राजभाषा विस्तारिका पत्रिका का विमोचन तथा हिंदी में बेहतर काम करने वाले कर्मचारी पुरस्कृत


नई दिल्ली स्थित कृषि से संबंधित कार्यालय विस्तार निदेशालय में राजभाषा विस्तारिका पत्रिका के विमोचन के साथ ही हिंदी में बेहतर काम करने वाले अनेक कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। 


इस अवसर पर कवि/कलाकर्मी किशोर श्रीवास्तव के संचालन और प्रसिद्ध कवि बृज किशोर वर्मा 'शैदी' के मुख्य आतिथ्य में एक राजभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें सर्वश्री चेतन आनंद, सुनहरी लाल वर्मा, श्री चंद भंवर, डॉ. यासमीन खान एवं नेहा नाहटा ने भी विविध रंगों में रंगी अपनी कविताओं से सबका खूब मनोरंजन और ज्ञानवर्धन किया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्रालय के अपर आयुक्त श्री वाईआर मीना ने की और निदेशक (प्रशासन) श्री मनीष भाटिया ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक (रा.भा.) राजकरण ने कार्यालय में हिंदी की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए किया और उप निदेशक प्रशासन श्री वाईपी भट्ट ने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। हिंदी अनुभाग के अन्य कर्मियों सर्वश्री अभिनंदन स्वर्णकार और अनुपम पटेल आदि की कार्यक्रम के संयोजन में उल्लेखनीय भूमिका रही।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस