संदेश

Rajasthan Sachin Pilot भ्रष्ट्राचार के खिलाफ़ पदयात्रा करेंगे { Qutub Ma...

चित्र

जयपुर ट्रैफिक पुलिस और सरपंच नीरू यादव द्वारा जयपुर में सड़क सुरक्षा अभियान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • सड़क सुरक्षा के लिए दुपहिया वाहनों को 100 ISI मार्क वाले हेलमेट वितरित किए गए • आदित्री फाउंडेशन NGO की चैयरमैन नीरु यादव एवं सरपंच ग्राम पंचायत लाम्बी अहीर के जन्म दिवस के उपलक्ष में हेलमेट वितरण व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जयपुर : हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव के सहयोग से जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने 'हेलमेट को न समझे बोझ, गलत है ये सोच' के महत्वपूर्ण संदेश के साथ जयपुर शहर में सड़क सुरक्षा अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया। अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट के अनिवार्य उपयोग की जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार ड्राइविंग की आदतों को बढ़ावा देना था। इस पहल के तहत आयोजकों ने शहर में दोपहिया चालकों को 100 हेलमेट भेंट किये। आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान को जयपुर के नागरिकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह आयोजन जयपुर ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय, अजमेरी गेट के यादगार में हुआ, जहां ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त प्रह्लाद सिंह कृष्णैया और लंबी अहीर, बुहाना, झुंझुनू ज़िले की सरपंच नीरू यादव ने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर

रियल एस्टेट सेक्टर को और पेशेवर बनाने के लिए NIRED ने शुरू किया प्रबंधन विकास कार्यक्रम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के कार्यान्वयन के छह साल पूरे होने पर, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रियल एस्टेट डेवलपमेंट (NIRED) के बहुप्रतीक्षित प्रबंधन विकास कार्यक्रम को शुरू किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आनंद कुमार, दिल्ली रेरा के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि अजय कुहार (सदस्य, रेरा), आलोक गुप्ता (डीजी, नारेडको), डॉ. अनंता सिंह रघुवंशी (पाठ्यक्रम निदेशक), सुश्री प्रीति सिंह (अतिरिक्त महानिदेशक, नारेडको) ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। दिल्ली रेरा के अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि रियल एस्टेट उपभोक्ताओं के रूझानों और व्यापारिक नैतिकता से अच्छी तरह से समझता है। क्वालिटी और खुशनुमा माहौल के साथ आगे बढ़ रहा है। यह समय है रियल एस्टेट में बदलाव का समय है। प्रबंधन विकास कार्यक्रम इस सोच के साथ शुरू किया गया है कि नौकरी के दौरान सीख कर काम चलाने की वजाए औपचारिक शिक्षा के साथ आगे बढ़े। प्रोफेशनल तरीके से काम करने की राह पर रियल एस्टेट चल पड़ा है 'रेरा एंड रियल एस्टेट बिजनेस एसेंशियल्स' कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओें को इंटरनेशनल लेबल की एज्युकेशन और ट्रेनिंग देना है, ज

तंबाकू मुक्त जनरेशन का कानून बनाया जाए- राजतोफा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . राजस्थान राज्य को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सर्वोच्च संगठन राजतोफा (राजस्थान तंबाकू- फ्री अलायंस) द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह अपील की गई है कि राज्य में तंबाखू खरीदने की वैधानिक उम्र को 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष की जाए . साथ ही राज्य में "तंबाकू- मुक्त जनरेशन" का भी कानून बनाया जाए. उक्त संस्था के पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में राजतोफा अध्यक्ष डॉ. रमेश गांधी, उपाध्यक्ष धर्मवीर कटेवा, समन्वयक राजन चौधरी, राज्य के वरिष्ठ कैंसर सर्जन व तंबाकू नियंत्रण विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता, समाज सेवी हीरा लाल शास्त्री , भूपेश दीक्षित, सुनील शर्मा आदि शामिल थे. मुख्यमंत्री की सचिव व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आरती डोगरा से मुलाकात में डॉ. रमेश गांधी ने बताया की युवाओं में तंबाकू की लत को रोकने के लिए राज्य में तंबाकू खरीदने की वैधानिक उम्र को 18 वर्ष से 21 वर्ष किए जाने से काफी फायदा होगा. प्रतिवर्ष देश में 20 लाख से ज्यादा युवा तंबाकू की लत में पड़ रहे

राजस्थानी फिल्म "श्री आई जी" का ट्रेलर व पोस्टर रिलीज़

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर-राजस्थानी फिल्मों के जाने माने डॉयरेक्टर हेमंत सीरवी पहले भी कई मशहूर व हिट फिल्में बना चुके हैं और उनकी कई फिल्मों को अवार्ड भी मिल चुके हैं उनके यू ट्यूब  IG FILM'S STUDIO चैनल पर उनके द्वारा निर्देशित राजस्थानी फिल्म "श्री आईजी" का ट्रेलर बिलाड़ा में सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान  माधव सिंह ने 500 से भी ज्यादा लोगों की मौजूदगी में रिलीज किया। कार्यक्रम में सीरवी समाज के अलावा  अन्य समाज के साथ साथ मशहूर कलाकारों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. दीवान साहब माधव सिंह जी ने कहा की ये फिल्म आई माता जी के इतिहास और उनके आदर्शों ,संघर्षों और उनसे मिलने वाली प्रेरणा और भक्ति को युवा पीढ़ी को महत्वपूर्ण सीख देगी। फिल्म के निर्माता भंवर सीरवी ने कहा की इस फिल्म को साउथ में रिलीज से शुरुआत करेंगे और उसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शित की जाएगी फिल्म के लेखक व निर्देशक हेमंत सीरवी ने बताया की धर्मगुरु के हाथो से ट्रेलर रिलीज व पोस्टर विमोचन वास्तव में इस फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इस फिल्म के माध्यम से धर्म और उसके आदर्शों पर चलने की प्रे

नाटक काबुलीवाला का हुआ मंचन- कठपुतलियों ने दर्शाया कहानी का मर्म

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर: जवाहर कला केन्द्र की पहल नौनिहाल के तहत 'गुरुदेव' रवीन्द्र नाथ टैगोर की स्मृति में कठपुतली नाटक 'काबुलीवाला' का मंचन किया गया। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक लईक हुसैन के निर्देशन में हुए नाटक में टैगोर की प्रसिद्ध कहानी 'काबुलीवाला' के मर्म को कठपुतलियों ने मंच पर जाहिर किया। रंगायन सभागार में जब यह नाटक खेला गया तो बच्चों ने खूब आनंद लिया वहीं हर उम्र के दर्शकों ने इसका लुत्फ उठाया। मधुर आवाज में बैकग्राउंड में 'काबुलीवाला आया, सूखे मेवे लाया' गीत बजता है। रंगबिरंगी पोशाकों में सजी कठपुतलियां अफगानी काबुलीवाले का इस्तकबाल करती हैं। मासूम 'मिनी' काबुलीवाले को आवाज देकर रोकती है, वह उससे मुखातिब होना चाहती है, पर उसे डर है कि काबुलीवाला उसे उठा ना ले। पिता के समझाने पर मिनी और काबुलीवाले की दोस्ती हो जाती है। मिनी की मां संदेह कर काबुलीवाले को धमकाकर भगा देती है।  मिनी और काबुलीवाला नम आंखों के साथ एक दूसरे से दूर होते है। यकायक कहानी में मोड़ आता है। उधारी के पैसे लेने पहुंचे काबुलीवाले से अनजाने में सेठ की हत्या हो जाती है। 10

स्याना में चेयरमैन उम्मीदवार ताहिर अली सैफ़ी को सर्व समाज का समर्थन

चित्र
० इरफ़ान राही ०  स्याना बुलंदशहर- उत्तर प्रदेश के ज़िला बुलंदशहर के क़स्बा स्याना से चेयरमैन पद के लिए समाजवादी पार्टी, आर एल डी, एवं आज़ाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी ताहिर अली सैफी के समर्थन में भारतीय सैफ़ी डे कमेटी की तरफ से एक डेलिगेशन उनके चुनाव प्रचार के लिए स्याना गया और वहां स्याना के विभिन्न मोहल्लों में जाकर ताहिर अली सैफ़ी के लिए वोट मांगे और उन्हें रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की । इस मौक़े पर सैफ़ी समाज की तरफ से ताहिर अली सैफ़ी को सैफ़ी समाज के बुजुर्ग सरपरस्त व सैफ़ी रत्न मास्टर अलीशेर सैफ़ी द्वारा मैडल पहना कर सम्मानित किया गया और प्रत्याशी व उनके साथियों की हौसला अफ़ज़ाई भी की, भारतीय सैफ़ी डे कमेटी के राष्ट्रीय कन्वीनर प्रधान कल्लू खान सैफी , सैफ़ी जन सहयोग समिति उत्तम नगर के इकरामुद्दीन सैफ़ी, हापुड़ के युवा समाजसेवी व नेता अनवार सैफी तथा कवि पत्रकार इरफान राही इस डेलिगेशन में शामिल थे। चेयरमैन पद प्रत्याशी ताहिर अली सैफ़ी ने उनके टिकट के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव‌ सहित आने वाले सभी मेहमानों तथा स्याना क्षेत्र के निवासियों का आभार व्यक्त किया और भारी म