संदेश

खेल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर केनपाल क्रिकेट लीग का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - केनरा बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन जयपुर द्वारा राइजिंग राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में जयपुर केनपाल क्रिकेट लीग (सीजन-1) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर केनरा बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव निगम ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में निगम ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को टीम स्पिरिट के साथ क्रिकेट खेलने का संदेश दिया। इस प्रतिस्पर्धा में केनरा बैंक में जयपुर एवं अलवर से आयी टीम के बीच नॉक आउट मैच हुए। लीग की विजेता टीम जयपुर वारियर्स रही जिसने अलवर टाइगर्स को 4 विकेट से हराकर जयपुर केनपाल क्रिकेट लीग (सीजन-1) का खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ़ द लीग देवेंद्र सिंह राजपुरोहित रहे।

ईज़मायट्रिप ने वूमन्‍स प्रीमियर लीग में पाँच वर्षों के लिये कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स के साथ विज्ञापन अनुबंध किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : वूमन्‍स प्रीमियर लीग के बहु-प्रतीक्षित पहले संस्‍करण में अब केवल एक सप्‍ताह बचा है, ऐसे में भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, ईज़मायट्रिप ने टीम यूपी वारियर्ज के फ्रैंचाइज़ मालिक कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक विज्ञापन अनुबंध करने की घोषणा की है। यह अनुबंध टूर्नामेंट के पहले सीजन से शुरू होकर पाँच वर्षों तक चलेगा। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित इस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को महिला खिलाड़ियों के लिये एक गेम-चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है।  डब्‍ल्‍यूपीएल से न सिर्फ महिलाओं के खेल पर चर्चा शुरू होगी, बल्कि यह प्रतिभाओं के लिये एक रास्‍ता भी बनेगा। इसमें भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी। यह युवा खिलाड़ियों को अपना स्‍तर ऊँचा करने और क्रिकेट के दिग्‍गजों के साथ मैदान पर उतरने के लिये प्रेरित करेगा और इससे जमीनी स्‍तर पर एक स्‍वस्‍थ व्‍यवस्‍था तैयार होगी, जिससे वैश्विक मंच पर खास खिलाड़ियों की रचना होगी। इस भागीदारी से ईज़मायट्रिप को लाखों व्‍यूज का फायदा मिलेगा। इस

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग CCL18 फरवरी से शुरू

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई -  सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग यानि सीसीएल 18 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें कुल 8 टीम भाग ले रही है। सीसीएल में एक बार फिर से भोजपुरी दबंग अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। सीसीएल को लेकर भोजपुरी दबंग के कप्तान और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सीसीएल न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को बल्कि पूरे भारतवर्ष को जोड़ने का काम करता है। सीसीएल को लेकर भोजपुरी दबंग के सभी कलाकार बेहद एक्साइटेड रहते हैं और इस बार भी हम धमाल मचाने वाले हैं। 3 साल बाद यह फिर से शुरू हो रहा है इसके लिए हम विष्णु, सोहेल खान और सुनील शेट्टी का शुक्रिया अदा करते हैं। आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी सीसीएल के इस संस्करण की शुरुआत के लिए आयोजकों का आभार जताया और कहा कि सीसीएल से हम लोग दिल से जुड़े हैं। यह प्रतियोगिता सही मायनों में एक भारत श्रेष्ठ भारत की तस्वीर को परिलक्षित करता है जिसमें पूरे देश की फिल्म इंडस्ट्री एक साथ एक मंच पर आती है। यह भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का एक संदेश दे देती है।  भोजपुरी दबंग के ऑनर आनंद विहारी यादव ने कहा कि सीसीएल से जुड़ना मेरे

पालम 360 गांव प्रधान सोलंकी ने विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम का स्वागत किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -भारत की अंडर -19 महिला क्रिकेट टीम द्वारा पहला अंडर -19 का पहला टी -20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम की अन्य सदस्यों के साथ साथ श्वेता सहरावत को भारत पहुंचने पर इंदिरा गांधी अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रणबीर सिंह सोलंकी राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय युवा चेतना मंच एवम प्रधान आरडब्ल्यूए मधु विहार द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इनके साथ सुरेन्द्र सोलंकी  ,प्रधान पालम 360 गांव एवम 360 बारह गांव प्रधान ,महिपाल पुर जगदीप सहरावत भी मौजूद थे। अन्य स्वागत करने वालों के बीच सोलंकी ने कहा कि आज हमे इस जीत से जितनी प्रसन्नता है उतनी ही हमें अपने इन प्रतिभावान खिलाड़ियों पर नाज़ है। देश के विकास में इनका बहुत बड़ा योगदान है।

एयू बनो चैंपियन" राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में शुरू

चित्र
० आशा पटेल  ०  जयपुर ।  एयू बानो चैंपियन कार्यक्रम राजस्थान के 16 जिलों को कवर करते हुए 61 ग्रामीण और अर्ध-शहरी स्थानों तक पहुंच गया है। इस कार्यक्रम के तहत, 7000 से अधिक युवाओं को 90 प्रशिक्षकों और उप-कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है और कई स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। सरकारी समर्थन के अलावा, क्षेत्रीय विशेषज्ञों और संघ निकायों के साथ औपचारिक साझेदारी के साथ, इस कार्यक्रम को हर तरफ से समर्थन मिला है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक,ने देश के खेल प्रेमियों एक लिए अभिनव उदाहरण पेश किया है।दरअसल भारत के सबसे बडे स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने अपनी "बनो चैंपियन" सीएसआर पहल के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। राजस्थान में 61 स्थानों पर गांव और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद अब टूर्नामेंट का फाइनल एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक खेला जाएगा। एयू बनो चैंपियन पहल राजस्थान के ग्रामीण और अर्ध-शहरी स्थानों में युवाओं को निर्देशित खेल प्रशिक्षण के लिए एक मंच प्रदान करती है। एयू एसएफबी के सीएसआर विंग द्वारा शुरू किया गया यह खेल कार्यक्रम, ग्रामीण औ

मोहाली भारत में मोबाइल गेमर्स में 7130% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : मोबाइल ईस्पोर्ट्स और डिजिटल गेमिंग, मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) द्वारा  जारी इंडिया मोबाइल गेमिंग रिपोर्ट (आईएमजीआर) 2022 नामक  रिपोर्ट के अनुसार, 2022 बनाम 2021 में 53% की वृद्धि दर्ज करते हुए, पंजाब में मोबाइल गेमर्स में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। प्लैटफ़ॉर्म। सूची में शामिल अन्य शहरों में उड़ीसा (55%), तमिलनाडु (42%), पुडुचेरी (38%) और हिमाचल प्रदेश (23%) शामिल हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल सबसे अधिक मोबाइल गेमर्स के साथ टॉप 5 राज्यों के रूप में उभरे हैं। गेमर्स में सबसे अधिक वृद्धि देखने वाले शहरों में पंजाब दूसरे स्थान पर है। यहां मोहाली इसका केंद्र है जो भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शहर है, मोबाइल गेमर्स में 2021 की तुलना में 2022 में 7130% की भारी वृद्धि दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में मोबाइल गेमर्स में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करने के लिए प्रशासनिक और वाणिज्यिक केंद्र में मोहाली के साथ मलेरकोटला , फाजिल्का , दीनानगर , ब्यास, शाहकोट और समराला भी जुड़ गए हैं।इस उपयोगकर्

वर्तमान को बचाने की लड़ाई आजादी की लड़ाई से छोटी नहीं है : रामनिवास गोयल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  आम आदमी प्रीमियर लीग क्रिकेट लीग ट्रॉफी के विमोचन समारोह में बोलते हुए गोयल ने बताया कि हम हमेशा लोगों को खेल जगत में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते है और करते रहेंगे और आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन होता रहेगा और इसी के साथ उन्होंने महिला सशक्तिकरण, पेपर लीक और राजस्थान में आगामी चुनाव पर भी अपने खुले विचार प्रस्तुत किए। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा " देश में वर्तमान राजनीतिक लड़ाई आजादी की लड़ाई से छोटी नहीं है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और देश के प्रबुद्ध नागरिकों को लंबी लड़ाई की तैयारी करनी होगी। अरविंद केजरीवाल एकमात्र देश में आशा की किरण है जिनके पास हर समस्या का हल खोजने के लिए दिमाग है। राजस्थान में राजनीतिक बदलाव के लिए राजस्थान के साथियों को पहल करनी होगी। " लीग आयोजक अर्चित गोयल ने बताया कि इस आयोजन में जयपुर शहर की जानीमानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। पहली बार आयोजित होने जा रही प्रीमियर लीग में 30 से ज्यादा क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें विजेता टीम की ट्रॉफी क

ताजमहल से हवा महल तक नंगे पाँव प्रदीप शुरू करेंगे रन होंगे 100 से अधिक आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्माल फाइनेंस बैंक के साथ आयोजित भारत की सबसे बड़ी मेराथन में शुमार एयू जयपुर मेराथन 5 फरवरी को अपने 14 वे संस्करण में प्रवेश करेगी , इस बार इसकी तैयारी के लिए रनिंग और हेल्थी लाइफस्टाइल को प्रमोट करते हुए मेगा सीरिज ऑफ़ इवेंट किये जायँगे जिसकी शुराअ त ताजमहल से हवामहल तक बेयरफुट रन के साथ होगी जिसमे अल्ट्रा रनर प्रदीप कुमार यादव 31 दिसम्बर को ताजमहल आगरा से नंगे पाँव रन शुरू करेंगे और 1 जनवरी को सुबह 7 बजे हवामहल जयपुर पर अपना रन न्यू इयर रेजोलेशन रन के साथ समाप्त करेंगे , इस 30 घंटे में कुल 250 किमी की रन होगी जो की बेयरफुट रनिंग का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा , प्रदीप इसके माध्यम से " नो टू ड्रग्स " का सन्देश देंगे | जयपुर मेराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बत्ताया की 2 जनवरी से जयपुर में 7 स्थानों पर फ्री ट्रेनिंग कैंप आयोजित होंगे इस ट्रेनिंग कैम्प में जयपुर रनरस क्लब के जोनल डायरेक्टर्स और ओरिक्स के ट्रेनर नए रनर्स को 5 फ़रवरी को होने वाली मैराथन के लिए तैयार करेंगे। ये कैम्प इन जगहों पर होंगे : विद

राजस्थान की बालिकाओं को रग्बी में मिला ब्रोंज मेडल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । गुजरात के गांधीनगर आईआईटी में आयोजित आठवीं राष्ट्र स्तरीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिकाओं ने लहराया परचम । राजस्थान रग्बी की बालिकाओं ने पूरे भारत मे तृतीय स्थान का पदक अपने नाम किया सेमीफाइनल में बिहार से पराजित हुई जबकि तृतीय स्थान के मैच में उन्होंने बंगाल को हराकर मेडल प्राप्त किया। इससे पहले बालिकाओं ने मणिपुर मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड व तमिलनाडु को हराया है। इस अवसर पर राजस्थान रग्बी संघ के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, सचिव कुलदीप सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष जितेश कुमार, संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह, अजीत सिंह और गौरव कुमार सहित राजस्थान रग्बी के सभी पदाधिकारी व एवम समस्त जिला संघों ने खिलाड़ियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।

रन फॉर जीरो हंगर' थीम पर होगी वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। 18 दिसंबर जयपुर में रनर्स का दिन होगा, जयपुर में वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का सातवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। तीन कैटेगरी में होने वाली इस मैराथन में देशभर के रनर्स और कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। इसके प्रवक्ता डॉ. मनोज सोनी ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर रेस डायरेक्टर रूप बेताला, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के हैड (कॉरपोरेट अफेयर्स) विजय प्रकाश जोशी और वेदांता कॉलेज रींगस के प्रिंसिपल प्रकाश मदान भी मौजूद थे। इससे पूर्व मुंबई में वेदांता रिसोर्सेज की डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल ने मैराथन का मेडल लॉन्च किया। वेदांता के प्रवक्ता डॉ. मनोज सोनी ने बताया कि इस बार यह मैराथन 'रन फॉर जीरो हंगर' थीम पर आयोजित की जा रही है। इस मैराथन में सभी रनर्स मिलकर जितने मीटर दौड़ेंगे, वेदांता ग्रुप की ओर से उतने जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अत: समाज के प्रति इस नेक पहल के लिए अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना चाहिए। जीरो हंगर को मिशन के रूप में आगे बढ़ा रहीं वेदांता रिसोर्सेज की डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल द्वारा अलसुबह इस मैराथन का फ्लैग ऑफ किया जाएगा। डॉ. मनोज सो

कीरोन पोलार्ड को MI एमिरेट्स और राशिद खान को मिली MI केपटाउन की कप्तानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : एम आई ग्लोबल ने बड़ा ऐलान करते हुए कीरोन पोलार्ड को MI एमिरेट्स का कप्तान घोषित किया तो वहीं MI केप टाउन की कप्तानी की जिम्मेदारी राशिद खान को सौंपी है। मुंबई इंडियन्स अब सिर्फ देसी मैचों तक सीमित नहीं है, उसने इस वर्ष के शुरू में ही साउथ अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात के लिए अपनी T20 टीमों की घोषणा की है। मुंबई इंडियन्स की वन फैमिली के नए सदस्यों, MI एमिरेट्स और MI केप-टाउन के जलवे आप जनवरी 2023 में शुरु हो रही T20 खेलों के दौरान देख पाएंगे । MI ग्लोबल ने अपनी दोनों टीमों के लिए देश ही नहीं दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि ये MI ग्लोबल टीम सफलता के नए आयाम गढ़ेगी। इस मौके पर आकाश अंबानी ने कहा कि “ साल 2023 के क्रिकेट खेलों के लिए MI ग्लोबल वन फैमिली के नए कप्तानों की घोषणा करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है। हमारे कप्तानों में प्रतिभा भी है, अनुभव भी और जीत का जुनून भी। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पोली और राशिद हमारे MI ग्लोबल की आत्मीयता को निखारते हुए उसे क्रिकेट की दुनिया में बड़ा ब्रॉंड बनाएंगे। ये द

प्रेस बैडमिंटन लीग-2022 में राकेश गुसाई एवं स्वीटी शर्मा ने दोहरे खिताब जीते

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस बैडमिंटन लीग (पीबीएल)-2022  फाइनल मुकाबले में राकेश गुसाई और स्वीटी शर्मा ने दोहरे खिताब जीते। पुरूष एकल में राकेश गुसाई ने कड़ा मुकाबला करते हुए 21 पाइंट के तीन मैच में विष्णु शर्मा को 2-1 से हराया। वहीं स्वीटी शर्मा ने पहले राउण्ड में 13-15 पाइंट के बाद दूसरे राउण्ड में अच्छे शॉट खेलते हुए 15-8 एवं तीसरे राउण्ड में 15-13 पाइंट हासिल कर अर्चना शर्मा को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की। पुरूष युगल के फाइनल में संजीव गुप्ता एवं राकेश गुसाई को वॉकओवर से जीत मिली। फाइनल मुकाबले के बाद लीग के समापन समारोह में क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, संयोजक गिरिराज गुर्जर ने विजेता, उप विजेता एवं लीग में भाग लेनेे वाले खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जयपुर बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत, राजस्थान बैडमिंटन एसोशिएशन के हैड कोच अतुल गुप्ता व न्यूज-18 राजस्थान के स्टेट हैड अमित भट्ट को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया और पीबीएल में विशेष सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश

किरोन पोलार्ड का आईपीएल से संन्यास , मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच नियुक्त

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई :  कीरोन पोलार्ड ने 211 मैच (IPL+CLT20) खेले, जिसमें उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से 3915 रन बनाए। मध्य क्रम में खेलने के बावजूद 3412 रन के साथ वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 18वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजी के साथ वे एक अच्छे गेंदबाज भी हैं खासतौर पर जब टीम को विकट की सबसे ज्यादा जरूरत होती थी। उन्होंने आईपीएल में 69 विकेट हासिल किए जो उन्हें एक अच्छा ऑलराउंडर साबित करने के लिए काफी है। मैदान पर वे जबर्दस्त फील्डर रहे आईपीएल में 103 कैच पकड़ कर उन्होंने कई मैचों का रूख बदल दिया था। अपने लंबे छक्कों से दर्शकों को हैरत में डाल देने वाले मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। मुंबई इंडियंस के साथ खेलते हुए पोलार्ड ने पूरे 13 सीज़न तक आईपीएल के दर्शकों का मनोरंजन किया। ‘पोली’ के नाम से मशहूर पोलार्ड 2010 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे, संन्यास के बाद भी वे टीम से बैटिंग कोच के रूप से जुड़े रहेंगे। मुंबई इंडियंस के साथ खेलते हुए पोलार्ड ने 5 आईपीएल और 2 चैंपियन लीग ट्राफियां जीती थीं। नीता.अंबानी ने कहा, &

ला पोलो इंडियन पोलो अवार्ड्स का जश्न मनाने के लिए ए नाइट ऑफ स्पोर्टिंग ट्रायम्फ का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : राजस्थान पर्यटन के सहयोग से पोलो द इंडियन पोलो अवार्ड्स (टीपा) के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया। यह खेल, शाही शानो-शौकत और कोचेस, ग्रूमर्स और घोड़ों के सम्मान की रात की थी। इस आयोजन में कोड सिल्वर एंड वेडिंग एशिया का भी सहयोग प्राप्त हुआ। पोलो में सबसे बड़े नाम, जोधपुर-मारवाड़ के हिज हाईनेस महाराजा गज सिंह और बड़ौदा की हर हाइनेस राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़ जैसे रजवाड़ों और राजघरानों की दिग्गज हस्तियों ने इस आयोजन में भाग लिया, जिसकी मेजबानी बॉलीवुड अभिनेता पावलीन गुजराल और पोलो कमेंटेटर शरद सक्सेना ने की। पुरस्कार समारोह की शुरुआत जोधपुर-मारवाड़ के हिज हाईनेस महाराजा गज सिंह ने सुश्री मोनिका सक्सेना को लेडी प्लेयर पुरस्कार प्रदान कर की। भारत में जन्मा पोलो भारतीय राजघरानों और ब्रिटिश सेना ने अपनाया और फिर पूरी दुनिया में फैल गया। यह अब भी जारी है, जैसा सदियों पहले मणिपुर, लेह और द्रास में होता था। द बड़ौदा द ट्रेडिशनल पोलो प्लेयर पुरस्कार हमारी विरासत के संरक्षक, पारंपरिक पोलो खिलाड़ियों को सम्मानित करता है और बड़ौदा की हर हाईनेस राजमाता शुभांगिनी राजे

अल्मोड़ा गोविंदपुर खेल महाकुंभ का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उत्तराखंड - अल्मोड़ा गोविंदपुर खेल महाकुंभ का आयोजन अल्मोड़ा जनपद के गोविंदपुर में राजकीय इंटर कॉलेज गोविंदपुर में खेल महाकुंभ का अयोजन किया गया जिसमे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। छात्रों और क्षेत्रीय जनता काफी उत्साहित नजर आई। इस अवसर पर क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र जोशी के सानिध्य में स्कूली छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया । इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर स्कूल को भूमि दान करने एवम स्कूल के लिए 20000रु नगद धनराशि देने हेतु वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र जोशी का आभार व्यक्त किया इस अवसर अभिवावक संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह भंडारी, ग्रामप्रधान उडला कमलेश नेगी , दर्शन सिंह भंडारी, रमेश कोली, कविता जोशी, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे।

भारत के ओलंपिक आंदोलन में एक ऐतिहासिक बदलाव के लिए बधाई : नीता अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : आईओसी की सदस्य नीता अंबानी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के नए संशोधित मसौदा संविधान का स्वागत करते हुए, इसे भारत के ओलंपिक सपने में एक ऐतिहासिक क्षण बताया। सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव द्वारा तैयार किए गए IOA के संशोधित संविधान के अंतिम मसौदे में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, इसे10 नवंबर को होने वाली आम सभा की बैठक में औपचारिक स्वीकृति मिल सकती है। नीता एम. अंबानी ने नए संशोधित आईओए मसौदा संविधान में एथलीटों और महिलाओं के अधिक प्रतिनिधित्व की सराहना करते हुए कहा "मैं न्यायमूर्ति नागेश्वर राव को भारत के ओलंपिक आंदोलन में एक ऐतिहासिक बदलाव के लिए बधाई देती हूं क्योंकि हम उम्मीदों से भरे एक अधिक समावेशी भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। IOA के संशोधित मसौदा संविधान में, भारतीय खेल प्रशासन में एथलीटों और महिलाओं के लिए अधिक प्रतिनिधित्व की दिशा में उठाए गए कदमों से मैं बेहद आशान्वित हूं। ” 2023 भारत के ओलंपिक आंदोलन के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है, क्योंकि भारत मुंबई में 40 वर्षों में पहली बार आईओसी सत्र की मेजबानी करेगा। संविधान संशोधन के

वायकॉम-18 बना साउथ अफ्रीका की T20 लीग का ऑफिशियल इंडियन ब्रॉडकास्टर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका में हाल ही में लॉन्च की गई प्रीमियर टी20 लीग (SA20) का मजा अब भारतीय दर्शक भी उठा सकेंगे। इसके लिए वायकॉम-18 स्पोर्ट्स ने SA20 के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। वायकॉम-18 अगले 10 वर्षों तक इस लीग का ऑफिशियल इंडियन ब्राडकास्टर होगा। लीग के सभी मैच वायकॉम-18 स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे। SA20 में क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, कैगिसो रबाडा, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, राशिद खान, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, जेसन होल्डर जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सुपरस्टार एक्शन में दिखाई देंगे। लीग को सफल बनाने के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के लगभग सभी बेहतरीन खिलाड़ी SA20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। SA20 लीग का क्रिकेटिंग फॉरमेट भी अलग होगा। राउंड-रॉबिन स्टेज में कुल 6 टीमें होंगी। हर टीम दूसरी टीमों से दो बार भिड़ेगी। टीमों के पाइंट्स के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। 10 जनवरी, 2023 से शुरू हो कर चार सप्ताह चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह टीमें हैं - ज

AJIO Business पर बिकेगा स्पोर्ट्स ब्रांड ‘एक्सलेरेट’, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या होंगे ब्रांड एंबेसडर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रिलायंस रिटेल के नए B2B न्यू-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AJIO Business पर एथलेटिक ब्रांड- ‘एक्सलेरेट’ को लॉन्च किया गया है। भारत में अब कोई भी रिटेलर, जिसमें छोटे-बड़े स्पोर्ट्स स्टोर और फैशन रिटेल आउटलेट शामिल हैं, AJIO Business पर रजिस्ट्रेशन करके एक्सलेरेट उत्पादों का ऑर्डर दे सकते हैं। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है। कंपनी का फोकस युवाओं को विश्वस्तरीय स्पोर्ट्सवियर किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराने पर है। एक्सलेरेट के प्रोडक्ट की शुरुआत 699 रु से हो जाती है। एक्सलेरेट द्वारा दी जाने वाली स्पोर्ट्स यूटिलिटीज में स्पोर्ट शूज़, एथलेटिक और लाइफस्टाइल फ़ुटवियर, ट्रैक पैंट्स, टी-शर्ट्स, शॉर्ट्स जैसे परिधान शामिल हैं। एक्सलेरेट ब्रांड के स्पोर्टिंग मर्चेंडाइज और फुटवियर में कंम्फर्ट के साथ हाई परफॉर्मेंस भी मिलेगा। एक्सलेरेट लॉन्च पर बोलते हुए रिलायंस रिटेल के प्रेसिडेंट और सीईओ - फैशन और लाइफस्टाइल अखिलेश प्रसाद ने कहा, "एक्सलेरेट के बेहतर और किफायती उत्पादों में भारतीय ग्राहकों को खुश करने की ताकत है। ब्रांड के एंबेसडर हार्द

उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

चित्र
  ० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - मंगेश घिल्ड़ियाल,IAS,अवर सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय, गढ़वाल हितेषिणी सभा ,गढ़वाल भवन, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली चौक,नई दिल्ली, गढ़देशीय भ्रातृ मण्डल, गढ़वाल सदन , कड़कड़डुमा, दिल्ली , टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद ,उत्तराखण्ड जन मोर्चा एवं कई सामाजिक संस्थाओं के सम्मानित प्रतिनिधिमंडल महानुभावों ने विनय मार्ग क्रिकेट मैदान में आकर उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन सबका हौसला बढ़ाया। माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है। और आप सभी के आशीर्वाद से हमारी टीम "टिहरी वारियर्स" जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। हमें आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है। आने वाले दिनों में भी आपका स्नेह और आशीर्वाद प्रतिभावान खिलाडियों को भरपूर मिलता रहेगा

भारतीय नौसेना के द्वारा 30 अक्टूबर से 03 दिसंबर तक 1500 किलोमीटर का दौड़ आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली -  यह अभियान दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में नौसेना को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। यह अभियान भारतीय नौसेना द्वारा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से चलाया जा रहा है और इसे हरियाणा पर्यटन विभाग तथा टाटा मोटर्स द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।  30 अक्टूबर से 03 दिसंबर तक 1500 किलोमीटर 35 दिन में 35 मैराथन दौड़ चलने वाला दौड़ अभियान 'आजादी का अमृत महोत्सव' और नौसेना दिवस समारोह के उत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान भारतीय नौसेना के पारम्परिक-मैराथन धावकों द्वारा 5 सप्ताह की अवधि में दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में चलाया जाएगा। एक टीम में 12-15 पारम्परिक-धावक शामिल होंगे और हर दिन एक पूर्ण मैराथन ( 42.20 किलोमीटर ) या उससे अधिक दूरी तक दौड़ेंगे। साथ ही स्थानीय युवा एथलीटों और गांवों एवं कस्बों से सशस्त्र बलों की तैयारी में जुटे हुए युवाओं को भी टीम में शामिल किया जायेगा और वे लोग भी कुछ दूरी तक दौड़ में हिस्सा लेंगे। इस दौड़ अभियान को कार्मिक प्रमुख वीएडीएम दिनेश के. त्रिपाठी द्वारा 30 अ