जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में गोवा चैंपियन

० आशा पटेल ० 
जयपुर - अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के तत्वाधान में राजस्थान फुटबॉल संघ द्वारा रॉयल फुटबॉल क्लब मैदान पर जारी राष्ट्रीय गर्ल्स जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रेसिडेंट राजस्थान फुटबॉल संघ मानवेन्द्र सिंह जसोल व आरएफ़ए सेकेट्री दिलीप सिंह ,चेयरमैन राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन (महिला) , सोनिया राठौड़ वाईस चेयरमैन के मार्गदर्शन में समापन हुआ खेले गए फाइनल मुकाबले में गोवा ने आंध्रप्रदेश को 1 - 0 से हराया मैच का एक मात्र गोल गोवा की पर्ल ने किया जिसे प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया, 
मैच पूर्व राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत, रेफरी बोर्ड चैयरमेन महेंद्र सिंह बिजारनिया, कोटा अध्यक्ष कमल गोस्वामी, महिला चेयरमैन कीर्ति राठौड़, वाइस चेयरमैन सोनिया राठौड़ द्वारा मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी मगन सिंह राजवी, समाजसेवी मेघराज सिंह शेखावत, कमिश्नर ऑफ पुलिस बीजू जॉर्ज, स्केवश खिलाड़ी व भारतीय टीम कोच सुरभी मिश्रा का सम्मान किया गया, मैच समाप्ति के बाद प्रतियोगिता की बेस्ट डिफेंडर दसू कंवर (राजस्थान), बेस्ट गोलकीपर रिया राजेश (गोवा), बेस्ट स्कोर पर्ल (गोवा), बेस्ट स्ट्राइकर आंचल (उत्तरप्रदेश), बेस्ट मीडफिल्डर
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ चैंपियनशिप पर्ल (गोवा) को अतिथियों द्वारा मोमेंटो और नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही एसोसिएशन द्वारा सभी जिलों से पधारे पदाधिकारियों का सम्मान किया गया, हाल ही में सैफ कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहम्मद कैफ , पूर्व खिलाड़ी राधेश्याम , जसवंत और जब्बार अली को राजस्थान फुटबॉल में दिए उनके अमूल्य योगदान के लिए सॉल एवं प्रतीक चिह्न से समानित किया गया, एआईएफएफ से पधारे मैच कमिश्नर लॉरेंस, रेफरी असेसर और सभी रेफरी को राजस्थान की बंधेज चुन्नरी और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में रॉयल फुटबॉल क्लब के दिलीप सिंह चुंडावत, जोधपुर सचिव दिनेश सिंह, बारां सचिव मोहम्मद अजीज, करौली सचिव आसिफ खान, कोटा सचिव तीरथ सांगा आंद्र प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन प्रेसिडेंट श्रीधर और जेएफए गोवा प्रेसिडेंट डॉ,फ़र्नांडीस एवम् आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस