संदेश

शिल्प ग्राम में राज्यपाल ने उत्सव का किया उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर। शिल्पग्राम कलाओं का आंगन यहां देशभर से आए कलाकारों का सुंदर समन्वय है। यह भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता का श्रेष्ठ उदाहरण है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में यह विचार व्यक्त किए। मिश्र, महापौर एस टांक और केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर और नगाड़ा बजाकर परंपरागत रूप से उत्सव का शुभारंभ किया।  मिश्र ने कहा कि शिल्पग्राम में जाति, वर्ग, क्षेत्र, भाषा आदि की भिन्नता का भेद पूरी तरह मिट जाता है और एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देता है। यहां प्राचीन लोक कलाओं और संस्कृति को संजोने का सराहनीय कार्य हो रहा है। संस्कृति जीवन जीने का ढंग है। लोक संस्कृति के आलोक में परंपरा के संरक्षण में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्पग्राम उत्सव का महत्वपूर्ण योगदान है। मेरा आग्रह है कि केंद्र का मूल सौंदर्य बनाए रखें ताकि लोक संस्कृति संरक्षित रहे।  शिल्पग्राम केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने राज्यपाल का स्वागत किया। महापौर जी एस टांक, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल और ए

हमदर्द नैशनल फाऊंडेशन व सोफ़िया एनजीओ द्वारा कम्बल वितरण

चित्र
० इरफान राही ०  नई दिल्ली-हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन एवं सौफिया ऐजुकेशनल एवं वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त सहयोग से सर्दी से राहत के लिए निर्धन, असहाय, विधवा एवं दिव्यांग लोगों को कम्बल वितरण कार्यक्रम पुराना मुस्तफ़ाबाद, मर्कज़ी मस्जिद एवं मदरसा परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ललित कुमार (सचिव डी.एल.एस.ए. ईस्ट) और विवेक कुमार अग्रवाल (सचिव, नॉर्थ ईस्ट डी.एल.एस.ए.) ने शिरकत की। सौफिया एन.जी.ओ. के चेयरमैन सुहैल सैफ़ी और निधि जलान भी इस अवसर पर मौजूद रहे। मंच का संचालन दानिश अय्यूबी द्वारा किया गया। सौफ़िया एन.जी.ओ. की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए सुहैल सैफ़ी ने कहा कि गत 20 वर्षों से हर वर्ष सौफ़िया एन.जी.ओ. ग़रीबों में कम्बल वितरण का कार्यक्रम करती आ रही है। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी सौफिया एन.जी.ओ. पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कार्यों को अंजाम दे रही हैं। ग़रीब व बेसहारा लोगों की मदद करना सौफ़िया का मुख्य उद्देश्य है।  मुख्य अतिथि संबोधन में ललित कुमार ने कहा कि सौफ़िया एन.जी.ओ. के कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे बहुत अच्छा लगा। समाज सेवा के क्षेत्र में सौफ़िया एन.जी.ओ.

डिस्पोजल कंपनी ने ग्रीन फ्यूचर के लिए अनोखी पहल की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  नागिन सॉस एक अलग और खास उत्साह और मसाला प्रेमियों को तत्काल टेस्ट अपग्रेडेशन प्रदान करने के मिशन के साथ स्थापित एक ब्रांड है। भारतीय मसालों की नए स्वाद के साथ पेश करते हुए और ग्राहकों से सीधे जुड़कर, नागिन सॉस विभिन्न स्वादों के लिए डिजाइन किए गए खास स्वाद वाले, हाई क्वालिटी वाले उत्पाद प्रदान करता है।  द डिस्पोजल कंपनी वेस्ट मैनेजमेंट और सस्टेनेबिलिटी में ग्लोबल लीडर ने एक नया बदलाव करते हुए भारत के मसालेदार स्वाद को एक नया टच देने वाले प्रमुख ब्रांड, नागिन सॉस के साथ एक सहभागिता की है। ये नई शुरुआत प्लास्टिक प्रदूषण संकट को दूर करने और फूड इंडस्ट्री में सस्टेनेबल प्रोसेसज को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। टीडीसी, जो कचरे को कम करने और प्लास्टिक को एक बहुमूल्य संसाधन में बदलने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध है, पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित प्रभावशाली पार्टनर्स को लगातार अपने साथ जोड़ रही है। इस प्रयास में अग्रणी सेलिब्रिटी-सपोर्टेड ब्रांड हैं जैसे कि कृति सेनन की हाइफन, आलिया भट्ट की एड-ए-मम्मा, अनुष्का और विराट कोहली की ब्लू ट्राइब फू

गीता जयन्ती पर होगा 1 लाख गीताप्रेमियों द्वारा 42 घंटों तक अखण्ड गीता पाठ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। विश्व इतिहास में पहली बार अद्भुत घटना इस गीता जयन्ती पर होने वाली है जब गीता परिवार के तत्त्वाधान में विश्व के 180 देशों से एक लाख गीताप्रेमियों द्वारा लगातार 42 घंटों तक ऑनलाइन अखण्ड अष्टादश गीता पारायण जिसमें सम्पूर्ण श्रीमद्भगवदगीता के 18 अध्यायों का 18 बार शुद्ध संस्कृत पारायण किया जायेगा।  श्रीमद्भगवद्गीता का प्राकट्य मोक्षदा एकादशी के दिन आज से 5160 वर्ष पूर्व हुआ था। इस वर्ष मोक्षदा एकादशी 22-23 दिसम्बर को रहेगी।  इस अवसर पर गीता परिवार द्वारा गीता के सम्पूर्ण 18 अध्यायों का 18 बार अखण्ड पारायण ऑनलाइन ज़ूम एप्प पर 180 देशों के हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, नेपाली, असमिया, मलयालम, सिंधी भाषाओं के 1 लाख से भी अधिक गीता प्रेमियों के द्वारा किया जायेगा। कोई भी भक्तगण अपने स्थान से अपने समय की सुविधा से इस पारायण से Learngeeta.com एवं गीता परिवार के यूट्यूब चैनल Geeta Pariwar के माध्यम से लाइव जुड़ सकेंगे। श्रीराममन्दिर जन्मभूमि के कोषाध्यक्ष व गीता परिवार के संस्थापक प.पू. स्वामी श्रीगोविन्ददेव गिरि जी महाराज द्वारा इस का

दिव्यांग युवाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी : डॉ. दीपेश गुप्ता

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। दिव्यांग युवाओं के लिए स्वास्थ्य और अधिकारों तक पहुंच बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। हमें उनके अधिकारों के लिए भी लड़ना होगा। अगर हम ऐसा नहीं कर पाए तो हालातों में सुधार लाना संभव नहीं हो सकेगा। यह कहना है संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के स्टेट हेड डॉ. दीपेश गुप्ता का। उन्होंने यूएनएफपीए की ओर से दिव्यांग युवाओं के लिए लीविंग नो वन बिहाइंड (किसी को पीछे न छोड़ना) विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में यह बात कही। लोक संवाद संस्थान के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक संगठनों, सीएसओ और एनजीओ के कार्यकर्ता, विषय विशेषज्ञ, राजस्थान के सरकारी विशेष विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्य, सहायक व्यक्तियों के साथ विभिन्न दिव्यांग युवा, सीएसआर प्रतिनिधि और मीडियाकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यशाला में यूएनएफपीए की कार्यक्रम एवं तकनीकी सहायक प्रमुख डॉ. दीपा प्रसाद ने दिव्यांगता पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि 2011 में अखिल भारतीय स्तर पर दिव्यांगजनों की कुल संख्या 2.21 प्रतिशत थी। इनमें से 7.62 प्रतिशत दिव्यांगजन 0-

एआई ने 30 मिलियन से अधिक कारोबारों और स्थानों को गूगल मैप्स पर डालने में सक्षम बनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एआई ने लगभग एक दशक तक गूगल मैप्स को सुपरचार्ज किया है, जिससे भारत के लिए एक व्यापक, अप-टू-डेट और उपयोगी मैप्स सक्षम हो गया है। इस पर आगे बढ़ते हुए, गूगल ने सभी के लिए डिजिटल मैपिंग की शक्ति को अनलॉक करने के अपने दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए अपने नए एआई -संचालित भारत-प्रथम और भारत-केंद्रित नवाचार पेश किए। गूगल लंबे समय से लाखों किलोमीटर लंबी शहरी और ग्रामीण सड़कों और 300 मिलियन से अधिक इमारतों को मैप करने के लिए एआई का उपयोग कर रहा है। गूगल मैप्स कई भाषाओं में 50 मिलियन से अधिक खोजों को प्रदर्शित करता है, और प्रत्येक दिन 2.5 बिलियन किलोमीटर से अधिक दिशाओं की जानकारी देता है। एआई ने कंपनी को देश भर में 30 मिलियन से अधिक कारोबारों और स्थानों को गूगल मैप्स पर डालने में भी सक्षम बनाया है, जिससे लोगों को व्यावसायिक घंटे, फ़ोटो और रिव्यु जैसी उपयोगी जानकारी तक पहुंच के साथ रोजमर्रा के निर्णय लेने में मदद मिलती है। गूगल सर्च और गूगल मैप्स ने देश भर में उपभोक्ताओं और व्यवसायों के बीच प्रति माह 900 मिलियन से अधिक कनेक्शन सक्षम किए हैं। मिरियम कार्तिका डैनियल, वीपी

बिमटेक के इंटर-कॉलेज फेस्टिवल ‘विहान ने मचाई धूम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  ग्रेटर नोएडा, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने दो दिवसीय अंतर-कॉलेज उत्सव विहान-23 के भव्य आयोजन किया।  यह कार्यक्रम कौशल, क्षमताओं और बिमटेक समुदाय को परिभाषित करने वाले एक जीवंत उत्सव के रूप में सामने आया। इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर के कई कॉलेजों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बेस्ट मैनेजर, इको टॉक्स, फिनक्रॉसवर्ड, रिटेल रश ऑवर, गूंज, रिले रश, टॉस टू ट्रैवल, ब्रांड बाजा बारात, विद्युत 3.0 जैसे अनेक आयोजनों के माध्यम से छात्रों को अपना प्रबंधकीय कौशल दिखाने का एक बेहतरीन अवसर मिला। इन आयोजनों ने न केवल सहयोग को बढ़ावा दिया, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान को भी सुविधाजनक बनाया, जिससे पूरे उत्सव में एक जोरदार ऊर्जा का संचार हुआ। इन अर्थों में कहा जाए तो विहान-23, संक्षेप में, भविष्य के नेताओं को तैयार करने के बिमटेक के दृष्टिकोण को ही आगे बढ़ाता है। यह महोत्सव वैश्विक मंच पर प्रबंधकीय भूमिका निभाने के लिए तैयार अगली पीढ़ी को जीवंतता प्रदान करने की बिमटेक की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। क्विज़, वार्ता और ब्रांडिंग प्रतियोगिताओं ने भाग