सारलोहा 'मेड इन इंडिया' ग्रीन स्टील का पहला आपूर्तिकर्ता बना

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नयी दिल्ली : कल्याणी ग्रुप की कंपनी, सारलोहा एडवांस्ड मटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड (सारलोहा) ने "कल्याणी फेरेस्टा" ब्रांड के तहत भारत में अपनी तरह का पहला ग्रीन स्टील लॉन्च किया।  इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस अवसर पर उपस्थित थे। अब सारलोहा 'मेड इन इंडिया' ग्रीन स्टील का पहला आपूर्तिकर्ता बना है। यह महत्वपूर्ण पड़ाव सारलोहा को 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को 2005 के स्तर से 45% कम करने, और 2070 तक नेट शून्य उत्सर्जन देश बनने की भारत सरकार की प्रतिबद्धताओं में योगदान देने में सक्षम बनाएगा।

कल्याणी फेरेस्टा स्टील उत्पादों का निर्माण इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस में 100% नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से निर्मित बिजली और ज़ीरो जीएचजी फुटप्रिंट के साथ 70% से अधिक रीसाइकल्ड स्क्रैप सामग्री का उपयोग करके किया जाता है। कल्याणी फेरेस्टा प्लस में प्रति टन क्रूड स्टील का जीएचजी उत्सर्जन ज़ीरो होता है जबकि कल्याणी फेरेस्टा में क्रूड स्टील के <0.19 tCO2e प्रति एमटी इतना बहुत कम जीएचजी उत्सर्जन होता है। कल्याणी फेरेस्टा और कल्याणी फेरेस्टा प्लस स्टील उत्पाद खरीदने वाले ग्राहकों को ग्रीन स्टील सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसे डीएनवी बिजनेस एश्योरेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सारलोहा द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया है, इसका उपयोग वे अपने स्कोप 3 उत्सर्जन में कमी का दावा करने के लिए कर सकते हैं।

 सिंधिया ने कहा, “आज भारत के इस्पात क्षेत्र में नया स्वर्णिम दिन आया है, भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल करते हुए हरित इस्पात का विनिर्माण शुरू किया है। कल्याणी फेरेस्टा स्पेशलिटी स्टील प्लांट करीबन शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ, पर्यावरण के अनुकूल तरीके से स्टील बनाने की दिशा में नया मार्ग खोलेगा। राष्ट्र के विकास में इस्पात क्षेत्र एक बुनियादी ताकत है। कार्बन उत्सर्जन करने वाले, उत्सर्जन कम करना जहां बहुत ही कठिन है ऐसे क्षेत्र के रूप में इस्पात क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही पहचान को कम कार्बन उत्सर्जन के साथ हरित स्टील विनिर्माण करने वाले क्षेत्र के रूप में बदलने में यह पहल मदद करेगी। 2070 तक नेट ज़ीरो के माननीय प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी जी के विज़न को साकार करने में भी इसका बड़ा योगदान रहेगा।

इस क्रन्तिकारी पहल के लिए व्यवसाय क्षेत्र में यह मार्गदर्शक साबित होगा।" लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए, भारत फोर्ज के उप प्रबंध निदेशक अमित कल्याणी ने कहा, ''हम सतत विकास के युग में कदम रख रहे हैं। कल्याणी समूह में, हम अपने कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और कल्याणी फेरेस्टा कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के व्यापक दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रीन स्टील विश्व अर्थव्यवस्था का भविष्य है और भारत की विशाल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को देखते हुए हम आगे बढ़कर इसका नेतृत्व कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस