प्रधान कल्लू ख़ान सैफ़ी बने भारतीय सैफ़ी डे कमेटी के अध्यक्ष

० इरफ़ान राही ० 
नई दिल्ली- दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के कॉन्फ्रेंस हॉल में अल्पसंख्यक जागरूकता अभियान के अंतर्गत भारतीय सैफ़ी डे कमेटी की समीक्षा बैठक तथा कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया गया इस अवसर पर  अप्रैल 2023 को मनाये गये सैफ़ी डे की समीक्षा भी की गई. मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सैफी समाज के चिंतक डासना से अनवार अहमद सैफ़ी ने की.

विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग़ाज़ियाबाद हिंडन विहार के इक़रार अहमद, मास्टर अलीशेर सैफ़ी, बुज़ुर्ग हाजी शमसुद्दीन सैफ़ी और दिल्ली के सोशल एक्टिविस्ट सुहैल सैफ़ी, माइनारिटी कमीशन के सेक्रेटरी रंजीत सिंह मंच पर मौजूद रहे। मंच संचालन एडवोकेट मोहम्मद सलीम सैफ़ी ने किया।

इस अवसर पर  मुस्तफाबाद में मनाए गए 49 वें से सैफ़ी डे की रिपोर्ट पेश की गई और लोगों से 2024 के लिए मशवरे मांगे गए इसके बाद कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया गया जिसमें दिल्ली बख़्तावर पुर के प्रधान कल्लू ख़ान सैफ़ी को भारतीय सैफी डे कमेटी का सदर नियुक्त किया गया। वहीं सैफ़ी समाज के मास्टर अलीशेर सैफ़ी को संरक्षक बनाया गया है, इस अवसर पर माईनारिटी कमीशन के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान ने लोगों को दिल्ली सरकार द्वारा 

अल्पसंख्यकों के अधिकारों, हितों और लाभदायक स्कीमों के बारे में बताया और समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य,‌ और हुनर को आगे बढ़ाने के लिए काम करने पर ज़ोर दिया। शिक्षाविद डॉ मो इलियास सैफ़ी ने उच्च शिक्षा को अपना लक्ष्य बनाने पर ज़ोर दिया तो सुहैल सैफ़ी ने दिल्ली सरकार की स्कीमों का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने तथा फीस वापसी स्कीम पर अपने विचार व्यक्त किए। मास्टर अलीशेर सैफ़ी ने समाज को संदेश दिया कि - ग़ैर परों से उड़ सकते हो हद से हद दीवारों तक,अम्बर तक तो वही उड़ेगा जिसके अपने पर होंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रधान कल्लू खान सैफी ने शादियों में होने वाली फिजूल खर्ची और दहेज जैसी बुराइयों को दूर करने पर जोर दिया. 

महासचिव एडवोकेट मौ सलीम सैफी ने कहा कि हमें सैफी समाज के हर उस शख्स को जिसने जमीनी स्तर पर समाज सेवा की है सम्मान देना है जिसका वह हकदार हैं. इस अवसर पर जिन सैफ़ी हज़रात को भारतीय सैफी डे कमेटी में औहदे दिये गये उनमें सर्वश्री मास्टर अलीशेर सैफ़ी को सरपरस्त, प्रधान कल्लू ख़ान सैफ़ी को सदर, उत्तम नगर के इकरामुद्दीन सैफ़ी पानीपत के फ़ईमुद्दीन सैफ़ी और डासना के अनवार अहमद सैफ़ी को नायब सदर, एडवोकेट मौ.सलीम सैफ़ी को महासचिव, हापुड़ के अनवार सैफ़ी को सचिव,

 सेठ मेहरुद्दीन ताज पुर वालों को सहसचिव, अमीरुद्दीन सैफ़ी को कैशियर, नेता जी शम्सुद्दीन सैफी को सह कैशियर, हाजी केके नफीस को ऑडिटर, एडवोकेट सरवर आलम सैफ़ी और एडवोकेट शर्फ़ुद्दीन सैफ़ को लीगल एडवाइजर, हाजी शहाबुद्दीन सैफ़ी को सलाहकार और इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी को कन्वीनर का पद दिया गया। कस्बा स्याना‌ से चेयरमैन पद प्रत्याशी नेता ताहिर अली सैफ़ी , डॉक्टर आक़िब सैफ़ी धाम पुर, हाजी एम के सैफी, कैप्टन अब्दुल हफ़ीज़, मोहम्मद अख़तर सैफी मुरादाबाद, बाबू ख़ान, नेता ग़यासुद्दीन सैफ़ी,ज़ैनुल आबिदीन को मेम्बर के पद दिए गए।

इस मौक़े पर डॉक्टर शब्बीर अहमद, डॉक्टर मोहम्मद इलियास , डॉक्टर अख़तर, अली, जमील सैफी, जाफर सैफी, मोहम्मद उमर सैफी,मज़हर सैफ़ी, एडवोकेट ज़ुबैर अहमद, इकराम सैफी, आम आदमी पार्टी के नेता इरफ़ान सैफ़ी, पत्रकार युनस सैफी, जान मोहम्मद सैफी, शमशाद सैफ़ी, क़मरुद्दीन सैफ़ी , हारून भाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन