संदेश

कांग्रेस का प्रजातंत्र बचाओ दिवस मनाते हुये देश भर में विरोध-प्रदर्शन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जनप्रतिनिधियों को केवल इसलिये संसद से निलम्बित कर दिया कि संसद की सुरक्षा पर पूछे गये प्रश्नों का उत्तर ना देना पड़े। विपक्ष के चुने हुये जनप्रतिनिधि केवल संसद में हुई सुरक्षा की चूक की जानकारी प्राप्त करना चाहते थे तथा जानना चाहते थे कि आगे इस प्रकार की चूक नहीं हो उसके लिये सत्ताधारी भाजपा की केन्द्र सरकार क्या कदम उठा रही है। लम्बे समय से कहा जा रहा है कि देश में गुजरात मॉडल लागू होगा, किन्तु गुजरात मॉडल में दो चीजें प्रमुख है कि भाई को भाई से लड़ाओ, हिन्दू-मुस्लिम के आधार पर वोट मांगकर देश पर राज करो  जयपुर। संसद में हुई सुरक्षा की चूक को लेकर विपक्षी सांसदों द्वारा केन्द्र सरकार व गृह मंत्री से संसद में वक्तव्य की मांग करने पर विपक्षी सांसदों के निलम्बन करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी तथा इण्डिया गठबंधन के दलों द्वारा प्रजातंत्र बचाओ दिवस मनाते हुये देश भर में विरोध-प्रदर्शन किये गये तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा इण्डिया गठबंधन के सहयोगी दलों क

“नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल दिल्ली के सबसे बड़े और खूबसूरत महोत्सव में से एक : मीनाक्षी लेखी

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल अपने कला, संस्कृति, व्यंजन और रचनात्मकता के असाधारण प्रदर्शन 22 से 24 दिसंबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित यह उत्सव शहर के सबसे रंगीन उत्सव के रूप में प्रसिद्ध है। नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का उद्घाटन आयुष मंत्रालय के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भी शामिलहोने की उम्मीद है।  नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल एक ऐसे मंच के रूप में विकसित हुआ है जो पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक जागरूकता पर रचनात्मक संवाद को प्रोत्साहित करता है, जो सकारात्मक बदलाव के उत्प्रेरक के रूप में उभर रहा है। नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के मुख्य आयोजक, श्यामकनु महंत ने कहा, "नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल दिल्ली का सबसे जीवंत उत्सव है। इसमें नार्थ ईस्ट का खानपान, संगीत और विदेशी उत्पादों का व्यापक प्रदर्शन होता है, जो इसे राजधानी का सबसे प्रमुख कार्यक्रम बनाता है। पिछले कुछ वर्षों में, यह उत्सव एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण में

जयहिंद नेशनल पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का नोएडा में उदघाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा, जयहिंद नेशनल पार्टी ने अपना केंद्रीय कार्यालय का उदघाटन, श्री श्री 1008 श्री चित्रगुप्त पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति के द्वारा संपन्न हुआ । डॉ.आशीष श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष) जयहिंद नेशनल पार्टी के गरिमामई उपस्थिति में यह सफल आयोजन हुआ। आचार्य का स्वागत माल्यार्पण और शॉल ओढ़ा कर डॉ.आशीष श्रीवास्तव और डॉ.राजीव मिश्रा ने किया। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र,पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और पार्टी ने डॉ.राजीव मिश्रा को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा पर सांसद प्रत्याशी घोषित कर के शुरू किया। आचार्य ने अपने आशीष वचन से पार्टी को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी एक नए विचार धारा से आगे बढ़ रही है और देश में आज भी व्याप्त कुरीतिओं को एक एक करके ख़त्म करने का काम करेगी। आज भी देश में राष्ट्रीय पार्टीयाँ वही 72 वर्ष पुराने मुद्द्दों पर चुनाव लड़ रही है,और देश की जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है।जयहिंद नेशनल पार्टी प्रतिमान बदलाव लाने का काम कर रही है और इसके पूर्ण होने तक करती रहेगी।उन्

जंतर-मंतर पर I.N.D.I.A का प्रदर्शन : विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के ...

चित्र

सिनेमा जगत में कामयाबी के हुनर सिखाता है लेट्स टॉक

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अपने ऑफलाइन आयोजनों से साल भर तो धूम मचाता ही है इसके अलावा साल भर अपने लेट्स टॉक कार्यक्रम के लिए चर्चा में रहता है। लेट्स टॉक कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से बॉलीवुड के बहुत ही सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व से साक्षात्कार लिया जाता है और उनसे मिलवाया जाता है। अब तक इसमें 100 से ज्यादा नामचीन हस्तियाँ शिरकत कर चुकी है।  लेट्स टॉक का मुख्य मकसद फिल्म फेस्टिवल होने के मंतव्य से लोगों को परिचित कराना है। इसमें फिल्म बनाने की प्रक्रिया क्या रहती है। फिल्म जगत में जो सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व है उनका संघर्ष क्या रहा और किस तरह से वह इस मुकाम तक पहुंचे ऐसे तमाम पहलुओं पर बातचीत की जाती है। जो भी लोग फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते हैं या उससे जुड़ना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें मिलती हैं जिन्हें सीख कर और सही मार्गदर्शन पाकर वे आगे बढ़ सकते हैं। लेट्स टॉक में आए लगभग सभी लोगों का मानना है कि बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल देश विदेश में होने वाले बाक़ी फेस्टिवल की तर

जयपुर ज्वैलरी शो‘ का उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,। रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ ‘जयपुर ज्वलैरी शो’ का आज जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा भव्य आगाज । शो का उद्घाटन राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगीं। देश के नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो - जेजेएस की थीम इस वर्ष 'एमराल्ड... योर स्टोन योर स्टोरी’ है। गुलाबी शहर जयपुर, वर्ल्ड कैपिटल ऑफ एमरल्ड के नाम से प्रख्यात है। इसकी विश्वभर में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस वर्ष भी जेजेएस में एमरल्ड रत्न व आभूषणों पर विशेष फोकस रहेगा। यह जानकारी जेजेएस चेयरमैन, विमल चंद सुराणा ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी जेजेएस 1100 से ज्यादा बूथ्स के साथ एक सम्पूर्ण शो होगा। इनमें 318 बूथ्स पर जेमस्टोन्स, 660 बूथ्स पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जायेंगी जबकि 13 पर कॉस्ट्यूम एवं सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे। इसके अतिरिक्त, अन्य बूथ्स अलाईड मशीनरी और पब्लिकेशंस के होंगे। वहीं ज्वैलरी सैक्शन में लगभग 67 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं। शो में ज्वैलर्स और जेमस्टोन्स डीलरों, ज्वैलरी संस्थानों, प्रकाशनों को भी अवसर मिलेगा। ज्वैलरी और जेमस्टोन के लिए अलग-अलग से

डॉ.बी एस तोमर कैंसर एवं रिसर्च इंस्टि ने किया राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में इनोवेटिव कैंसर केयर हब का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। डॉ. बलवीर सिंह तोमर कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट निम्स अस्पताल और निम्स विश्वविद्यालय में यह सेंटर हर प्रकार के कैंसर के इलाज उपलब्ध करेगा, जिनमें कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मेरो प्रत्यारोपण शामिल हैं और साथ ही आर.जी.एच एस, चिरंजीवी और विभिन्न टीपीए सेवायें प्रदान करेगा। निम्स कैंसर इंस्टिट्यूट में वर्ल्ड की बेस्ट सर्विस उपलब्ध करायी जा रही है जिसमे वेरियन ट्यूबिम एचडी-एमएलसी लीनियर एक्सेलेरेटर मशीन (जो विश्व की सबसे लेटेस्ट कैंसर रेडिएशन मशीन है), जो एक पूरी तरह से रोबोटिक मशीन है जिसे कैंसर प्रौद्योगिकी के शिखर के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह प्रणाली 3 डी- सीआरटी, (3डी कंफर्मल रेडिएशन थेरेपी), आई.एम.आर.टी (इंटेंसिटी मॉड्यूलेटेड रेडियोथेरेपी), टीबीआई (टोटल बॉडी इरैडिएशन), गेटिंग रेडियोथेरेपी, एस.आर.एस (स्टीरियोटैक्टिक रेडियो सर्जरी) सहित सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।   विशेष रूप से रिकॉर्ड समय में स्टीरियोटैक्टिक बॉडी रेडिएशन थेरेपी (एसबीआरटी) प्रदान की जाती है। संस्थान ने कैंसर उपचार में राजस्थान की पहली डीप लर्निंग एम.आर.आई मशीन, 3-टेस्ला ए