प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ने वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच दिल्ली ने छठवां वार्षिकोत्सव महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी जनकपुरी सभागार में आयोजित किया । संस्था की अध्यक्षा-डॉ कीर्ति काले के अनुसार इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार बालस्वरूप राही सहित हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा बतौर मुख्य अतिथि, महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के अध्यक्ष डॉ कप्तान सिंह तथा डाॅ सी. एम.भगत के कर-कमलों द्वारा विश्वविख्यात साहित्यकार डॉ कीर्ति काले द्वारा लिखी पुस्तक "किस्से कवि सम्मेलनों के" और वरिष्ठ पत्रकार-लेखक प्रोफेसर एस.एस.डोगरा की पांचवीं पुस्तक के कवर पेज का भी लोकार्पण किया गया।

विशिष्ट अतिथियों में हंसराज कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रमा शर्मा, हिन्दी अकादमी दिल्ली के उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा,एम एल डी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश दुबे, वरिष्ठ कवि डॉ कैलाश मण्डेला आदि उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में स्व. सुधाकर रामकृष्ण भागवत समाज रत्न सम्मान ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी सरोज अग्रवाल को ,स्व.सुरेन्द्र दुबे हास्य रत्न सम्मान मेरठ के युवा हास्य कवि डॉ प्रतीक गुप्ता को तथा डॉ कीर्ति काले गीत रत्न सम्मान दिल्ली के युवा गीतकार संदीप शजर को प्रदान किया।

सम्मान के साथ प्रत्येक सम्मानित व्यक्ति को ग्यारह हजार रुपए राशि, सम्मान पत्र,शॉल,मोमेंटो आदि से अलंकृत किया गया।अमेरिका में हिन्दी भाषा और भारतीय संस्कृति को समर्पित संस्था हिन्दी यू. एस. ए. के संस्थापक डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह एवं श्रीमती रचिता सिंह का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट कवियों ने काव्यपाठ करते हुए उपस्थित जनसमूह को आनंदित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन ओमप्रकाश कल्याणे ने बेहतरीन अन्दाज में किया। कार्यक्रम की शानदार व्यवस्था संस्था के महासचिव हरिप्रकाश पांडे ने की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन