पांच रचनाकारों को डाॅ. तिवारी स्मृति सम्मान

० योगेश भट्ट ० 
इंदौर । वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस. एन. तिवारी स्मृति सम्मान इस वर्ष पांच रचनाकारों को दिया जाएगा।  24 दिसंबर को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में आयोजित समारोह में इन रचनाकारों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश के निदेशक डाॅ. विकास दवे करेंगे। विशेष अतिथि इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी रहेंगे। समारोह में विचार प्रवाह साहित्य मंच, इंदौर का सहयोग रहेगा। वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. पद्मा सिंह और प्रभु त्रिवेदी को विशिष्ट साहित्यिक योगदान सम्मान, डाॅ. गरिमा संजय दुबे को विधा आधारित सम्मान के लिए चुना गया है। 

वहीं माधुरी व्यास का चयन कृति आधारित सम्मान और हर्षवर्धन प्रकाश का चयन प्रतिभावान युवा रचनाकार सम्मान के लिए किया गया है। आयोजन समिति की संरक्षक सुषमा दुबे और संयोजक मुकेश तिवारी ने बताया कि वर्ष 2018 से डाॅ.तिवारी स्मृति सम्मान प्रदान किया जा रहा है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन