है। भाजपा ने सरकार जरूर बना ली है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल और कांग्रेस की विचारधारा से सहमति रखने वाले लोगों का हौसला बुलंद है।

इस लिए आप सब लोगों के भरोसे पर कांग्रेस पार्टी ने एक मेहनतकश युवा, नौजवान को प्रत्याशी बनाया है । इन्होंने हमेशा समर्पित भाव से आपकी सेवा की है । चाहे राजस्थान में भाजपा की सरकार बन गई हो लेकिन हम लोग इस विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने देगे । आप लोगों ने हमेशा मेरे को अपना प्यार दिया। इसलिए आपसे आग्रह करने आया हूँ। आप सब मिल कर रूपेन्द्र सिंह कुन्नर को भारी मतों से जीताकर हमारे साथ राजस्थान की विधान सभा में भेजो। हम मिलकर आपकी सेवा करगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन