मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने नये वर्ष के मौके पर किया किफायती हैल्थ पैकेज लॉन्च

० आशा पटेल ० 
जयपुर - मानसरोवर स्थित मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने नव वर्ष पर आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न तरह के प्रिवेन्टिव हैल्थ चेकअप पैकेजों की शुरूआत की है।हैल्थ चेकअप पैकेज लॉन्चिंग के मौके पर मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन.के. गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना का खतरा फिर मंडरा रहा है, यदि ऐसे समय में हम पहले से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो इस महामारी का डटकर सामना कर सकेंगे। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल प्रतिबद्ध है। 

उन्होनें आगे कहा कि आज मुझे खुषी हो रही है कि मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने किफायती दरों पर विभिन्न प्रकार प्रिवेन्टिव हैल्थचेक पैकेज की शुरूआत की है। इन हैल्थ चेकअप पैकजों की कीमत काफी कम रखी गई है जो समाज के कमजोर वर्ग के लिए वरदारन साबित होगें।मेडिकल डायरेक्टर डॉ मनीष मुंजाल ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक रहना चाहिए एवं अपने स्वास्थ्य की समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने इन हैल्थ चेकअप पैकेज की शुरूआत की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन