पोको सी51 के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की घोषणा

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : 
पोको और एयरटेल के बीच यह साझेदारी पूरे भारत में उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के किफायती स्मार्टफोन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अपनी शानदार विशेषताओं, आकर्षक मूल्य, और एयरटेल सर्विसेज़ के अतिरिक्त फायदों के साथ पोको सी51 स्मार्टफोन बाजार में काफी मजबूत छवि पेश करता है।*5,999 रु. में एयरटेल एक्सक्लुसिव डिवाईस 4+64 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध है। 

भारत के अग्रणी कंज़्यूमर टेक्नॉलॉजी ब्रांड्स में से एक, पोको इंडिया ने आज भारत का सबसे किफायती 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए भारती एयरटेल के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। पोको सी51 एयरटेल के पोस्टपेड कनेक्शंस के लिए लॉक होगा और यह फ्लिपकार्ट पर 5,999 रु. में मिलेगा। ग्राहक 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।

इस खास मूल्य के अलावा यह डिवाईस खरीदने वाले एयरटेल प्रिपेड ग्राहकों को एयरटेल की ओर से एक बार 50 जीबी का मोबाईल डेटा भी दिया जाएगा। यह ऑफर खरीदने के इच्छुक नॉन-एयरटेल ग्राहक एयरटेल से डोरस्टेप सिम डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं, और यह बेनेफिट लेने के लिए इसका इंस्टैंट एक्टिवेशन होगा।

इस साझेदारी के बारे में हिमांशु टंडन, कंट्री हेड, पोको इंडिया ने कहा, ‘‘हम पोको और एयरटेल के बीच इस गठबंधन की घोषणा करके बहुत उत्साहित हैं, जिससे पोको सी51 की पूरे देश में उपलब्धता और किफायत बढ़ रही है। एयरटेल के विस्तृत नेटवर्क का उपयोग करते हुए हम पोको की अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी के फायदे पूरे जनसमूह तक पहुँचाएंगे, जिससे पोको सी51, स्मार्टफोन के खरीददारों के लिए काफी मजबूत प्रस्ताव बन जाएगा।’’

शाश्वत शर्मा, डायरेक्टर, कंज़्यूमर बिज़नेस, भारती एयरटेल ने कहा, ‘‘हम फ्लिपकार्ट पर एयरटेल के ग्राहकों के लिए पोको सी51 की उपलब्धता बढ़ाने के लिए यह अद्वितीय साझेदारी करके बहुत उत्साहित हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक स्मार्टफोन में अपग्रेड कर पाएंगे और डिजिटल क्रांति का हिस्सा बन सकेंगे।’’

 कुणाल गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर, मोबाईल्स, फ्लिपकार्ट ने कहा, ‘‘पोको अपने लॉन्च से ही पूरे भारत में ग्राहकों, खासकर युवाओं का लोकप्रिय ब्रांड है, जो उन सभी के लिए स्मार्टफोन को किफायती बनाते हुए बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने पर केंद्रित है। नया पोको सी51 उन्हें किफायती स्मार्टफोन का बेहतरीन अनुभव पेश करेगा, जिसके साथ उन्हें एयरटेल की वैल्यू-एडेड प्रस्तुतियाँ भी मिलेंगी, जिससे स्मार्टफोन खरीद उनके लिए बहुत सुगम हो जाएगी।’’

पोको सी51 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी36 एसओसी प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। इसलिए यह उच्च गुणवत्ता का मोबाईल अनुभव पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए उत्तम विकल्प है। इसमें 7जीबी की टर्बो रैम (4जीबी की एलपीडीडीआर4एक्स + 3जीबी की टर्बो रैम) है। पोको सी51 ग्राहकों को फ्लुड अनुभव और विभिन्न ऐप्स चलाने और उनके बीच तेजी से स्विच करने की क्षमता प्रदान करता है। यह पॉवरपैक्ड डिवाईस 6.52’’ के बड़े डिस्प्ले और प्रीमियम-लुकिंग लैदर-लाईक डिज़ाईन के साथ आती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर