मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी कॉलोनी सहित 300 बी बॉक्स का वितरण

० आशा पटेल ० 
जयपुर . PMEGP योजना के अन्तर्गत 3083 लाभार्थियों को लगभग 300 करोड़ रू के ऋण स्वीकृति के परिपेक्ष्य में 100.63 करोड़ रू मार्जिन मनी सब्सिडी तथा 300 मधुमक्खी-बॉक्स के संवितरण से 25,000 से भी अधिक नये रोजगार सृजित होंगे.खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने राजस्थान के करौली से सांसद मनोज राजोरिया की उपस्थिति करौली जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र , हिंडोन सिटी मे आयोजित एक कार्यक्रम में मधुमक्खी पालको को मधुमक्खी कॉलोनी सहित 300 बी बॉक्स का संवितरण किया तथा पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 296.19 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत कर देशभर के 3083 लाभार्थियों को 100.63 करोड़ रूपये मार्जिन मनी सब्सिडी वितरित किया, जिससे लगभग 25,000 के लगभग नये रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ अर्थात PMEGP- भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके क्रियान्वयन हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होने बताया कि PMEGP योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 8 लाख से अधिक प्रोजेक्ट स्वीकृत किए जा चुके हैं जिसके तहत लगभग 21000 करोड़ रूपये से भी अधिक की ‘मार्जिन मनी सब्सिडी’ वितरित कर लगभग 68 लाख से ज़्यादा लोगों को देश भर में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

उन्होने कहा कि"नौकरी मांगने वाले के बजाय नौकरी देने वाले बनें", को पूरा करने के लिए हमारा प्रयास रहा है कि खादी और ग्रामोद्योग द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारोंमुखी योजनाओं का लाभ देश के सभी क्षेत्रों तक पहुंचे और देश के युवा अधिक से अधिक इकाइयां स्थापित करें ।  मनोज कुमार ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश में "स्वीट-क्रांति" के लिए किये गये आह्वान के पश्चात, रोजगार के नए अवसरों के सृजन मधुमक्खी पालकों की आय में बढ़ोतरी तथा किसानों की फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी के उद्देश्य से KVIC द्वारा 'हनी मिशन' लॉन्च किया गया, जिसके अन्तर्गत 17,570 मधुमक्खी पलकों को प्रशिक्षण प्रदान कर मधुमक्खी कालोनी के साथ-साथ, 1.75 लाख “मधु-मक्खी बॉक्स का वितरण किया जा चुका है। 

इसी तरह कुम्हारी कार्य से जुड़े लोगों को उनके कौशल विकास एवं उत्पाद की गुणवत्ता और आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के अन्तर्गत, 24,410 कुम्हारों को विद्युत चालित चाक़ों का वितरण और 1560 अगरबत्ती आर्टीजन को अगरबत्ती निर्माण के लिए मशीनें वितरित की गई हैं । अध्यक्ष जी ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योगी गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन का स्वप्न हमारे पूज्य बापू ने देखा और आज उस सपने को साकार करने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं।

उन्होने 2014 के बाद से खादी क्षेत्र के उन्नयन और विकास पर बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प ने इस क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है। उनके लागातार प्रयासों और अथक परिश्रम से खादी-ग्रामोद्योग नई ऊँचाइयों को छू रहा है इसके परिणाम स्वरूप पिछले वित्त वर्ष में खादी ग्रामोद्योग की बिक्री का आँकड़ा 1,15,000 करोड़ को पार कर गया जो आज़ादी के बाद पहली बार हुआ ।उन्होने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा की खादी की बिक्री में सुधार के साथ-साथ खादी आर्टिज़न की आर्थिक स्थिति में सुधार के समर्पित विजन को KVIC ने पूरा करने का एक निर्णय लेते हुए खादी क्षेत्र में काम करने वाले हमारे सभी 

आर्टिज़न के वेतन में करीब एक साथ 35% बढ़ोतरी का निर्णय हाल ही में किया है जो कि अपने आप में ऐतिहासिक कदम है। 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद हमारे सभी आर्टिजन के वेतन में क़रीब क़रीब 150% का इजाफ़ा KVIC द्वारा किया गया है .पिछले कुछ वर्षों में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार की उपलब्धियां:• खादी- ग्रामोद्योग का टर्नओवर बढ़ा एवं कई नए कीर्तिमान स्थापित किए गये ।
• खादी-ग्रामोद्योग का उत्पादन लगभग 84,290 करोड़ एवं बिक्री लगभग 1,15,415 करोड़ रही, जिसके माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिला है ।

• KVIC के कनाट प्लेस, नई दिल्ली स्थित प्रमुख शोरूम में 2 अक्टूबर 2022 को, गाँधी जयंती पर एक दिन की बिक्री रु. 1.34 करोड़ रही, जो कि एक रिकॉर्ड है ।• इसी प्रकार खादी पवेलियन IITF, 2022 में 12.6 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री हुई ।• KVIC द्वारा प्रयागराज में आयोजित माघ मेले के दौरान इस वर्ष 53% की उछाल के साथ 5.83 करोड़ की बिक्री का नया कीर्तिमान बनाया है।• मुंबई में इसी वित्त वर्ष में आयोजित “खादी फेस्ट” ने भी 3 करोड़ की बिक्री का नया कीर्तिमान बनाया है।इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योगी लाभार्थियों सहित खादी और ग्रामोद्योग आयोग के वरिष्ठ अधिकारी , राज्य खादी-ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केन्द्र एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन