गायक विवेकानंद तिवारी के गाए गीतों ने श्रोताओं का मन मोह लिया।  

सिवान -अखिल भारतीय संगीत एवं बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजक संगीत कला विकास परिषद समिति सिवान हर साल की भांति इस साल भी कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया।



आदित्य गिरी  संगीत शिक्षक मनोज मिश्रा, रामानुज मिश्रा संगीत कला विकास परिषद प्राचार्य आदि इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने होली महोत्सव भजन गीत गाकर होली महोत्सव को हर्सोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में गायक विवेकानंद तिवारी के गाए गीतों ने सभी दर्शकों और श्रोताओं का मन मोह लिया।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस