संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्व मैत्री मंच की दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन का आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - वैश्विक महामारी के इस संकट काल में जबकि मिलना जुलना बिलकुल भी संभव नहीं हो पा रहा है और सारी साहित्यिक गतिविधियां भी बंद हैं ऐसे में ऑनलाइन कवि गोष्ठी ने दिल्ली के सभी मित्रों को आपस में मिला दिया कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया गया। जब एक मंच ,एक विषय पर सभी कविताएँ और सभी की मंच पर उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सविता चड्डा थीं।   विशिष्ट अतिथि नीलम दुग्गल नरगिस थीं।  डॉ भावना शुक्ला ने सरस्वती वंदना बहुत ही सुरीले स्वरों में प्रस्तुत की, वहीं राधा गोयल ने दीप प्रज्वलन कर सरस्वती मां का वंदन किया । कार्यक्रम का अपने ढंग का अनूठा कार्यक्रम का संचालन सुषमा भंडारी ने किया। 18 कवयित्रियों ने प्रेम ,इंतजार और यादें विषय पर अपनी ,अपनी बेहतरीन कविताएँ सुनाईं। प्रमिला वर्मा ने आह मै गीत की एक पंक्ति हूं तुमने मुझे हंसकर भुला दिया। मुक्ता मिश्रा ने शब्द कितना कहें एक विरह की व्यथा । भावना शुक्ल ने प्रेम है लाजमी जिंदगी के लिए , तुम समर्पण करो बंदगी के लिए। सुषमा भंडारी ने लॉकडाऊन  में खौफ के सुकून का इंतजार ,खामोश जीवन क

ON LINE पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी:आज के डिजिटल दौर में पत्रकारिता

चित्र
नई दिल्ली : हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (एनएमसी) द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के माध्यम से डिजिटल दौर में पत्रकारिता नामक विषय पर गोष्ठी भी आयोजित की गई। वेबिनार का संचालन राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (एनएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने किया, जिसमें उन्होंने उपस्थित वक्ताओं एवं अन्य का स्वागत करते हुए मीटिंग का एजेंडा बताते कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान गोष्ठी की शुरुआत ओडिशा से सांसद व पूर्व मंत्री प्रोफेसर प्रसन्ना पटसानी ने की। इसके बाद मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (एनएमसी) के वरिष्ठ सह संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुनील डंग ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डालते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता की बात कही। इसी क्रम में पूर्व मंत्री प्रोफेसर पटसानी ने भी अपने वक्तव्य में पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत की बात भी बखूबी अंदाज़ में रखी, उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी दशा में पत्रकारिता धर्म से नही भटकना चाहिए। इसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार बालासाहेब आम्बेकर व नारायनपुरकर ने भी अपनी बातों को रखा। इसके बाद

पीड़ा के स्वर

चित्र
विजय सिंह बिष्ट मैंने कितने अश्रु बहाए जीवन में, अगर संजोया होता सागर भी भर जाता, इतना जहर पिलाया मुझको दुनिया ने, नीलकंठ भी पीता तो वह भी मर जाता। यदि मैं अपनी राम कहानी पहले लिखा देता, भला लिखने को फिर क्या रह जाता। जितने रावण आये मुझसे लड़ने को, एक अकेला राम भला क्या लड़ पाता। अपनी यदि मैं राम कहानी लिख देता, फिर लिखने को शेष भला क्या रह जाता। प्यार किया विश्वास किया अपना माना, जाने क्यों हर अपना धोखा दे जाता। इतना लूटा अपने और परायों ने, धन कुबेर का भी दीवाला पिट जाता। झंझावात भंयकर मैंने जो झेले, प्रलय काल का मनु शायद ही बच पाता। जीवन गुजरा सूखे रेगिस्तानों में, मरूस्थल में कैसे गंगाजल पाता। यदि मैं अपनी राम कहानी लिख देता, फिर लिखने को शेष भला क्या रह जाता। दुर्योधन के दल में शामिल भीष्म यहां, उन्हें मारने कितने चक्र उठाता, लाखों द्रौपदियों की लुटती लाज यहां, किस किस की  मैं लाज बचाने चीर बढ़ाता। इक जैसा ही पाया मैनेलोगों को, भले बुरे का निर्णय कैसे कर पाता। मेरे मन मंदिर में मेरा ईश्वर है मैं औरों के दरवाजों पर क्यों जाता। तुम अपने हिस्से का विष मुझको दे दो, विष पीने से ही तो शं

मोदी सरकार के 2.0 का पहले साल की उपलब्धि

चित्र

गांव वाले भी हैं समझदार

चित्र

भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना

चित्र

फेस मास्क की मांग को पूरा करने के लिए फरीदाबाद जिला जेल के साथ अक्ज़्नोबेल इंडिया की साझेदारी

चित्र
फरीदाबाद - आजीविका पुनर्वास कार्यक्रम के तहत, अक्ज़्नोबेल इंडिया का फरीदाबाद जिला से हमेशा सम्बन्ध रहा है। जेल के कैदियों को सजावटी पेंट कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने में जेल में अब तक 125 से अधिक कैदियों को प्रशिक्षित किया गया है। COVID-19 के मद्देनजर, अक्ज़्नोबेल इंडिया ने फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट जेल के साथ पार्टनरशिप करते हुए गुडगाँव में फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स, दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवारों के लिए तीन स्तरित फेस मास्क बनाए। इस साझेदारी के तहत, जेल के कैदियों द्वारा 20,000 फेस मास्क बनाए जा रहे हैं और जल्द ही विभिन्न समुदायों  में वितरित किए जाएंगे। हमारे मौजूदा कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद जिला जेल के साथ साझेदारी का उद्देश्य फेस मास्क की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करना है। इससे पहले, अक्ज़्नोबेल इंडिया ने अपने 12,000 पेंटरों  के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था और 6,000 लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान की थी। कंपनी ने अब तक बैंगलोर के पास के गांवों में 1,000 से अधिक लोगों को कोरोनोवायरस के लिए प्रारंभिक जांच में सहयोग प्रदान किया है।

हैंड और बॉडी वॉश के साथ-साथ त्वचा को पोषण देने और तरोताजा बनाए रखने वाला लोशन

चित्र
नई दिल्ली : मीठी और मसालेदार परिष्कृत सुगंधित मिश्रण न केवल आपका मूड सुधारता है बल्कि थकी हुई मांसपेशियों को आराम देने के लिए एक आदर्श अमृत हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्वीडिश डायरेक्ट-सेलिंग ब्यूटी ब्रांड ऑरिफ्लेम ने अपना प्रीमियम एसेंस एंड कंपनी बाथ और बॉडी रेंज पेश किया है। बेहतरीन गुणवत्ता वाले प्राकृतिक एसेंशियल ऑयल्स, प्रीमियम इत्र, और शानदार टेक्सचर के संयोजन से बनी यह शानदार बाथिंग रेंज सुगंधित हैंड और बॉडी वॉश व लोशन प्रदान करती है। एसेंस एंड कंपनी शुद्ध रूप से आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित की गई है जो प्रकृति के स्पर्श के साथ एक्जॉटिक अनुभव पसंद करने वाली महिलाओं को विशेष रूप से पसंद आएगी। पौष्टिक नॉर्डिक कॉटन फूलों के अर्क और इलायची के एसेंशियल ऑयल के ताजगी देने और तरोताजा करने वाले गुणों से समृद्ध ऑरिफ्लेम की यह सुगंधित बाथिंग रेंज त्वचा को पोषण देती है और मन व शरीर दोनों को आराम देती है। दोनों उत्पादों को मॉइस्चराइजिंग टेक्सचर और डेलिकेट फ्रेगरेंस के साथ क्यूरेट किया गया है, पीएच बेलेंस है और चिकित्सकीय रूप से पुष्टि की जा चुकी है कि यह किसी भी प्रकार

भारत के सैलून्स के लिए ‘बैक टू बिज़नेस’ सुरक्षा दिशा निर्देश

चित्र
नई दिल्ली : लोरिआल इंडिया ने भारत के सैलून्स के लिए हाइजीन की रूपरेखा एवं परिचालन संबंधी दिशानिर्देश विकसित किए हैं, जो उन्हें कारोबार फिर से आरंभ करने में सहायक गाईड की तरह होंगे । लोरिआल हेयरड्रैसर्स को सैलून में सुरक्षा और सैनिटेशन के उपाय अपनाने में मदद करेगा , मास्क, सैनिटाइज़र और इन नए विकसित संचालन दिशानिर्देशों को प्रदान करेगा, ताकि हेयरड्रैसर्स खुद, और उनके क्लाइंट्स , सुरक्षित रह सकें ।पेशेवर सौन्दर्य के क्षेत्र में 110 साल से अधिक के अनुभव के साथ, लोरिआल उद्योग जगत में पार्टनर एवं एडवोकेट की भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।   ‘बैक टू बिज़नेस’ हाइजीन एवं सुरक्षा गाईड, लॉकडाउन के प्रतिबंध हटाए जाने से पहले, 45,000 सैलून्स नेटवर्क और 170,000 से अधिक हेयरड्रैसर्स में वितरित की जाएगी। लॉकडाउन के प्रतिबंध हटाए जाने के बाद की स्तिथी में, सहायक गाईड में शामिल सलाह , उपभोगताओं एवं कर्मचारियों की सुरक्षा और हित को सुनिश्चित करने में सहायक होंगे; सुरक्षित संचालन की कार्यप्रणाली के तहत हाथों की सफाई, टूल्स का डिस्इन्फेक्शन, सैलून रूटिंग, प्री-बुकिंग , अपॉइंटमेंट्स के बीच जगह रखने के लि

NEET 13 जून को होगा अपनी तरह का पहला अखिल भारतीय रिमोट प्रोक्टर्ड टेस्ट

चित्र
नई दिल्ली : लॉकडाउन बढ़ने के कारण सभी प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, जिसमें नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रैंस टेस्ट (NEET) भी शामिल है, जो अब 26 जुलाई, 2020 को होगा। ऐसे में परीक्षा से पहले दो महीने और मिलने से छात्र परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे। छात्रों को मॉक टेस्ट के लिए तैयार करने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, पियरसन इण्डिया, NEET छात्रों और संस्थानों के लिए एक नई पेशकश लेकर आए हैं। पियरसन इण्डिया ने रिमोट प्रोक्टर्ड टेस्ट के साथ मायइनसाईट्स NEET ऑनलाईन टेस्ट सीरीज़ का लॉन्च किया है। इस सीरीज़ में अपनी तरह का पहला ऑनलाईन रिमोट प्रोक्टर्ड टेस्ट शामिल है, जिसका आयोजन 13 जून को होगा और छात्रों को परीक्षा की तरह रैंकिंग भी मिलेगी। इसके अलावा, टेस्ट सीरीज़ में NEET पाठ्यक्रम पर आधारित 3 अखिल भारतीय नॉन-प्रोक्टर्ड टेस्ट, XI कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित 1 फुल-लेंथ टेस्ट तथा हल के साथ पिछले साल NEET 2019 के पेपर शामिल होंगे। मायइनसाईट्स टेस्ट सीरीज़ छात्रों को अभ्यास का मौका प्रदान करेगी, वे NEET के स्कोर के संदर्भ में इस टेस्ट के लिए तुरंत रिपोर्ट भी पा सकेंगे। इस तरह इस समय

आर्थिक गतिविधियों की प्रक्रिया को धीमा करेगा फंड और श्रम की कमी

चित्र
भारत भर के नए और चल रहे प्रोजेक्ट्स का सबसे बड़ा ऑनलाइन डेटाबेस, प्रोजेक्ट्स टुडे ने प्रोजेक्ट जगत के विशेषज्ञों का एक सर्वेक्षण किया है. ये सर्वेक्षण वर्तमान स्थिति पर उनके विचार और पोस्ट कोरोना दौर में संभावित परियोजनाओं में निवेश परिदृश्य के बारे में जानने के लिए किया गया है. पूरे भारत के प्रोजेक्ट जगत के करीब 233 लीडर्स (प्रमोटर, आर्किटेक्ट, सलाहकार और ठेकेदार) ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया. अधिकांश प्रतिभागियों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि वर्तमान लॉकडाउन में दवाइयों और स्वास्थ्य सेवा के अलावा, अन्य सभी क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं और लॉकडाउन हटने के बाद इन इकाइयों को कामकाज फिर से शुरू करने में कुछ समय लगेगा.60 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ने पूरी अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. निर्माता, उपभोक्ता और सरकार इस बात को ले कर अनिश्चित हैं कि महामारी कब धीमी होगी और कब कारखाने और कार्यालय काम करना शुरू करेंगे. भारत ने सबसे लंबा और अभूतपूर्व लॉकडाउन देखा है. देश उन लाखों मजदूरों का रिवर्स माइग्रेशन भी देख रहा है, जो भूख, वायरस संक्रमण और अनिश्चित भविष्य से डर रहे हैं. सर्वेक्षण के

9 राज्यों पर टिड्डी दल का हमला

चित्र

योगी सरकार का प्रबंध

चित्र

आईफैल्कन अपनी दूसरी वर्षगांठ पर खरीदारों को दे रहा हैआकर्षक ऑफर

चित्र
नई दिल्ली : टेलीविजन निर्माता आईफैल्कन, टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स का एक हिस्सा, भारत में अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रहा है। दो-साल के उत्सव के हिस्से के तौर पर ब्रांड ने दो स्मार्ट टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं: F2A LED स्मार्ट टीवी और K31 AI UHD LED स्मार्ट टीवी। F2A LED स्मार्ट टीवी 40 इंच में 15,999 रुपए में उपलब्ध है जबकि K31 AI UHD LED स्मार्ट टीवी दो साइज में आता है- 43 इंच और 55 इंच। इनकी कीमत क्रमशः 20,999 रुपए और 29,999 रुपए है। यह ऑफर उपलब्ध है और 31 मई तक उपलब्ध रहेगा। F2A LED स्मार्ट टीवी एंड्राइड पाई (9) के नवीनतम संस्करण और बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट से संचालित यह स्मार्ट उपकरण माइक्रो डिमिंग टेक्नोलॉजी जैसे कई अन्य विशेषताओं से लैस है जो ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को अलग-अलग एडजस्ट करता है। इससे यूजर्स का टीवी देखने का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है। यह डॉल्बी डिकोडर से भी लैस है जो टीवी की साउंड क्वालिटी को अधिकतम करता है और अतुलनीय आउटपुट देता है। इस टीवी का एक और एडवांस फीचर है स्मार्ट वॉल्युम, जो वीडियो कंटेंट को खुद ही पहचानता है और उसके अनुसार साउंड को एडजस्ट करता है। यह सभी फीचर मिलक

धान की पैदावार बढ़ाने के लिए नई संभावनाओं का पता लगाया

चित्र
नयी दिल्ली - चावल दुनिया भर में मुख्य खाद्य पदार्थों में से एक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो तत्काल ऊर्जा प्रदान करता है। दक्षिण पूर्व एशिया में, जहां दुनिया के दूसरे हिस्सों की तुलना में इसका अधिक सेवन किया जाता है, कुल कैलोरी के 75% हिस्से की पूर्ति इसी से होती है। भारत में धान की खेती बहुत बड़े क्षेत्र में की जाती है। लगभग सभी राज्यों में धान उगायी जाती है हालांकि इसके बावजूद कम उत्पादकता इसकी समस्या है। भारत और दुनिया की बढ़ती आबादी की मांग को पूरा करने के लिए, धान की उत्पादकता में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि की आवश्यकता है। प्रति पौधे अनाज के दानों की संख्या और उनके वजन जैसे लक्षण मुख्य रूप से धान की उपज को निर्धारित करते हैं। ऐसे में शोधकर्ताओं और उत्पादकों का मुख्य उद्देश्य अनाज के पुष्ट दानों वाले धान की बेहतर किस्में विकसित करना रहा है, जो ज्यादा उपज और बेहतर पोषण दे सकें। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जीनोम रिसर्च (डीबीटी एनआईपीजीआर), के बायोटेक्नोलॉजी विभाग,  भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईएआरआई),  कटक के राष्ट्रीय चावल अनुसंधान

कोविद कथा: जागरूकता फैलाने के लिए एक मल्टीमीडिया गाइड

चित्र
नयी दिल्ली - मल्टीमीडिया तकनीकों और डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग करके, कोविद-19 के संबध में सामान्य जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, भारत सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग लोगों को उपयुक्त ज्ञान और विश्वास के साथ महामारी को समझने और उससे निपटने में सहायता प्रदान करने के लिए एक इंटरैक्टिव इलेक्ट्रॉनिक गाइड को प्रस्तुत किया है। दिलचस्प बात यह है कि देश भर में एक जन-समर्थित कोविद कथा अभियान की शुरुआत की गई है, और यह एक श्रृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया का रूप ले रही है। कोविद कथा का मेघालय की खासी भाषा में अनुवाद किया जा रहा है; इसका तमिल संस्करण भी आ रहा है; लोग अपने आप ही इसके बंगाली और असमिया संस्करणों पर काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने डॉ. अनामिका रे मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से, कोविद-19 महामारी के संदर्भ में जन जागरूकता फैलाने के लिए सभी (ए-टू-जेड) महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाली लोकप्रिय मल्टीमीडिया गाइड का हिंदी संस्करण जारी किया है। इसका अंग्रेजी संस्करण पहले ही इस महीने की शुरुआत में जारी किय

अब IIT JEE और NEET परीक्षा की तैयारी भी करायेगा Adda247

चित्र
नयी दिल्ली ,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक आसान पहुँच बनाने के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाने के अपने मिशन पर कार्य करते हुए, परीक्षा तैयारी के लिए भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी, Adda247 ने JRS ट्यूटोरियल के साथ अपनी साझेदारी योजनाओं की घोषणा की है। JRS ट्यूटोरियल उत्तर भारत में एक प्रतिष्ठित ऑफलाइन मार्केट प्लेयर है, जो IIT-JEE और NEET की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान करता है। महामारी के बाद के बदलावों को ध्यान में रखते हुए, जिसमें ऑफ़लाइन कक्षाओं के बजाय ई-लर्निंग की ओर अधिक ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, JRS ट्यूटोरियल ने Adda247 के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। अत्याधुनिक, सहज और डिजीटाईज ऑनलाइन शिक्षण सामग्री प्रदान करने वाले एक संगठन के रूप में Adda247, ऑफ़लाइन शिक्षण सर्किट में अच्छी तरह से प्रशंसित नाम, JRS ट्यूटोरियल के लिए व्यापक विकास के अवसरों को बढ़ा रहा है। यह सराहनीय गठबंधन JRS ट्यूटोरियल की edutech पहल को और अधिक सशक्त बनाने में सफल साबित हो रहा है। इस प्रतिष्ठित edutech साझेदारी पर बात करते हुए, Adda

टिड्डी दल का हमला राजस्थान से उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ा

चित्र

व्हाट्सएप से घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग शुरू

चित्र

आम और लीची डाकिया पहुंचाएगा घर तक

चित्र

लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से अकेले भारत में ही 320 मिलियन छात्र प्रभावित

चित्र
नयी दिल्ली : लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से अकेले भारत में ही 320 मिलियन छात्र प्रभावित हुए हैं और इसने  ऑनलाइन लर्निंग की ओर नए छात्रों को आकर्षित करने में मुख्य भूमिका निभाई है। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म ब्रेनली ने भारत के सबसे लोकप्रिय एडटेक प्लेटफार्म के रूप में उभरने में उपलब्धि हासिल की है। पिछले हफ्ते इसी तरह के डेटा के अनुसार ब्रेनली ने अप्रैल में अधिकतम 25.05 मिलियन विजिट्स  के साथ अधिकतम वेबसाइट ट्रैफिक दर्ज किया, जिसमें भारतीय एडटेक ट्रैफ़िक 4.19% था। इस अनुकूल वृद्धि ने भारत में एडटेक प्लेटफार्म की स्थिति को अन्य ई-लर्निंग प्लेटफार्मों जैसे यूडेमी, जागरणजोश, बायजू और कोर्सएरा आदि के मुकाबले मजबूत किया है। ब्रेनली ने अपने यूजर-बेस में वृद्धि दर्ज की है और अब इसने 25 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है। इसका श्रेय उसके नॉलेज शेयरिंग ’कम्युनिटी लर्निंग’ मॉडल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत उपस्थिति को दिया जा सकता है। ब्रेनली के सीईओ और सह-संस्थापक माइकल बोर्कोवस्की ने कहा, “पिछले कुछ हफ्ते छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए

अर्थव्यवस्था के फिर खुलने की उम्मीदों के बीच सोने की कीमतों में गिरावट

चित्र
नयी दिल्ली - दुनिया भर के देशों की मुख्य चिंता यह है कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए लॉकडाउन के उपायों को कैसे शिथिल किया जाए। महामारी की दूसरी लहर पर चिंता और तनाव अब भी कायम है। प्रथमेश माल्या, चीफ एनालिस्ट, नॉन-एग्री कमोडिटीज और करेंसी, एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड सोना पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में करीब 0.2 प्रतिशत की गिरावट ही है और इसकी वजह संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में केंद्रीय बैंकों की ओर से आक्रामक इंफ्यूजन प्लान और नीतियों की घोषणा है। प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में लॉकडाउन के उपायों को हटाने के कारण बाजार की भावनाओं को सपोर्ट  मिला, जिससे पीली धातु की कीमतों में कमी आई। ग्लोबल इक्विटी और क्रूड ऑयल की कीमतों में वृद्धि ने निवेशकों के बीच जोखिम लेने की भूख बढ़ा दी है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव और नए और शक्तिशाली वैक्सीन बनाने की दौड़ ने बाजार की भावनाओं पर असर डाला और कीमतों में गिरावट को सीमित कर दिया। चांदी पिछले सप्ताह स्पॉट सिल्वर की कीमतें 0.15 प्रतिशत बढ़कर 17.2 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एमसीएक्स पर कीमतें 1.17 प्रतिशत ब

भारत में पहली बार लॉन्च ब्लू रे डिसइंफेक्शन मशीन (किलर 100)

चित्र
स्टीम-एमिटिंग डिसइंफेक्शन मशीन का उपयोग सब्जियां साफ करने या त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने के लिए स्टीमर के रूप में भी किया जा सकता है, जो आवश्यकता पर निर्भर करता है। इसके लिए, उपयोगकर्ताओं को बस आवश्यक सॉल्युशन से बोतल को भरना होगा - उदाहरण के लिए, पानी और सिरके का कॉम्बिनेशन। आपको दरवाजे के हैंडल, टेलीफोन या किसी और सतह को साफ करने के लिए उपयुक्त लिक्विड की आवश्यकता होती है। आपको बस स्प्रे करने और पोंछने की ज़रूरत है। नई दिल्ली : हॉन्गकॉन्ग की चिली इंटरनेशनल ने भारत में पहली बार किलर 100 ब्लू रे डिसइंफेक्शन मशीन लॉन्च की है। बेमिसाल डिसइंफेक्शन के लिए यह लाइटवेट, मल्टीपर्पज मशीन किलर 100 घर, दफ्तर, मॉल, कार या व्यक्तिगत उपयोग के लिए आदर्श है। चिली इंटरनेशनल का एक विशेष मॉडल किलर 100 जापान में डिजाइन किया गया है और चीन में असेंबल किया गया है। इस प्रोडक्ट के साथ कंपनी का उद्देश्य जीवन को फिर सामान्य स्थिति में लाना है। पूरी दुनिया अभूतपूर्व कोविड-19 प्रकोप से खुद को बचाने के लिए उपाय कर रही है। इसमें हमारा सबसे बड़ा हथियार अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना ही है। इस समय बाजार में डिस्को फॉग म

टीसीएल की एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एसी तेजी से ठंडक प्रदान करने के लिए

चित्र
नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर नंबर दो टीवी ब्रांड और अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने भारतीय बाजार में एयर-कंडीशनर्स की अपनी एलिट रेंज लॉन्च की है और एंट्री प्राइज 23,990 रुपए के साथ यह अमेज़न पर उपलब्ध है। आधुनिक तकनीक से संचालित, टीसीएल एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एयर कंडीशनर स्मार्ट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए गूगल असिस्टेंट और टीसीएल होम ऐप के साथ काम करते हैं। एलिट एयर-कंडीशनर्स को 60 डिग्री सेल्सियस तक के उच्च परिवेश के तापमान में स्ट्रॉन्ग कूलिंग प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। टीसीएल की एलिट सीरीज के एयर-कंडीशनरों की नवीन विशेषताओं में अल्ट्रा-लो फ्रिक्वेंसी ऑपरेशन के लिए एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक शामिल है जो 50% ऊर्जा की बचत सुनिश्चित करती है। अल्ट्रा-इन्वर्टर कंप्रेसर को हाई फ्रिक्वेंसी के साथ शुरू करने और अधिकतम 30 सेकंड में तापमान को 18 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लाने के लिए अधिकतम आरपीएम पर चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्मार्ट एयर-कंडीशनर में टाइटन गोल्ड इवेपोरेटर और कंडेन्सर की सुविधा है जो इवेपोरेटर और कंडेन्सर की दक्षता और जीवनकाल बढ़ाता

"ग़ज़लों की महफ़िल (दिल्ली)" का पहला वीडियो मुशायरा

चित्र
नयी दिल्ली - ग़ज़लों की महफ़िल (दिल्ली) के तत्वावधान और डाॅ अमर पंकज के संयोजन में एक बार फिर ऑनलाइन मुशायरे का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मुशायरे की खूबी यह थी कि यह अदब की दुनिया की महत्वपूर्ण संस्था "ग़ज़लों की महफ़िल (दिल्ली)" का पहला वीडियो मुशायरा था जिसमें ज़ूम एप के माध्यम से विभिन्न राज्यों के शायर-शायरा शामिल हुए। सभी ग़ज़लकारों ने तहत या तरन्नुम में अपनी-अपनी गजलें सुना कर महफ़िल को उरूज पर पहुंचा दिया और साथ ही साथ अन्य शायरों की ग़ज़लों को सुनकर उनकी हौसला-अफ़जाई करते हुये भरपूर दाद दी।   एक यादगार शाम बनाने वाले महफ़िल के इस प्रथम वीडियो मुशायरे को बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई । इस ऑनलाइन वीडियो मुशायरे की अध्यक्षता डाॅ डी एम मिश्र ने की तथा मुशायरे के संरक्षक की भूमिका में शरद तैलंग मौजूद रहे। इस ऑनलाइन वीडियो- मुशायरे में शिरक़त करने वाले जो शोरा हज़रात मौजूद थे उनके नाम इस प्रकार से हैं: शरद तैलंग (कोटा) जिन्होंने अपना कलाम -- यारी जो समंदर को निभानी नहीं आती ये तय था सफी़नो में रवानी नहीं आती।। सुनाया, वहीं मुंबई से राज कुमारी राज ने हौसलों से यकीं से निकलेगा

डाकिया लोगों के दरवाजों तक ‘शाही लीची’ और ‘जर्दालु आम’ पहुंचाएगा

चित्र
मुजफ्फरपुर (बिहार) की ‘शाही लीची’ और भागलपुर (बिहार) का ‘ जर्दालु आम’ अपने अनूठे स्वाद और हर जगह मांग के कारण दुनिया भर में विख्यात है। लोग ऑनलाइन तरीके से वेबसाइट " horticulture. bihar.gov.in " पर आर्डर पेश कर सकते हैं। आरंभ में यह सुविधा ‘शाही लीची’ के लिए मुजफ्फरपुर और पटना के लोगों को तथा ‘ जर्दालु आम’ के लिए पटना और भागलपुर के लोगों के लिए उपलब्ध होगी। लीची की बुकिंग न्यूनतम 2 किग्रा तथा आम की बुकिंग न्यूनतम पांच किग्रा तक के लिए होगी। भारत सरकार के डाक विभाग और बिहार सरकार के बागवानी विभाग ने लोगों के दरवाजों तक ‘शाही लीची’ और ‘जर्दालु आम’ की आपूर्ति करने के लिए हाथ मिलाया है। बिहार पोस्टल सर्किल ने बिहार सरकार के बागवानी विभाग के साथ मुजफ्फरपुर से शाही लीची और भागलपुर से जर्दालु आम की लॉजिस्टिक्स करने तथा इसकी लोगों के दरवाजों तक प्रदायगी करने के लिए एक करार किया है। कोरोना वायरस को सीमित करने के लिए लॉकडाउन के कारण लीची और आम के उत्पादकों को फलों को बेचने के लिए बाजार तक ले जाने/परिवहन की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के बीच इसकी आपूर्ति एक बड़ी चुनौती बन ग

दुनिया का सबसे अमीर मंदिर अपनी 23 प्रॉपर्टी नीलाम करेगा

चित्र

संगम नगरी की पहचान "भईया जी का दाल-भात"

चित्र

सदी का सबसे भयंकर तूफ़ान

चित्र

CENS द्वारा डिजाइन आरामदायक फेसमास्क लंबे समय तक उपयोग करने के लिए

चित्र
नयी दिल्ली - इस स्नग फिट मास्क से बोलने में कोई असुविधा नहीं होती है, चश्मे पर कोई फाॅगिंग नहीं होती, इसे चारों तरफ से अच्छी तरह से पैक किया जाता है जिससे सांस लेते समय व्यावहारिक रूप से रिसाव की कोई गुंजाइशनहीं रह जाती। इसकी उच्च श्वसन क्षमता इसका एक और महत्वपूर्ण लाभ है जो इसे बिना किसी असुविधा के पहनने में सक्षम बनाता है। इसके अतिरिक्त, शोधकर्ताओं ने इस प्रकार के फैब्रिक लेयर्स को चुना है कि जिससे केवल इलेक्ट्रिक चार्ज द्वारा ही जो फैब्रिक की ट्रिबोइलेक्ट्रिक प्रकृति के कारण हल्के घर्षण के तहत व्याप्त हो सकते हैं, रोगजनकों के निष्क्रिय हो जाने की संभावना पैदा हो जाती है। इससे संबंधित अग्रिम स्तर के परीक्षण किए जा रहे हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्तशासी संस्थान, सेंटर फार नैनो एंड साफ्ट मैटर साईंसेज (सीईएनएस) के शोधकर्ताओं की एक टीम ने मास्क के एक कप आकार की डिजाइन (पैटेंट दायर) विकसित की है जो बोलते समय मुंह के सामने के हिस्से में पर्याप्त स्थान का सृजन करने में सहायता करती है। बड़े स्तर पर इसका उत्पादन के लिए इसे बंगलुरु स्थित एक कंपनी को अंतरित कर दिया गया है। ड

दस्तकारों की भागीदारी के साथ शुरू होने वाला "हुनर हाट" का थीम "लोकल से ग्लोबल" होगा

चित्र
नयी दिल्ली -"हुनर हाट, कला के प्रदर्शन के लिए एक मंच तो है ही, साथ-ही-साथ, यह, लोगों के सपनों को भी पंख दे रहा है। एक जगह है जहां इस देश की विविधता को अनदेखा करना असंभव ही है। शिल्पकला तो है ही है, साथ-साथ, हमारे खान-पान की विविधता भी है। वहां एक ही लाइन में इडली-डोसा, छोले-भटूरे, दाल-बाटी, खमन-खांडवी, ना जाने क्या-क्या था। भारत के हर हिस्से में ऐसे मेले, प्रदर्शिनियों का आयोजन होता रहता है। भारत को जानने के लिए, भारत को अनुभव के लिए, जब भी मौका मिले, जरुर जाना चाहिए। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को, जी-भर जीने का, ये अवसर बन जाता है। आप ना सिर्फ देश की कला और संस्कृति से जुड़ेंगे, बल्कि आप देश के मेहनती कारीगरों की, विशेषकर, महिलाओं की समृद्धि में भी अपना योगदान दे सकेंगे।"  दस्तकारों-शिल्पकारों का "सशक्तिकरण एक्सचेंज", "हुनर हाट" सितम्बर 2020 से "लोकल से ग्लोबल" थीम एवं पहले से ज्यादा दस्तकारों की भागीदारी के साथ पुनः शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ बताया कि पिछले पांच वर्षों में 5 लाख से ज्यादा भा

संगम नगरी की पहचान बना भईया जी का दाल-भात 

चित्र
प्रयागराज के संगम तट पर 23 नवम्बर 2018 से अनवरत प्रतिदिन चलने वाला अन्न क्षेत्र अब यहां की मुख्य पहचान बन गया है। मां काली शक्ति साधना केंद्र की अद्वितीय पहल भूखमुक्त भारत संकल्प के साथ भईया जी का दाल-भात परिवार के बैनर तले इसके संचालक गुड्डू मिश्र व उनके साथियों के सानिध्य में 23 नवम्बर 2018 अक्षय तृतीया से प्रयागराज के संगम तट पर बंधवा वाले बड़े हनुमान मंदिर के बाएं तरफ चलने वाला यह अन्न क्षेत्र अब प्रयागराज की मुख्य पहचान बन चुका है। यहां पर आने वाले प्रत्येक भूखे को सेवा भाव से भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। भईया जी का दाल-भात अन्न क्षेत्र में आज PWS परिवार के संस्थापक/प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद), PWS व्यापार सभा के उ.प्र. अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष अनुराग जयसवाल, महामंत्री अवधेश चौहान, प्रयागराज जिलाध्यक्ष देवांशु मिश्र, जिला महामंत्री पवन गुप्ता, PWS परिवार के बाल श्रम उन्मूलन प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ल आदि ने श्रमदान किया। इस अवसर पर मां काली शक्ति साधना केंद्र की अलौकिक अवधारणा भूखमुक्त भारत संकल्प के साथ भईया जी का डाल-भात परिवार के बैनर तले भूखी

लौट कर फिर गांवों की ओर चलें

चित्र
विजय सिंह बिष्ट छोड़ा था जिन गांवों को, चलो फिर से लौट चलें। शहरों की बेबस आपा-धापी में, अब जीवन सूना सूना लगता है, खाना पानी रहना पास नहीं, यहां रहकर भी क्या करना है। जिन सीमाओं को लांघ बसे यहां, अब उन्हीं सीमाओं की ओर चलें लौट कर फिर गांवों की ओर चलें। आरोप लगाते थे जिन गांवों को, शिक्षा रोजगार का अभाव था जहां, असभ्यता की संज्ञा दे भागे यहां वहां। आज उन्ही गांवों की यादों में रोते हैं, राहें ढूंढें मन से जिन्हें संजोए होते है चलो उन्ही राहों पर लौट चलें। अज्ञात शत्रु के भय से भाग रहे हैं, बीबी बच्चों को घसीटे जा रहे हैं। मन में एक ही आश लगाए चलो चलें, गांवों की चौपालों पर चलें, आओ गांवों की ओर लौट चलें। लौट चलें उन खेतों में, जिन्होंने हमें पाला था, लौट चलें उन हसीन वादियों में, जिन्होंने मधुर संगीत सुनाया था। उस स्वर्गभूमि की ओर लौट चलें, फिर से गांव की ओर लौट चलें।

कम्युनिटी रेडियो पर विज्ञापनों के लिए एयर टाइम बढ़ाकर 12 मिनट प्रति घंटा करने की सोच रही सरकार

चित्र
नयी दिल्ली - सार्वजनिक रेडियो (ऑल इंडिया रेडियो) और निजी रेडियो प्रसारण (एफएम) के साथ सामुदायिक रेडियो, रेडियो प्रसारण की तीसरी श्रेणी है। यह एक लो पॉवर एफएम रेडियो स्‍टेशन है, जो स्‍थानीय मुद्दों पर केंद्रित, स्‍वयं समुदाय के स्‍वामित्‍व और प्रबंधन वाला है, 10-15 किलोमीटर के दायरे में समुदाय के लाभ के लिए परिचालित होता है।    भारत में सामुदायिक रेडियो, वर्ष 2002 में सामुदायिक रेडियो के लिए पहली नीति के अधिसूचित होने के बाद प्रारंभ हुए। इस नीति के तहत केवल शैक्षिक संस्थानों को सामुदायिक रेडियो स्थापित करने की अनुमति दी गई। इस नीति को 2006 में व्‍यापक बनाया गया और एनजीओ, केवीके और अन्य गैर-लाभकारी संगठनों जैसे बुनियादी गतिविधियों से जुड़े संगठनों को भी भारत में सामुदायिक रेडियो स्थापित करने की अनुमति दी गई। आज, भारत में 290 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का परिचालन हो रहा है। ये सामुदायिक रेडियो स्टेशन देश में लगभग 90 मिलियन लोगों को कवर करते हैं, जहां अन्य मीडिया की उपस्थिति बहुत सीमित है। इन सीआरएस द्वारा किए गए प्रसारण स्थानीय भाषा और बोली में होते हैं, ताकि इनका समुदाय पर ज्‍यादा प्रभाव

उमंग भारत सरकार का ऑल-इन-वन मोबाइल एप आया

चित्र
नयी दिल्ली - उमंग भारत सरकार का ऑल-इन-वन एकल, एकीकृत, सुरक्षित, मल्‍टी-चैनल, मल्‍टी-प्‍लेटफॉर्म, बहु-भाषी, बहु-सेवा मोबाइल एप है, जिसे विभिन्‍न संगठनों (केंद्र और राज्‍य) की अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने वाले एक प्रबल बैक-एंड प्‍लेटफॉर्म द्वारा सक्षम बनाया गया है। इसका लक्ष्‍य सरकार को नागरिकों के मोबाइल फोन पर सुगम्‍य बनाना था। 127 विभागों और 25 राज्‍यों की उपयोगिता भुगतानों सहित लगभग 660 सेवाएं इस पर उपलब्‍ध हैं और कई अन्‍य को इस पर लाने की योजना है। यूनीफाइड मोबाइल एप्‍लीकेशन फॉर न्‍यू-एज गवर्नेंस (उमंग) का पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव डॉ एम.राजीवन ने आईएमडी के महानिदेशक डॉ. एम.मोहापात्र और एनईजीडी के अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह की मौजूदगी में उद्घाटन किया।             भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने नवीनतम उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के आधार पर मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी सेवाओं के प्रसार में सुधार लाने के लिए हाल के वर्षों में विविध कदम उठाए हैं। इस पहल को और ज्‍यादा संवर्धित करने के लिए आईएमडी ने  ‘’उमंग एप’’ का उपयोग करने के लिए डिजिटल इ

सदी का सबसे भयंकर तूफ़ान

चित्र
 

दिल्ली की जनता का बुरा हाल,रोड पर बसें नहीं

चित्र

एल्स्टॉम द्वारा बनाए गए ‘मेड-इन-इंडिया’ लोकोमोटिव्स का उपयोग शुरू

चित्र
नयी दिल्ली । एल्स्टॉम ने भारतीय रेल को 12000 हॉर्सपॉवर, डब्लूएजी-12बी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स की डिलीवरी शुरू कर दी, जिसके बाद देश में माल ढुलाई लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी। एल्स्टॉम द्वारा निर्मित एवं रेलवे मंत्रालय व रेलवे सुरक्षा आयुक्त (आरडीएसओ) द्वारा सर्टिफाईड ये डब्लूएजी 12बी इंजन भारतीय पटरियों पर चलने वाले सबसे ज्यादा पॉवर के लोकोमोटिव्स हैं। डब्लूएजी 12बी (ई-लोको) की शुरुआत से भारी माल ढुलाई गाड़ियों का ज्यादा तीव्र व ज्यादा सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित होगा, जो 120 किलोमीटर प्रति घंटा की सर्वोच्च गति से 6000 टन फ्रेट की ढुलाई कर सकेंगे। समर्पित फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर चलाने की योजना के साथ ये ई-लोको भारत में मालगाड़ियों की गति में 20 से 25 किलो मीटर प्रतिघंटा की बढ़ोत्तरी कर देंगे। इंसुलेटेड गेट बाईपोलर ट्रांज़िस्टर्स (आईजीबीटी) पर आधारित प्रोपल्ज़न टेक्नॉलॉजी युक्त इन इंजनों में रिजनरेटिव ब्रेकिंग के उपयोग के कारण बिजली की खपत में काफी बचत की जा सकेगी। साथ ही इस कदम से न केवल मालगाड़ी चलाने का खर्च कम होगा, अपितु भारतीय रेल के सामने कन्जेस्शन की समस्या घट जाएगी। इस

हंगरबॉक्स सॉल्युशन कोविड-19 संचार का खतरा कम करेगा

चित्र
नयी दिल्ली - भारत के बड़े-बड़े व्यापार धीरे-धीरे पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे डब्ल्यूएफएच (वर्क फ्रॉम होम) मॉडल से फिर दफ्तर लौटने की तैयारी में हैं। स्टाफ के इस्तेमाल के लिए कैफेटेरिया फिर से खोलने की तैयारी हो रही है। ऐसे समय में जब सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से प्रोटोकॉल से जुड़े मानक और कड़े कर दिए गए हैं और सुरक्षा व स्वच्छता एफएंडबी ऑपरेशन से जुड़ी पूरी वैल्यू चेन के लिए प्रमुख प्राथमिकता है। भारत की अग्रणी संस्थागत फूड-टेक कंपनी हंगरबॉक्स ने एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) और डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों और भारत सरकार के आरोग्यसेतू ऐप में दी गई अनुशंसाओं के आधार पर मजबूत सॉल्युशन लॉन्च किया है ताकि कैफेटेरिया संचालन को 'कोविड-19 सेफ' बनाया जा सके। ' हंगरबॉक्स के सीईओ और सह-संस्थापक संदीपन मित्रा ने कहा, "हंगरबॉक्स 'कोविड-19 सेफ' सॉल्युशन पांच-आयामी दृष्टिकोण का अनुसरण करता है जो टेक्नोलॉजी, यूजर-कनेक्ट और संचार, डब्ल्यूएचओ-निर्धारित सुपरवाइजर ट्रेनिंग और रसोई घर और कैफेटेरिया संचालन के लिए कड़े प्रोटोकॉल जैसे पहलुओं को शामिल करता है, जिसमें

समाज में समानता स्थापित करना तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण का प्रण लिया

चित्र
पटना , भारतीय इंकलाब पार्टी सेकुलर की ओर से एक मीटिंग आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ  नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रभारी संजय कुमार कामत ने इस मीटिंग की शुरुआत की उन्होंने कहा इस करोना महामारी को लेकर लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जाए और लोगों को सामाजिक सेवा में मानवता के नाते सेवा की जाए, तथा पार्टी को बिहार में कैसे मज़बूत करना है इस पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी मैं लोगों की मदद करना अति आवश्यक है। बिहार में पार्टी विस्तार के ऊपर विस्तृत चर्चा की  बिहार प्रभारी संजय कुमार कामत ने कहा, 80 % प्रखंडों एवं साठ पर्सेंट पंचायतों में, पार्टी का विस्तार किया गया है महामारी को लेकर  कांफ्रेंसिंग समापन से पहले फिर करोना महामारी से निजात , को लेकर दोबारा  संपूर्ण बिहार वासी को संबोधित किए विधानसभा स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा,एवं पार्टी की सदस्यता पर भी बल दिया जा रहा है पार्टी का लक्ष्य 10 लाख सदस्य बनाने का था,जो आने वाले कम समय में ही हासिल कर लेगा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सतवीर  प्रधान अपने संबोधन में पार्टी का मुख्य उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप

भारत दुनिया का छठा ऐसा देश जो ज्‍यादा हॉर्स पावर का इंजन बनाने वाले देशों में शामिल हो गया

चित्र
भारतीय रेलवे के लिए गर्व का पल है,  क्‍योंकि भारत दुनिया का छठा ऐसा देश है जो स्‍वदेश में ही ज्‍यादा हॉर्स पावर का इंजन बनाने वाले देशों के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हो गया है। यही नहीं, पूरी दुनिया में पहली बार बड़ी रेल लाइन की पटरी पर उच्च हॉर्स पावर के इंजन का संचालन किया गया है। यह इंजन ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत निर्मित किया गया है। मधेपुरा फैक्‍ट्री गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों के साथ तैयार की गई सबसे बड़ी एकीकृत नई (ग्रीनफील्ड) यूनिट है। 120 इंजनों (लोकोमोटिव) की उत्पादन क्षमता वाला यह कारखाना 250 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। ये इंजन अत्‍याधुनिक आईजीबीटी आधारित, 3-फेज ड्राइव और 9000 किलोवाट (12000 हॉर्स पावर) के इलेक्ट्रिक इंजन हैं। यह इंजन 706 केएन  के अधिकतम संकर्षण के लिए सक्षम है, जो 150 में 1 की ढाल में 6000 टी ट्रेन का संचालन शुरू करने और चलाने में सक्षम है। 22.5 टी (टन) के एक्सल लोड के ट्विन बो-बो डिजाइन वाले इंजन (लोकोमोटिव) को 120 किमी प्रति घंटे की गति के साथ 25 टन तक उन्‍नत (अपग्रेड) किया जा सकता है। यह इंजन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए कोयला रेलगाड़ि

जम्मू-कश्मीर के लिए स्थायी निवास नियम नए युग की शुरुआत

चित्र
नयी दिल्ली - पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों और पीओके से विस्थापित हुए लोगों के वैध अधिकारों को बहाल कर दिया गया है। कई दशकों के भेदभाव को समाप्त कर दिया गया है और जो लोग इस कदम का विरोध कर रहे हैं, वे इस आरोप को सही साबित कर रहे हैं कि वे लोग पिछले 70 सालों से भेदभाव की राजनीति के सहारे फल-फूल रहे थे। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के स्थायी नियम की अधिसूचना को जम्मू और कश्मीर के लिए एक नए युग की शुरुआत बताते हुए कहा कि इतिहास हमारा समर्थन करेगा और यह साबित करेगा कि इस सुधार वाली योजना को समानता के सिद्धांत और एक स्वस्थ लोकतंत्र के मानदंडों के अनुरूप किया गया था। इतिहास की गंभीर भूलों को 70 वर्षों के बाद जम्मू और कश्मीर स्थायी निवास नियम में संशोधन के साथ सुधार दिया गया है। यह एक विसंगति थी जो ठीक होने का इंतजार कर रहा थी .  डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तीन पीढ़ियों के लोगों को न्याय और गरिमा के साथ जीने के अधिकार से वंचित रखा गया और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि यह मुक्ति हमारे जीवनकाल में ही मिल रही है, जो कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक वरदान सा

बाजार में उपलब्ध होने के लिए तैयार कंज्यूमर रोबोटिक्स ब्रांड

चित्र
नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए व्यवसाय और लोग जीवन जीने के सामान्य तरीकों में बदलाव कर रहे हैं और इसके मद्देनजर भारत के नंबर-1 कंज्यूमर रोबोटिक्स ब्रांड मिलैग्रो ने अपने रोबोटिक बैक मसाज व्हीमे 2020 के लॉन्च के साथ क्राउडफंडिंग में प्रवेश किया है। यह प्रोडक्ट कंपनी की वेबसाइट www.milagrowhumantech.com पर उपलब्ध है । 45 डिग्री से कम के कोण पर ग्रिप और गिरने से होने वाले नुकसान से बचने के लिए टिल्ट सेंसर तकनीक से लैस मिलाग्रो व्हीमे 2020 धीरे-धीरे मसाज करता है और उन लोगों के लिए अत्यधिक प्रभावी है जिन्हें पीठ दर्द की समस्या है। इस मसाजर की मूल रूप से कीमत 11,990 रुपए रखी गई थी। मिलैग्रो अब क्राउडफंडिंग का लाभ उठा रहा है, ताकि इसे 2,990 रुपये में बेचा जा सके। क्राउडफंडिंग 19 मई से शुरू होने वाले एक सप्ताह के लिए लोगों के लिए खुली रहेगी और 25 मई को ऑनलाइन ऑर्डर बंद हो जाएंगे। मिलैग्रो का लक्ष्य 15 दिनों में प्रोडक्ट डिलीवर करना है। रोलिंग मोशन के साथ संचालित व्हीमे दुनिया का पहला रोबोटिक मसाजर है जो तीन अलग-अलग सेटिंग्स के साथ आता है और यूजर उनमें से किसी एक का चुनाव क

मेदांता की कोविड मरीजों के लिए सुरक्षित एंड-टू-एंड सर्विसेज

चित्र
गुरुग्राम , कारोना (कोविड-19) महामारी के दौरान, विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा देने की निरंतरता में, मेदांता ¼https://www-medanta-org/½s ने अपने कड़े, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधारित संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल को सबसे अधिक सुनिश्चित करने के लिए प्रबलित किया। रोगी की सुरक्षा का स्तर मेदांता का कोविड़ सुरक्षित वातावरण पूरे अस्पताल परिसर में रोगियों की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करता है। डॉ नरेश त्रेहन, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मेदांता, ने कहा, “अस्पतालों में इस चुनौतीपूर्ण वातावरण के दौरान रोगियों के इलाज के लिए परिस्थितयां और भी अनुकूल एवं विकसित होनी चाहिएं ताकि कोई भी रोगी इलाज से वंचित न रहे। एक प्रतिबद्ध स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में, यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने रोगियों, परिचारकों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, सबसे अधिक सुरक्षित वातावरण में देखभाल की इस निरंतरता को सुनिश्चित करें। जबकि कारोना (कोविड-19) के दौरान होम केयर और टेली-मेडिसिन जैसी सेवाओं के भी सेन्टर शुरू हो गए हैं, अस्पतालों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं 24x7 उपलब्ध होनी चाहिए। मेदांता ने सु

एक्टीबूस्ट टेक्नोलॉजी और चार अलग-अलग वैरिएंट्स के साथ नई रेंज

चित्र
नयी दिल्ली : अग्रणी डायरेक्ट-सेलिंग ब्यूटी ब्रांड ऑरिफ्लेम ने अपनी तरह का पहला एंटीपर्सपिरेंट रेंज - एक्टिवल लॉन्च किया है। आज के समय में लोगों की जरूरतों के आधार पर प्रोग्रेसिव साइंस का उपयोग करते हुए इसे तैयार किया गया है और चिकित्सकीय रूप से एंटीपर्सपिरेंट्स की यह रेंज 48 घंटे तक ताजगी और सुरक्षा प्रदान करने के लिए सिद्ध है। एंटीपर्सपिरेंट्स की रेंज एक्टीबूस्ट टेक्नोलॉजी से संचालित है - जो एक मोशन-एक्टिवेटेड फ्रेगरेंस एनकेप्सुलेशन टेक्नोलॉजी है और यह इनोवेटिव माइक्रो फ्रेगरेंस कैप्सूल से बनी है। इसके तहत सुगंधित तेल के कोर शेल में तब्दील होते हैं और यह माइक्रो कैप्सुल गति से पैदा होने वाले घर्षण से खुलते हैं। जब आपको इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है, तो एंटीपर्सपिरेंट्स ताजगी बढ़ाते हैं। एक्टिवल एंटीपर्सपिरेंट्स 4 हाई-परफॉर्मंस वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं - एक्सट्रीम, इनविजिबल, कम्फर्ट और फेयरनेस। एक्टिवल कंफर्म डिओड्रंट को त्वचा की देखभाल करने वाली सामग्री से बनाया गया है और यह प्राकृतिक नमी से संतुलित है जो आपके अंडरआर्म क्षेत्र को पूरे दिन तरोताजा और आरामदायक बनाए रखता है। एक्टिवल इ

कोरोना महाभारत का सत्य

चित्र
विजय सिंह बिष्ट  आज कल कोरोना से भयभीत होकर तालाबंदी में दो माह से घर में बंद पड़े मात्र प्रमुख कार्यो में सभी संलग्न हैं बार बार हाथ धोना , किसी को फोन करना खाना बनाना और निंद्रा की गोद में चले जाना। धन्यवाद है टीवी सीरियल में रामायण और महाभारत अथवा अन्य पसंदीदा सीरियल दिखाने के लिए। कभी कभार समाचारों की ओर भी ध्यान जाता है तब ऐसा लगता है कि रामायण के पात्रों की तरह कई जगह असत्य को सत्य बनाने के लिए कैकेई और मंथरा की भूमिका में हमारी सरकारें भी काम करती हैं। इसका प्रतिफल श्री राम चन्द्र जी की तरह गरीब जनता को भी वनवासी बनकर कंटक मार्गो से लाचार, भूखा-प्यासा जीवन बिताना होगा।  जाके पांव पड़े न बिवाईं सो कस जाने पीर पराई। आज राज्य सरकारें जिस तरह से प्रवास से लौटने वाले श्रमिकों के साथ बर्ताव कर रही हैं उसके सत्य और असत्य का प्रतिफल सीमा पर खड़ी  वह बेताब भीड़ भोग रही हैं जो भूखी प्यासी,कई दिनों से पैदल चलकर पुलिस के चुंगल से छूटकर अपने गांव जाने की प्रतीक्षा कर रही है। कई राजनीतिक दल भेजने , खाने रहने और किराया देने की पहल कर रहे हैं लेकिन पक्ष और बिपक्ष घरेलू झगड़ों की तरह नकार देते ह

कवि समाज का दर्पण

चित्र
विजय सिंह बिष्ट कवि अमर है, काया मर जाती है। कविताओं की प्ररेणाएं, सीख बन जाती हैं। कवि के भावों ने, सदा संसार जगाया है। काव्यों की पुंजकला ने, वेदों को रचवाया है। कवि की ललकारों में, बहु झंकारें होती हैं। मुक्तक छंन्दों में उनके, मधुर लोरियां होती हैं। विरहिन की विरहा में, कैसे विरहाग्नि होती है। बिछुड़ जाये जब प्रिय अपना, तब निष्ठुर हृदय भी रोता है। कवि समाज का दर्पण, समाज उसकी छाया है। भावों से भरी भाव-भंगिमा, उसकी अमिट माया है। कवि की रचना की रसना, सदा सुधारस बरसाती है। श्रृद्धा भक्ति हो या नैतिकता। जीवन मधु बरसाती है। प्रकृति का सुंदर दर्शन, जब श्रृंगार बन जाता है। मुक्तकंठ से गाया व्यंगक  भी, मनमोहक बनकर आता है। कवि की रचनाएं अमर, जीवन दर्शन बन जाती हैं कवि अदृश्य हो जाता है, काव्य रचनाएं रह जाती हैं।