उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि

० योगेश भट्ट ० 
देहरादून -देहरादून शहीद स्मारक पहुंच कर उत्तराखण्ड राज्य गठन आन्दोलन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए  वहां राज्य आन्दोलनकारियो के साथ साथ शहीदों के परिजन व मुजफ्फरनगर काण्ड में उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों की पैरवी कर रहे वकीलों से भेंट हुई एडवोकेट चौहान ने अवगत कराया कि इस केस में अभी मात्र एक दोषी को ही सजा हुई है । केस की इन्वेस्टीगेशन सी.बि.आई . कर‌ रही है। ज्यादातर केस ट्रायल की स्थिती में ही हैं ।

इस सभा में देहरादून के विभिन्न सामाजिक संगठन एवं विभिन्न महिला मोर्चे शामिल हुए ,सभी ने मिलकर देहरादून बन्द का आह्वान किया और विशाल जुलूस निकाल अंकिता भन्डारी के लिए उत्तराखण्ड सरकार से शीघ्र न्याय की मांग की और दोषियों को फांसी की सजा देने हेतु व इस जघन्य अपराधिक घटना पर अपना रोष प्रकट किया ।जनमानस में अंकिता भन्डारी जघन्य हत्याकांड को लेकर अत्यन्त रोष है।गढ़वाल हितैषिणी सभा मांग करती है कि सरकार को चाहिए इस घटना की निष्पक्ष जांच किसी सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में की जाय ताकी दोषियों को उचित दण्ड मिल सके ।इस केस में कोताही बरतने वाले दोषी राजस्व पुलिस / पुलिस अधिकारियों को भी चार्ज शीट की जानी चाहिए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस