सर्विस रोड बंद होने से मधु विहार की जनता परेशान: सोलंकी

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा, आदर्श अपार्टमेंट एवं पालम ड्रेन के बीच से निकलने वाली सर्विस रोड को अचानक बंद किए जाने से आस पास के इलाके की सारी जनता परेशान हो रही है। इस रोड के प्रस्तावित सुंदरीकरण के लिए क्षेत्रीय जनता द्वारा बाढ़ नियंत्रण विभाग को आवेदन किया गया था लेकिन विभाग ने इसे बंद कर दिया। जिससे पूरे इलाके की आवाजाही बंद हो गई है। मधु विहार, महावीर एनक्लेव, राजापुरी सहित कई इलाके के लोग कही भी आने-जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग कर रहे थे।
इस बाबत आरडब्ल्यूए मधु विहार एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने सभा बुलाई और रास्ते खुलवाने के लिए उपाय के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इस रास्ते को तत्काल खुलवाया जाए ताकि लोगों का जन जीवन सामान्य हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन