जिला प्रशासन ने एक्शन नहीं लिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा


० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - दिल्ली आवासीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त अजय मिश्रा के मार्फत उत्तराखंड के राज्यपाल व महिला आयोग ओ मार्फत को ज्ञापन दिया जिसमें है हेलग चमोली गढ़वाल में महिला से सीआईएसफ ने महिला घसियारी से बदसलूकी की व उनको गिरफ्तार कर बच्चों के साथ थाने में बैठा है रखा ज्ञापन में 11 सूत्री मांगे हैं और महिलाओं के आंदोलन के साथ एकजुटता परगट की अगर सरकार ने दोषी अधिकारियों को और जिला प्रशासन एक्शन ने नहीं दिया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा

 ज्ञापन अन्य बातों के अलावा उत्तराखंड में कड़ा भू कानून लागू किया जाए लागू किया जाए जल जंगल और जमीन पर कॉर्पोरेट का दखल खत्म किया जाए पीड़ित महिलाओं के परिवार व उनको सुरक्षा दी जाए दिल्ली के आ चिन्हित आंदोलनकारी कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में अनिल पंत मनमोहन शाह प्रेम्मा सिंह धोनी रविंद्र चौहान पदम पदम सिंह बिष्ट मोहन जोशी शामिल थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस