एरिस व एबलू की सफल साझेदारी के एक साल के अंदर बीपीएल समुदायों को रोजगार मिला

नई दिल्ली । बीपीएल समुदायों को रोजगार देने व मोबिलिटी के स्वच्छ समाधान को बढ़ावा देने में सहयोग करने के लिए उद्यमों के लिए प्रिफर्ड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) टेक्नॉलॉजी पार्टनर एरिस कम्युनिकेशंस ने एबलू के साथ अपनी सफल साझेदारी का एक साल पूरा होने की घोषणा की।



पिछले साल एरिस टेक्नॉलॉजी की मदद से एबलू ने 1000 दिनों की अवधि के लिए लीज़ पर ई-रिक्शा देकर स्वच्छ मोबिलिटी प्रदान करने का अपना मिशन शुरू किया था। इसने एक ई-रेंटल मॉडल प्रस्तुत किया, जिससे ई-रिक्शा को रेंट पर लिए जाने की प्रक्रिया आसान हो गई और उसके लिए व्यक्तिगत मौजूदगी जरूरी नहीं रह गई। पिछले एक साल में यह साझेदारी भारत के 6 राज्यों के 28 शहरों में 28 डीलरों को 450 ई-रिक्शा प्रदान कर चुकी है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के ग्रामीण व अर्द्धशहरी इलाकों में व्यापक स्तर पर स्वरोजगार बढ़ा है। एरिस स्मार्ट फ्लीट प्लेटफॉर्म एबलू के लिए गेमचेंजर साबित हुआ है।


रोजगार के अवसर प्रदान करने के अलावा यह साझेदारी समाज को स्वच्छ परिवेश की ओर ले जाने पर बल देती है। अनेक सामाजिक समूहों एवं एक्टिविस्ट्स का ध्यान उन वाहनों की ओर गया है, जो पर्यावरण को अत्यधिक प्रदूषित करते हैं। उन वाहनों से अलग, ये ई रिक्शा लीथियम आयन बैटरी पर चलते हैं और प्रदूषण नहीं करते तथा आवागमन का एक स्वच्छ माध्यम प्रदान करते हैं। आने वाले समय में इस साझेदारी का विस्तार और ज्यादा राज्यों में होगा।


इस साझेदारी के बारे में समीर महापात्रा, कंट्री मैनेजर एवं वीपी सेल्स इन इंडिया एवं सार्क, एरिस कम्युनिकेशंस ने कहा, ‘‘हमें एबलू के साथ साझेदारी का एक साल पूरा होने की खुशी है। इस दौरान हमने मिलकर अनेक बीपीएल परिवारों के लिए रोजगार निर्माण में योगदान दिया। इस सहयोग से उच्च स्तर पर टेक्नॉलॉजी का इंटीग्रेशन हुआ है, जिससे ई-रिक्शा की रियल टाईम ट्रैकिंग में मदद मिलेगी और वो भी टू एवं थ्री व्हीलर ऑटोमोबाईल सेगमेंट में होगी।“


सिद्धार्थ अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एबलू ने कहा, ‘‘समाज के लिए बेहतर मोबिलिटी समाधान के इस सफर में एरिस के साथ काम करने में खुशी हुई। हम अपने किफायती एवं पर्यावरण के लिए मित्रवत ई-रेंटल मॉडल के साथ आने वाले सालों में सफलतापूर्वक मिलकर काम करने के लिए आशान्वित हैं, जिसमें एरिस की पर्पज़ बिल्ट एवं किफायती आईओटी टेक्नॉलॉजी, सॉल्यूशंस एवं सर्विसेस का उपयोग होगा।’’


एरिस के अतुलनीय स्मार्ट फ्लीट प्लेटफॉर्म ने चोरी एवं दुरुपयोग रोकने के लिए सिक्योरिटी समाधानों के साथ बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए हैं। एरिस आईओटी समाधान ड्राईवर को एक ऐप प्रदान करते हैं, जिससे वो ई-रिक्शा को निरंतर ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही इस उत्पाद की फाईनेंसिंग 1000 दिनों के लिए छोटे से भुगतान के साथ आसान बना दी गई है। इस अवधि में वाहन की सर्विसिंग कंपनी करती है और इस अवधि के बाद ई-रिक्शा ग्राहक के नाम हस्तांतरित कर दिया जाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस