संदेश

खेल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्रिकेटर हरलीन देओल ने 18 वीं वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के रेस डे टी (टी शर्ट) का किया अनावरण।

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली।।  स्पोर्ट्स ब्रांड- प्यूमा काफी लंबे समय से वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का पार्टनर रहा है और अब वो इस हाफ मैराथन में भाग लेने वाले सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को एक विशेष रेस डे टी शर्ट प्रदान करेगा। इसके अलावा 10 किमी धावकों द्वारा किए गए प्रयास और सराहना के प्रतीक के रूप में, प्यूमा शीर्ष 500 पुरुष और 500 महिला धावकों को एक खास तरह से तैयार फिनिशर टी शर्ट देगा। प्यूमा एथलीट और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर हरलीन देओल ने इस खास किट का अनावरण किया। हरलीन बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं।   एथलीट और क्रिकेटर हरलीन देओल ने इस अवसर पर कहा, “ मेरे लिए रनिंग करना ही सब कुछ है। हमारा खेल भी पूरी तरह से दौड़ने पर ही आधारित है और इस मामले में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन एक बेहतरीन पहल है। यह आयोजन काफी लोगों को प्रेरणा देती है। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं ने बाधाओं को तोड़ा है और वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में निर्णय लेने वालों में अधिकतर महिलाएं ही शामिल हैं. यह अपने आप में बहुत कुछ बयां करता है.” र

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मेजबानी में होगा टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का आयोजन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के विजेता, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड (AIPSSCB) के साथ मिलकर 2023-24 के लिए बेहद प्रतिष्ठित अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है। इस अवसर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और विराट कोहली के बचपन के कोच, राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे। 28 सितंबर से 4 अक्टूबर के दौरान आयोजित होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक ललित त्यागी करेंगे।  राकेश शर्मा, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, नई दिल्ली अंचल ने कहा, “बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि हमें अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 की मेजबानी का अवसर मिला है। जबरदस्त रोमांच से भरे क्रिकेट के मुकाबलों के साथ-साथ यह आयोजन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के भीतर खेल भावना और हुनर के विकास की संस्कृति को भी बढ़ावा देता है।  हम इस टूर्नामेंट

MBCL- 2023 क्रिकेट लीग का पोस्टर विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एम एच एस तिलक नगर के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन महसोसा माहेश्वरी सी. सै. स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को अंडरआर्म बॉक्स क्रिकेट लीग आयोजित की जा रही हैं जिसके पोस्टर विमोचन में बाएं से अलोक शर्मा, कोषाध्यक्ष अभिषेक लाटा, विधायक डॉ. अशोक लाहोटी,अध्यक्ष सी.ए. शरद काबरा शामिल हुए। इस टूर्नामेंट में अलग अलग बैच से 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसे 1995 बैच होस्ट कर रहा हैं। एम एच एस 1994 बैच से पास-आउट लाहोटी ने बताया कि क्रिकेट लीग जैसा आयोजन पूर्व छात्रों की यादों को पुनर्जीवित करता है। एसोसिशन के अध्यक्ष सी ए शरद काबरा ने बताया कि मोहसोसा एम एच एस से पास आउट 25,000 से अधिक विद्यार्थियों की संस्था है। यह बॉक्स क्रिकेट का आयोजन दूसरे वर्ष होने जा रहा है। विद्यार्थियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। काबरा ने बताया कि 1 अक्टूबर को इस आयोजन का उद्घाटन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा फीता काटकर किया जाएगा और 2 अक्टूबर को आयोजन का समापन विधायक डॉ अशोक लाहोटी के कर कमलों से होगा।

एशियन गेम्स 2023 के लिए शीतल शर्मा रग्बी सैवन्स वुमेन्स टीम की कप्तान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता - रग्बी इंडिया ने अपनी फाइनल टीम की घोषणा की, जो 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हैंगझोउ, झेजिआंग प्रान्त में आयोजित होने वाले 19वें एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है।टीम के फाइनल लिस्ट में 7वें स्थान पर रखी गई यह टीम हर चार साल में एक बार होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रही है। भारतीय टीम एशिया के सबसे बड़े खेल मंच पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए तैयार है। ‘50 दिन के कैम्प के अंत में रग्बी इंडिया आत्मविश्वास के साथ कह सकती है कि यह एथलीट्स की सर्वश्रेष्ठ स्क्वैड है। हमारा कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों को इस खेल आयोजन के लिए मानसिक, शारीरिक एवं मनौवैज्ञानिक रूप में तैयार करेगा। हमारी इच्छा मात्र यही है कि देश हमारी महिलाओं को समर्थन दे, उनके पंखों को उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करे।’ राहुल बोस, प्रेज़ीडेन्ट- इंडियन रग्बी फुटबॉल युनियन ने टीम की घोषणा के अवसर पर कहा। रग्बी सैवन्स के फाइनल स्क्वैड में शामिल हैं- श्वेता साहनी, संध्या राय (वाई कैप्टन), मामा नायक, कल्याणी पाटिल, वैष्णवी पाटिल, लछमी ओराओन, डुमुनी मार्नदी, हुपी माझी, शिखा यादव, तार

रिलायंस रिटेल का Performax बना भारतीय फुटबॉल टीम का किट प्रायोजक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस रिटेल के फैशन, लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्सवियर ब्रांड परफॉर्मैक्स (Performax) ने भारतीय फुटबॉल टीम के किट और मर्चेंडाइज प्रायोजक बनने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के साथ साझेदारी की है।. ये साझेदारी प्रमुख घरेलू स्पोर्ट्सवियर ब्रांड परफॉर्मैक्स को खेल के सभी प्रारूपों में किट बनाने का विशेष अधिकार देगी। परफॉर्मैक्स फुटबाल महासंघ के लिए सभी मैचों, यात्राओं और प्रशिक्षण के दौरान यह पुरुषों, महिलाओं और युवा टीमों के पहनावे के लिए एकमात्र आपूर्तिकर्ता होंगे। इसके अलावा, व्यापारिक प्रायोजक के रूप में, परफॉर्मैक्स के पास इन उत्पादों के निर्माण और खुदरा बिक्री का अधिकार भी होगा। ब्लू टाइगर्स आज से 10 सितंबर के बीच थाईलैंड में हो रहे 49वें किंग्स कप 2023 के दौरान इस नई भव्य किट का डेब्यू करेंगे। साझेदारी पर बोलते हुए, रिलायंस रिटेल - फैशन एंड लाइफस्टाइल के अध्यक्ष और सीईओ, अखिलेश प्रसाद ने कहा, “हमें AIFF के साथ अपने सहयोग की घोषणा करते हुए बहुत खुशी है। भारत में फुटबॉल की काफी संभावनाएं हैं और हम भारतीय फुटबॉल टीम को आने वाले वर्षों में प्रमुखता हा

सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल ने किया अंतर्विध्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सेन्ट सॉल्जर पब्लिक स्कूल , सी स्कीम जयपुर ने अपना 17 वाँ साहिबजादा जोरावर सिंह अन्तर्विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 11 विद्यालयों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह , विशिष्ट अतिथि राष्ट्र स्तरीय हैंडबॉल खिलाड़ी एवं अन्तर्राष्ट्रीय हैंडबॉल टीम कोच प्रियदीप सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष , सरदार जसबीर सिंह ने विद्यालय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों को शॉल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सोनल शर्मा ने अभिनंदन स्वर में मुक्त कंठ से सभी सदस्यों का स्वागत किया। इसी शुभ अवसर पर जुनियर विंग कैटेगरी अंडर गुफ्र हेड क्वार्टर्स द्वारा राजस्थान से लगभग 2000 कैडेट्स में से सेन्ट सॉल्जर विद्यालय की एकमात्र छात्रा शिवानी शुक्ला का चयन होने पर प्रथम राजस्थान बटालियन द्वारा ₹3100 एवं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रमाण पत्र व रू5100 देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य

स्वतंत्रता सेनानी झगरू गोंड मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट 20 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उदालगुरी। उदालगुरी जिले के भूतियाचांग चाय बागान के फुटबाल मैंदान में स्वतंत्रता सेनानी झगरू गोंड मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। आधुनिक इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एस एस बी के कमांडेंट टोपेस्वर संबित राउत ने फुटबाल टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की। उदालगुरी जिले के अतिरिक्त जिला आयुक्त कुलदीप हजारिका ने झंडा फहराया तडूपरांत भूतियाचांग चाय बागान के प्रबंधक प्रांजल बरठाकुर ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरूआत किया। उसके बाद मैदान में खिलाड़ियों से परिचय कराया गया।  सभी आए अतिथियों को परंपरीक गमछा और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर आधुनिक इंडिया फाऊंडेशन के अध्यक्ष डी के चौहान भी मौजूद रहे। मैदान में हजारों की संख्या में लोग मैच देखने आए थे. खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेरा संकल्प है कि केंद्रीय खेल मंत्री से बात कर स्टेडियम के विकास के लिए विशेष बजट उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान पार्षद राकेश चौधरी, रेंजर अरुण शर्मा सहित शहर के प्रबुद्ध लोग भी मौजूद रहे. टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष इसप्रधान तांती ने बताया कि विश्व आदिवासी दिव

एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के अंतिम चरण की शुरूआत कोलकाता में हुई

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   कोलकाताः नोएडा, हैदराबाद और मुंबई में सफल ट्राई आउट्स के बाद एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के अंतिम चरण की शुरूआत कोलकाता के स्पेस सर्कल क्लब में हुई। उम्मीद है कि 24 जून तक तीन दिनों के दौरान चलने वाले इन ट्राइ आउट्स में 300 से अधिक एथलीट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ‘देश भर के एथलीट्स ने अब तक जिस स्तर के बास्केटबॉल का प्रदर्शन किया है, वह अपने आप में उत्साहजनक है। हम एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के पहले सीज़न के अंतिम चरण की शुरूआत करने जा रहे हैं,  ऐसे में हमें विश्वास है कि खिलाड़ियों की गुणवत्ता बेहतर होती रहेगी क्योंकि चुने गए एथलीट्स ने भारत में बास्केटबॉल को नया आयाम दिया है।   हमें विश्वास है कि वे अगले कुछ सालों में उभरते एथलीट्स को प्रेरित करेंगे तथा देश भर के लड़के-लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन जाएंगे।’’एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के सीईओ श्री सनी भंडारकर ने ट्राई आउट्स की शुरूआत पर कहा। ये ट्राई आउट लीग की राष्ट्रव्यापी हंट का अंतिम स्टॉप हैं, जिसके द्वारा बास्केटबॉल के पेशेवर खिलाड़ियों को चुना गया है, जो इस साल आयोजित एलाईट वुमेन्स प

अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग के पोस्टर का हुआ विमोचन

चित्र
  ० आशा पटेल ०  जयपुर । श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के सानिध्य में अग्रयुवा शक्ति द्वारा आयोजित अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग ACPL 2023 के पोस्टर का प्रथम विमोचन गणेश जी जयपुर के आराध्य गोविन्द देव जी के मंदिर में करने के पश्चात अग्रयुवा शक्ति के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। अग्रयुवा शक्ति जयपुर के अध्यक्ष रूप किशोर गोयल ने बताया कि सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रवासी प्रकोष्ठ के सयोंजक एंव ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजू अग्रवाल मंगोडीवाला द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया तत्पश्चात अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपल शरण गर्ग, चैयरमेन रीको सीताराम अग्रवाल, चैयरमेन स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक एंव राजस्थान हास्पिटल डा एस एस अग्रवाल,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जयपुर जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता,  कार्यकारी अध्यक्ष FORTI डा अरुण अग्रवाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल , राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या संगीता गर्ग, IG पुलिस अशोक गुप्ता, अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ सुभाष गो

गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने प्रीमियर हैंडबॉल लीग में गुजरात को हरा जीत दर्ज की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने प्रीमियर हैंडबॉल लीग के पहले सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। उसने गुजरात को 34-28 के अंतर से मात दी। प्रीमियर हैंडबॉल लीग के सीजन के 15वें मैच में गर्वित गुजरात का सामना अब तक जीत से महरूम रहे गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश से हुआ। दोनों टीमें मैच की तेज शुरुआत की तलाश में थीं। वे मैच के शुरुआती मिनटों में एक-दूसरे को झटके दे रही थीं और उसका मुकाबला भी कर रही थीं। गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने हालांकि सुखबीर सिंह बराड़, हरजिंदर सिंह और ज्योतिराम भूषण शिंदे के कुछ घातक फिनिशिंग के कारण बढ़त बनाने में सफल रही।  उत्तर प्रदेश टीम ने अपने गोल पोस्ट में ओमिद रजा द्वारा कुछ शानदार बचावों के बाद अपनी बढ़त को और मजबूत किया। अविन खटकर और हरेंद्र सिंह नैन के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद गर्वित गुजरात लगातार स्कोर करने के लिए संघर्ष कर रहा था । खेल के 15वें मिनट तक गोल्डन ईगल्स आगे चल रही थी। उस समय तक स्कोर 9-6 से उनके पक्ष में था। गुजरात की टीम ने गोल्डन ईगल्स के अटैक को रोकने के लिए सुखबीर पर लगाम लगाने का प्रयास किया लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं प

दिल्ली पैंजर्स ने प्रीमियर हैंडबॉल लीग में तेलुगु टैलंस को हराया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । प्रीमियर हैंडबॉल लीग में मैचडे 5 के पहले मैच में दिल्ली पैंजर्स ने तेलुगू टैलंस के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की। पैंजर्स ने रोमांच से भरपूर यह मैच 29-27 से हराया।  सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित मैच 9 में तेलुगु टैलन्स का सामना दिल्ली पैंजर्स से हुआ। तेलुगु टैलंस ने फ्रंट फुट पर खेल शुरू किया और पैंजर्स पर लगातार दबाव बनाना जारी रखा। टैलंस ने अनिल खुदिया और कैलाश पटेल के बेहतरीन खेल की बदौलत मैच में शुरुआती बढ़त हासिल की। टैलंस के गोलकीपर राहुल टीके ने मैच के शुरुआती मिनटों में कुछ आश्चर्यजनक बचाव किए, जिससे टैलंस को अपनी बढ़त को और मजबूत करने में मदद मिली। पैंजर्स दविंदर सिंह भुल्लर पर कड़ी नजर रख रहे थे, जो स्कोर करने के हर एक मौके का भरपूर लाभ उठा रहे थे। 15वें मिनट तक स्कोर 8-5 से टैलंस के पक्ष में हो गया था। नसीब विंग से जबरदस्त प्रभाव के साथ खेल रहे थे। वह पहले हाफ में कई बार गोल करनें में सफल रहे। हालांकि, भूपेंद्र घनघस और दीपक अहलावत ने दिल्ली पैंजर्स को मैच में वापस लाने के लिए एक साथ मिलकर काम किया। इन दोनों ने धीरे-धीरे अपनी टीम के अटैक को ब

थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर रनर्स और आईआईइएमआर के तत्वावधान में फ़ोर्टीज़ हॉस्पिटल , गुलाब चंद प्रिंट अक्षय पात्र फाउंडेशन और अलादीन टेक के सहयोग से थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन किया गया , जिसमें रनरस का उत्साह देखते ही बनता था , रनरस बड़ी संख्या में 21 किमी , 10 किमी , 5 किमी और 3 किमी की रन का हिस्सा बने रन को फ्लैग ऑफ करते हुए पंडित सुरेश मिश्रा ने रनरस की जमकर तारीफ़ की और उन्हें सच्चा हीरो ऑफ़ रनिंग बताया। रन में शामिल सभी रनर्स को मेडल प्रदान किए गए और विजेताओं को ट्रॉफ़ी। जयपुर रनर्स के को फाउंडर मुकेश मिश्रा , रवि गोएनका , कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा , शिवा गौड़ , प्रवीण तिजारियाँ और विष्णु टाँक ने प्रदान की। पहले स्थान पर 21 किमी में महेश द्विवेदी समय - 1 घंटा 28 मिनिट। दुसरे स्थान पर मुकुल बंसल - समय - 1 घंटा 39 मिनिट। तीसरे स्थान सुरेश द्विवेदी का समय - 1 घंटा 44 मिनिट। महिला वर्ग 21 किमी वर्ग में पहले स्थान पर रेखा विजय समय - 2 घंटे 7 मिनिट और दूसरे स्थान पर - मंजू पारीक समय - 2 घंटे 11 मिनिट 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर मनोज चंद्र समय - 38 मिनिट 31 सेकंड , धर्म

पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भंडारी महासचिव नियुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (PAFI) को आधिकारिक तौर पर एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन (AAF) और वर्ल्ड आर्म रेसलिंग फेडरेशन (WAF) द्वारा मान्यता प्राप्त है। पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (PAFI) ने वर्ल्ड आर्म रेसलिंग फेडरेशन (WAF) और एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन (AAF) से आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय संबद्धता और मान्यता प्राप्त की। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता सुश्री प्रीती झंगियानी को नवगठित स्व-नियामक निकाय के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था, साथ ही लक्ष्मण सिंह भंडारी को महासचिव के रूप में नामित किया गया था। इस बीच, डॉ श्रीकांत वारणकर को PAFI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया, जबकि तारिक खान और श्री तापस भौमिक को समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया। प्रीति झंगियानी ने पिछले कुछ वर्षों में 2020 में आर्म रेसलिंग प्रमोशन प्रो पांजा लीग की शुरुआत के बाद से आर्म रेसलिंग के खेल की लोकप्रियता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो एशिया का सबसे बड़ा प्रमोशन बन गया है, और यह अपना पहला सीज़न 2020 में लॉन्च करेगा। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर

जियो-सिनेमा पर टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, 2.4 करोड़ ने देखा CSK-RCB मैच

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : जियो-सिनेमा ने व्यूअरशिप का अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। जियो-सिनेमा पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) मैच के दौरान दर्शकों की संख्या 2 करोड़ 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो-सिनेमा पर मौजूदा आईपीएल 2023 सीज़न में, यह अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है। इससे पहले दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ पहुंची थी। मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में जियो-सिनेमा पर दर्शकों की तादाद 2.4 करोड़ तक पहुंच गई। चेन्नई ने यह रोमांचक मैच 8 रन से जीत लिया। बीसीसीआई ने इस टाटा आईपीएल सीज़न 2023 के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार, अलग अलग कंपनियों को दिए हैं। इसका सीधा फायदा डिजिटल को मिलता दिखाई दे रहा है। जियो-सिनेमा आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग मुफ्त कर रहा है। इससे भी आईपीएल दर्शकों के बीच उसकी पैठ बनी है। 2.4 करोड़ दर्शकों की संख्या कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2019 सीज़न के फाइनल मैच के दौरान डिज्नी हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप 1.86 करोड़ दर्ज की गई थी। आईपीएल अभी अपने लीग मैचों

राज्य स्तर प्रतियोगिता मे गाजियाबाद ने जीते गोल्ड

चित्र
० इरफ़ान राही ०  मुरादाबाद - उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर के मनोरंजन सदन में 18वी राज्य स्तर प्रतियोगिता जीत कुनै-डो मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि मिस प्रिया अग्रवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा ) ने रीवन काटकर इस प्रतियोगिता शुभारंभ किया, इस प्रतियोगिता में रामपुर, बरेली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, बिजनौर व् बागपत सहित 7 जिलों के 162 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे प्रथम स्थान रामपुर, द्वितीय स्थान गाजियाबाद और तृतीय स्थान बरेली का रहा,  इस प्रतियोगिता मे गाजियाबाद से तनिया गोल्ड मैडल , रुद्राक्ष गोल्ड मैडल, दिव्यम गोल्ड मैडल, अनुज गोल्ड मैडल, लव प्रताप सिंह गोल्ड मैडल, महिमा गोल्ड मैडल, सुहैब गोल्ड मैडल, आर्यन पांडेय सिल्वर मैडल, विराट सिल्वर मैडल, कैफ सिल्वर मैडल, रिहान सिल्वर मैडल, कुम कुम सिल्वर मैडल प्राप्त कर कुल 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर जिला गाजियाबाद का नाम रोशन किया, इस प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश जीत कुन-डो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के (अध्यक्ष) मिस्टर रईस सलमानी (सचिव) अंकुर कौशिक (कोषाध्यक्ष) मिस रानी व् अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेड

19 हजार लड़कियों ने नीता अंबानी के साथ मनाया, मुंबई इंडियन की जीत का जश्न

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े में हुए मुकाबले में पूरी मुंबई से 19,000 से अधिक लड़कियों ने मुंबई इंडियंस का हौसला बढ़ाया। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के द्वारा लगाई गई हर बाउंड्री और गेंदबाजों के द्वारा लिए गए हर विकेट पर उन्होंने अपने उत्साह और ऊर्जा के साथ स्टैंड में चार चांद लगा दिए, जिसने एक ऐसा यादगार लम्हा तैयार किया जो आने वाले कई सालों तक न सिर्फ उन लड़कियों के दिलों में, बल्कि हमारे खिलाड़ियों के जेहन में भी ताजा रहेगा। मैच के दौरान बात करते हुए, लड़कियों को समर्पित ‘एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल डे’ (#ESAday) के खास मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं, स्टेडियम में ऊर्जा, उत्साह और जोश देखिए। ESA मैच हमेशा खास होते हैं। इस साल, हमारे साथ अलग-अलग एनजीओ की 19,000 लड़कियां स्टेडियम में मौजूद हैं। उनमें से कई पहली बार लाइव क्रिकेट मैच देख रही हैं। यह हम सभी के लिए बेहद भावुक दिन है। उन्होंने आगे कहा, “खेलों में महिलाओं की भागीदारी को समर्पित है, आज का मैच। म

IPL मैच को मिले 40 फीसदी कम एडवरटाइजर्स, डिजिटल ने लगाई बड़ी सेंध

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  टीवी पर पहले मैच में एडवरटाइज़र 52 से घटकर हुए 31 / कुल टीवी प्रायोजक भी 16 से घटकर 12 हुए डिजिटल को मिला 125 से अधिक एक्सक्लूसिव एडवरटाइज़र्स का साथ नई दिल्ली : आईपीएल में एक नया ट्रेंड सामने आया है। टीवी को छोड़ विज्ञापनदाता डिजिटल की ओर रुख कर रहे हैं। बार्क इंडिया की टीवी रेटिंग में जहां पिछले साल पहले मैच में करीब 52 एडवरटाइज़र्स ने टीवी पर विज्ञापन दिये थे। वहीं इस वर्ष मात्र 31 विज्ञापनदाता ही नजर आए। यानी 40 फीसदी विज्ञापनदाताओं ने टीवी ब्रॉडकास्टिंग से मुंह मोड़ लिया है।पिछले आईपीएल सीज़न में टीवी पर विज्ञापन देने वालों की संख्या करीब 100 थी। टीवी इस बार 100 एडवरटाइजर्स का आंकड़ा छू पाएगा यह बेहद मुश्किल लगता है। टीवी पर प्रायोजकों की संख्या में भी कमी आई है,  पिछले साल 16 प्रायोजक थे जो घटकर इस साल 12 रह गए। इन 12 में से भी एक प्रायोजक तीसरे मैच से जुड़ा है। रिलायंस से जुड़ी कंपनियां विज्ञापनदाताओं की लिस्ट से पूरी तरह गायब हैं। वजह है रिलायंस समूह की कंपनी वायकॉम-18, जिसे आईपीएल के डिजिटल ब्राडकॉस्टिंग राइट्स मिले हैं। टीवी का साथ छोड़ने वाले अन्य बड़े

ईज़मायट्रिप ने आईबीए वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 को प्रायोजित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन टेक ट्रैवेल प्लेटफॉर्म में से एक, EaseMyTrip.com, ने 13वीं वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 को टूर्नामेंट के सह-प्रायोजक के रूप में अपना सहयोग दिया है। टूर्नामेंट के कॉमर्शियल पार्टनर के रूप में ईज़मायट्रिप का ब्रैंड अपने लोगो के साथ कई दुकानों, मर्चेंडाइज, रोस्टर लिस्ट, मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और लाइव टीवी विजुअल्स में डिस्प्ले हुआ। ईज़मायट्रिप का आसानी से पहचान में आने वाला लोगो ऑउटडोर ब्रैंडिंग साइट्स, होटलों, मीडिया कियोस्क के साथ इससे जुड़े हुए ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर आया। इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए मीडिया संबंधी कैंपेन में ईज़मायट्रिप का नाम नजर आया। यह लोगो उन स्थानों पर भी पूरी तरह से से नजर आया, जहां ये टूर्नामेंट हो रहे थे।  इनमें रिंग कॉर्नर, टोबलरोन और रिंग के आसपास की जगह शामिल थी। इस टूर्नामेंट ने ईज़मायट्रिप के लोगो को तरह-तरह के चैनल, सोनी लिव, एचडी में सोनी टेन 1 और एसडीओएन आरओडीपी और दूरदर्शन पर लाखों लोगों को देखने का अवसर दिया।   मेडल विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए; गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियो

एनआरआई क्लब-21 और राजस्थान पोलो क्लब के बीच 12 गोल का मैच हुआ ड्रॉ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर के रामबाग पोलो ग्राउंड में बेहद रोमांचक और सांसे अटकाने वाला प्रदर्शन मैच 6-6 की बराबरी पर समाप्त हुआ। एनआरआई क्लब-21 और राजस्थान पोलो क्लब के बीच हुए कड़े मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल 12 गोल कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। रामबाग पोलो क्लब में लगभग 1 घंटे चले रोमांचक और दिलचस्प मैच में दोनों टीमों के प्रशंसकों की ओर से जबरदस्त हूटिंग होती रही। जोश और उत्साह के चरम के बीच राजस्थान पोलो क्लब की ओर से अश्विनी शर्मा ने 3, प्रताप कानोता ने 1 और शुभम गुप्ता ने 2 गोल किए। वहीं एनआरआई क्लब की ओर से विक्रमादित्य सिंह बरकाना ने 2, डीनू धनकड़ ने 2 और लांस वाटसन ने 2 गोल किए। मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें 6-6 गोल पर बराबर रही। एनआरआई क्लब 21 की ओर से हिलाली नूरदीन,  विक्रमादित्य सिंह बरकाना, डीनू धनकड और  प्रताप कानोता ने मोर्चा संभाला तो राजस्थान पोलो क्लब की ओर से सुश्री डायमंड, शुभम गुप्ता, अश्विनी शर्मा और लांस वाटसन ने कमान संभाली। मैच के अंपायर महाकीरत सिंह रहे  एनआरआई क्लब 21 की सदस्यता के आवेदकों में से 80 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार पोलो

37वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2023 का गोवा करेगा मेजबानी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पणजी - ३७ वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता जल्द ही गोवा के विभिन्न क्षेत्रों में खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित होगी, यह जानकारी गोवा राज्य के खेल तथा युवक कल्याण मंत्री गोविंद गावडे ने यहां संवाददाताओं से वार्तालाप में दी।  गोवा राज्य के खेल तथा युवक कल्याण मंत्री गोविंद गावडे के साथ राष्ट्रीय खेल आयोग के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, तथा सदस्य श्री यादव, श्री सिंह, तथा गोवा राज्य के खेल तथा युवक कल्याण संचालक रोहित कदम भी उपस्थित थे। मंत्री गोविंद गावड़े ने एक सवाल पर आगे बताया कि, राष्ट्रीय खेल जांच समिति ने अपने तीन दिवसीय अवलोकन दौरे में गोवा में वर्तमान समय में उपलब्ध सुविधा को देखी है। समिति ने इस अवलोकन के बाद गोवा राज्य सरकार की संबंधित विभागों से चर्चा भी की है। आज समिति अपने दौरे के अनुभव, अवलोकन तथा सुझाव सबसे शेअर करेंगे। इस परिषद को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय खेल आयोग के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने बताया, हमारे इन तीनों दिनों के गोवा राज्य के दौरें में हमने गोवा राज्य के पेडणे से लेकर पणजी, फोंडा, मडगांव तक उपलब्ध स्टेडियम तथा खेलकूद के मैदानों का निरीक्षण किया है। इस दौरान ह