संदेश

आधार,10 वर्षों के बाद : भारत के अनूठे डिजिटल पहचान के सबसे बड़े सर्वेक्षण की 10 बातें 

चित्र
स्टेट ऑफ़ आधार 2019 की स्थिति को लेकर तैयार की गयी रिपोर्ट देश भर में किये गए अध्ययन पर आधारित है, जिसमें देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 167,000 परिवारों के अनुभवों और विचारों का लेखाजोखा है। आधार राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया भर का सबसे बड़ा डिजिटल पहचानपत्र   है और यह आधार के प्रयोग का सबसे बड़ा बुनियादी डाटासेट है ।  नई दिल्ली  : अग्रणी सामाजिक प्रभाव के सलाहकार समूह, डालबर्ग ने 'स्टेट ऑफ़ आधार: ए पीपुल्स पर्सपेक्टिव रिपोर्ट' (आधार की स्थिति : जनविचार) रिपोर्ट को जारी किया, जिसमें आधार के अध्ययन के डाटा आधारित विचार हैं जो इसके आंतरिक बातों को समझने में सहायक हो सकते हैं।   आधार भारतीय नागरिकों के लिए एक सार्वजनिक पहचान कार्यक्रम है और इस अध्ययन से पता चलता है की लोगों का अनुभव इसे लेकर कैसा रहा - इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है , कैसे अपडेट करते हैं और सार्वजनिक और निजी सेवाओं के लिए इसका कैसे उपयोग होता है , और साथ ही इसके इस्तेमाल से जुडी उनकी व्यापक संवेदनाएं और विश्वास क्या है। साथ ही यह डाटा बताता है कि आधार की कौन सी बातें जरूरी है

एमडीआई गुड़गांव और थिंक कल्चर फाउंडेशन ने थिंक कल्चर कॉन्क्लेव 2019 की मेजबानी करने के लिए साझेदारी की

चित्र
"कल्चरली कॉन्शियस कॉन्शियसशिप" के विषय पर , इस कॉन्क्लेव में एक महत्वपूर्ण अनिवार्यता के रूप में व्यापारिक इकोसिस्टम में सांस्कृतिक संवेदनशीलता स्थापित करने के लिए प्रयास किया गया गुड़गांव : थिंक कल्चर कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन करने के लिए भारत के एक अग्रणी बी - स्कूल , मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ( एमडीआई ) गुड़गांव ने थिंक कल्चर फाउंडेशन ( टीसीएफ ) के साथ हाथ मिलाया है। " कल्चरली कॉन्शियस कॉन्शियसशिप " के विषय के साथ , इस कार्यक्रम में व्यापारिक इकोसिस्टम में क्रॉस - कल्चर को बढ़ावा देने के साथ - साथ 2020 के बढ़ते विविध कार्यबल के बीच संगठनात्मक तालमेल के लिए सांस्कृतिक संवेदनशीलता का प्रचार करने की जरूरत पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस वार्षिक सम्मेलन का नवीनतम संस्करण   एमडीआई गुड़गांव परिसर में आयोजित हुआ , और इसमें क्षेत्र के प्रमुख सीएक्सओ , उद्यमी और शिक्षाविदों व अन्य सहित प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक चेतन

नए 'मेडिकल उपकरण रेगुलेशन' के विरोध में व्यापारी,कहा तबाह हो जाएगा व्यापार*

चित्र
• ' चिकित्सा उपकरणों की परिभाषा को ओवर-स्टेप किया गया है'* • *'मरीजों और सस्ती स्वास्थ्य व्यवस्था पर अधिक बोझ'* • *'लाइसेंस शुल्क अनावश्यक रूप से अधिक है'* •  *'ये निवेश में कटौती करेगा'*   नयी दिल्ली : 'द सर्जिकल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन' ने भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित 'ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940' के तहत सभी चिकित्सा उपकरणों को विनियमित करने के लिए नए मापदंड के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। एसोसिएशन ने अपनी शिकायतें व्यक्त की कि नई नीति संपूर्ण चिकित्सा उपकरण व्यापार और उद्योग को स्वाहा कर देगी। 'ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट' के एक दायरे में सभी चिकित्सा उपकरणों को विनियमित करना, विवाद की असल जड़ है।    इस नए अधिसूचना से बी.पी. मॉनिटर्स, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर और नेब्युलाइज़र और आदि, 'ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940' के तहत आएँगे।    "उन्होंने चिकित्सा उपकरण की परिभाषा को ओवर-स्टेप किया है। नए अधिनियम में उल्लिखित चिकित्सा उपकरणों की परिभाषा बहुत व्यापक है। डीसीए के नियमों में सभी

सिटी फुटबॉल ग्रुप ने इंडियन सुपर लीग की टीम मुंबई सिटी एफसी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी

चित्र
मुंबई सिटी एफसी में 65% हिस्सेदारी लेने के लिए सिटी फुटबॉल ग्रुप ( CFG ) सहमत।  इंडियन सुपर लीग की टीम, सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) नेटवर्क का आठवां क्लब होगी।  अभिनेता और फिल्म निर्माता रणबीर कपूर माइनॉरिटी शेयरधारक के रूप में क्लब के साथ जुड़े रहेंगे।  डेमियन विलोबी , सिटी फुटबॉल ग्रुप इंडिया के सीईओ होंगे।  मुंबई , भारत और मैनचेस्टर , इंग्लैंड –  अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) ने इंडियन सुपर लीग की टीम मुंबई सिटी एफसी में मैज्योरिटी स्टेक हासिल करने के समझौते पर सहमति जताई है। मुंबई सिटी एफसी, सिटी फुटब़ल ग्रुप नेटवर्क का आठवां क्लब होगा। सीएफजी क्लब के पास 65% शेयर होंगे वहीं मौजूदा शेयरधारकों , अभिनेता और फिल्म निर्माता रणबीर कपूर और बिमल पारेख के पास संयुक्त रूप से 35% हिस्सेदारी रहेगी। यह निवेश कुछ फुटबॉल निकायों की मंजूरी के बाद पूरा हो जाएगा।  अधिग्रहण की घोषणा सीएफजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड एवं रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती नीता अंबानी ने की। घोषणा के वक्त क्लब के फैंस मौजूद थे। इस

कुल्‍हड़ चाय’ सोंधी खुशबू से महकेंगे राजस्‍थान के अनेक रेलवे स्‍टेशन

चित्र
कुल्‍हड चाय ' की सोंधी खुशबू जल्‍द ही राजस्‍थान के अनेक रेलवे स्‍टेशनों पर पहुंचने वाली है। जिन रेलवे स्‍टेशनों के यात्री इस चाय का लुत्‍फ उठा सकेंगे उनमें बीकानेर, सिरसा, भिवानी, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, चूरू, सूरतगढ़, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, भगत की कोठी, लूनी, जयपुर, झुंझुनूं, दौसा, गांधी नगर, दुर्गापुरा, सीकर, अजमेर, उदयपुर, सिरोही रोड और आबू रोड आदि शामिल हैं।  'यह प्‍लास्टिक के उत्‍पादों के स्‍थान पर मिट्टी से बने उत्‍पादों का उपयोग करने के लिए उत्‍तर-पश्चिमी रेलवे द्वारा उठाया गया एक स्‍वागत योग्‍य कदम है। मिट्टी से बने बर्तनों के बाजार का अभाव होने के कारण देश के कुम्‍हारों को अपनी जीविका चलाने के लिए अन्‍य छोटे कार्यों को अपनाना पड़ रहा है। इसमें बड़ी संख्‍या में कामगार लगे हुए हैं। केवीआईसी ने कुम्‍हार समुदाय को सशक्‍त बनाने के लिए पिछले वर्ष कुम्‍हार सशक्तिकरण योजना शुरू की थी और पत्‍थरों के पुराने चाकों के स्‍थान पर 10,000 इलेक्ट्रिक चाकों का वितरण किया था। 400 रेलवे स्‍टेशनों की जरूरतों की पूर्ति के लिए केवीआईसी ने इस वर्ष देश भर में 30,000 इलेक्ट्रिक चाक वि

पॉस्को कानून बाल तस्करीरोधी कार्य कर रहा है : पंकज जौहर

चित्र
गोवा -नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी पर आधारित गैर-फीचर फिल्म सत्यार्थी के निर्देशक पंकज जौहर ने कहा कि मैं सत्यार्थी को उनके नोबल पुरस्कार प्राप्त करने के पहले से जानता हूं। मैं किसी और फिल्म पर शोध कर रहा था, लेकिन बाल श्रम पर वृत्तचित्र की चर्चा प्रारंभ हो गई। यह फिल्म सत्यार्थी की यात्रा के बारे में है और किस तरह वे फिल्म में बच्चों को बचाते हैं। पंकज जौहर ने कहा कि मैंने उनके संगठन से भी मदद ली। बाल श्रम की कुप्रथा में धकेले गए अधिकतर बच्चे ओडिशा, झारखंड, बिहार तथा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के हैं। यौन तस्करी मुख्य रूप से पूर्वोत्तर तथा बंगाल से की जाती है। लड़कियां हरियाणा में तथा दक्षिण के शिवकाशी में बेची जाती हैं। अभिभावक नहीं जानते कि उनके बच्चों के साथ क्या हो रहा है और बच्चों को झूठे वादों से लुभाया जाता है। उन्हें स्थिति की वास्तविकता कभी नहीं बतायी जाती। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला फिल्म निर्देशक गौतम हलदर ने गोवा के पणजी में आईआईएफआई, 2019 को अपनी फिल्म निर्वाण की जानकारी गोवा में संवाददाताओं को दी। यह फिल्म पूर्वाग्रहों से ऊपर उठने और निर्वाण प्राप्त

CCI ने अमेजन डॉट कॉम द्वारा फ्यूचर कूपन्‍स में हिस्‍सेदारी खरीद के लिए मंज़ूरी दी

चित्र
नयी दिल्ली - भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अमेजन डॉट कॉम एनवी इन्‍वेस्‍टमेंट होल्डिंग्‍स एलएलसी (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा फ्यूचर कूपन्‍स (प्राइवेट) लिमिटेड (एफसीएल/लक्षित कंपनी) में हिस्‍सेदारी खरीद को स्‍वीकृति दे दी।  कंपनी के वोटिंग और गैर-वोटिंग इक्विटी शेयरों के लगभग 49 प्रतिशत की खरीद से जुड़ा हुआ है। प्रस्‍तावित अधिग्रहण में एफसीएल, फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड और फ्यूटर रिटेल लिमिटेड से जुड़े कुछ अन्‍य घटक कदम शामिल हैं। अधिग्रहणकर्ता विश्‍व भर में अन्‍य कंपनियों में निवेश करने के व्‍यवसाय में शामिल है। यह अमेजन डॉट कॉम, इंक. (एसीआई) की एक प्रत्‍यक्ष सहयोगी कंपनी है और इसका वास्‍ता अमेजन समूह से है। एसीआई दरअसल अमेजन ग्रुप का परम मूल निकाय है। एफसीआरपीएल प्रबंधन सलाहकार सेवाओं के साथ-साथ वस्‍तुओं एवं सेवाओं की ट्रेडिंग में संलग्‍न है और इसने फ्यूचर कंपनी समूह में भी निवेश कर रखा है। 

युवा कवि की राष्ट्रवादी कविता

चित्र

Marriage Anniversary of Madan Gopal

चित्र

डॉ.अनीता भटनागर जैन द्वारा बच्चों के लिए लिखित तीन पुस्तकों का विमोचन

चित्र
नयी दिल्ली - डॉ.अनीता भटनागर की कुम्भ पर बच्चों की पहली कहानी पुस्तक है, जिसे नेशनल बुक ट्रस्ट ने प्रकाशित किया है। इस पुस्तक के माध्यम से बच्चे अपनी संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। गरम पहाड़ पर्यावरण पर तीन कहानियों (गरम पहाड़, सोन चिड़िया तालाब तथा पोलिथिन की प्रलय) कहानियों का संकलन है। दिल्ली की बुलबुल के बारे में डॉ. अनीता ने कहा कि यह पर्यावरण तथा बच्चों के लिए नैतिकता पर 10 लघु कहानियों का संकलन है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की बुलबुल का विमोचन पहले हिन्दी में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक किया था। आज मानव संसाधन विकास मंत्री ने इसका सिंधी संस्करण लांच किया। डॉ.अनीता भटनागर जैन के 40 से अधिक कृतियां प्रकाशित हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आयोजित एक समारोह में लोकप्रिय लेखिका डॉ. अनीता भटनागर जैन द्वारा बच्चों के लिए लिखित तीन पुस्तकों – कुम्भ, गरम पहाड़ तथा दिल्ली की बुलबुल (सिंधी संस्करण) का विमोचन किया। तीनों पुस्तकें बच्चों के लिए कहानी संग्रह हैं और इसमें पर्यावरण तथा सामाजिक, सांस्कृतिक, एकता औ

पांच सैनिक स्‍कूलों में 2020-21 के लिए छात्राओं के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

चित्र
पांच सैनिक स्‍कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा-6 में छात्राओं के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। ये स्‍कूल चंद्रपुर (महाराष्‍ट्र), बीजापुर (कर्नाटक), कोडागू (कर्नाटक), कालीकिरी (आंध्रप्रदेश) और घोराखाल (उत्‍तराखंड) में हैं।       ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  www.sainikschooladmission.in . पर उपलब्‍ध है। इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर मॉर्डन प्रश्‍न पत्र भी उपलब्‍ध हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख 6 दिसम्‍बर 2019 है। प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2020 को होगी। नामांकन प्रक्रिया का विवरण इस प्रकार है-   योग्‍यता  ( उम्र ) परीक्षा का विषय और प्रश्‍नों की संख्‍या चयन प्रक्रिया 01, अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2010 के बीच जन्‍म लेने वाली छात्राएं लिखित परीक्षा (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न) जिसमें शामिल है गणित (50) सामान्‍य ज्ञान (25) भाषा (25) बुद्धिमता  (25) लिखित परीक्षा में प्रदर्शन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर चयन   और अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्‍पलाइन नम्‍बर 7827969316 और 7827969318 पर सोमवार से शनिवार तक कार्य अवधि के दौरान कॉल कर सकते हैं। रक्षा मंत

मानव तस्‍करी रोकने के लिए भारत और म्‍यांमार के बीच द्विपक्षीय समझौता

चित्र
मानव तस्‍करी राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय जटिलता बन गई है। मानव तस्‍करी की जटिल प्रकृति की वजह से घरेलू, क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इससे निपटने के लिए बहुआयामी रणनीति की जरूरत है। मानव तस्‍करी रोकने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग की सख्‍त जरूरत है। भारत और म्‍यांमार के बीच सीमा नियंत्रण एजेंसियों और संचार के विभिन्‍न संगठनों के बीच सहयोग मानव तस्‍करी रोकने और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने का एक प्रभावी साधन हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय कैबिनेट ने मानव तस्‍करी रोकने, पीडि़तों को छुड़ाने और उन्‍हें स्‍वदेश भेजने के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर भारत और म्‍यांमार के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है। दोनों   देशों के बीच दोस्‍ताना संबंध को और मजबूत करना एवं मानव तस्‍करी को रोकने, पीडि़तों को छुड़ाने और उन्‍हें स्‍वदेश भेजने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना।मानव तस्‍करी के सभी रूपों को रोकने के लिए सहयोग बढ़ाना और तस्‍करी के शिकार लोगों को सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करना। दोनों देशों में मानव तस्‍करों और संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ त्‍वरित जांच और अभियोजन सु

फिटनेस के लिए तकनीकी मूल्यांकन तथा रिपोर्ट कार्ड तैयार करें

चित्र
यह सभी स्कूलों में उत्साहवर्द्धक रहा है। उन्होंने कहा कि फिटनेस के लिए एक तकनीकी मूल्यांकन और प्रगति रिपोर्ट कार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए, क्योंकि यह विद्यार्थी के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण भाग है। हम अपने बच्चों को फिट देखना चाहते हैं। फिट बच्चे देश का भविष्य हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन को फिट इंडिया प्लॉगिंग रन में भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। फिटनेस सप्ताह का उद्देश्य स्कूली बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है, ताकि वे निष्क्रिय स्क्रीन टाइम से सक्रिय फील्ड टाइम यानी कम्प्यूटर स्क्रीन से खुले मैदानों में जा सकें। फिट इंडिया मूवमेंट में देश के 22 हजार सीबीएसई स्कूल तथा तीन बोर्ड भाग ले रहे हैं। केन्द्रीय युवा कार्य तथा खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली के एंड्रयूजगंज केन्द्रीय विद्यालय में फिटनेस सप्ताह समारोह में भाग लिया। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने फिट इंडिया मूवमेंट के हिस्से के रूप में नवंबर के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में फिटनेस सप्ताह मनाने की पहल की है। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त  संतोष कुमार माल, सीबीएस